JEE Main Result 2024 : आज यानि 12 फरवरी 2024 को जेईई मेन का रिजल्ट जारी होने वाला है। जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा में शामिल हुए 11 लाख से ज्यादा छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें जेईई मेन परीक्षा के लिए 12 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। वहीं, फिलहाल जेईई मेन स्कोर कार्ड ही जारी किया जाएगा। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा अप्रैल में 12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म हो जाने के बाद होगी।
किस समय जारी होगा रिजल्ट ?
फिलहाल एनटीए ने जेईई मेन रिजल्ट की केवल तारीख की ही घोषणा की है। वहीं इसके समय के बारे में विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में जारी हुए रिजल्ट के समय को देखा जाए तो, उसके हिसाब से जेईई मेन रिजल्ट शाम तक ही घोषित होने की उम्मीद लगाई जा रही है। जेईई मेन परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें।
साल 2024 में क्या रहेगी JEE Mains मार्किंग स्कीम ?
जेईई मेन रिजल्ट 2024 चेक करने से पहले उसकी मार्किंग स्कीम समझना बहुत जरूरी है। इस बात का भी ध्यान रखें कि रिजल्ट को रीचेक करवाने का मौका नहीं दिया जाएगा।
1. जेईई मेन परीक्षा में सही जवाब के लिए 4 अंक दिए जाएंगे।
2- किसी गलत ऑप्शन पर टिक करने के बदले में 1 अंक काटा जाएगा।
3- अगर किसी सवाल का जवाब नहीं दिया है, या उसे मार्क्ड फॉर रिव्यू में रखा है तो कोई भी अंक नहीं दिया जाएगा।
4- अगर किसी सवाल के एक से ज्यादा सही जवाब होंगे तो 4 अंक सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को दिए जाएंगे, जिन्होंने किसी भी 1 सही जवाब पर टिक किया हो।
5- अगर सभी ऑप्शन में सही जवाब होगा तो, सवाल को अटेंप्ट करने वाले उम्मीदवार को 4 अंक दिए जाएंगे।
नीट यूजी 2024 का रजिस्ट्रेशन शुरू,जानिए आवेदन शुल्क और आखिरी तारीख
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।