UP Board 10th Result 2022- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। ठीक 2:00 बजे परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया गया है।
10वीं की परीक्षा में 27,81,654 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। हाई स्कूल की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। परीक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 85.25 रहा है, जबकि 91.69% लड़कियां पास हुई हैं। कानपुर के प्रिंस पटेल ने दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है। जबकि मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर रही दूसरे स्थान पर।
देखे टॉपर की पूरी लिस्ट
GREAT NEWS FOR KANPUR.
Students of Kanpur Division have performed extremely well in UP Board High school exams-22.
They bagged 1st,2nd,3rd,4th,5th,8th & 9th ranks(7 ranks in top 10)in whole of UP.#UPBoard pic.twitter.com/1ZihIaxgX5— ankur tripathi (@Ankurtripathie) June 18, 2022
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट –
1. परीक्षार्थियों को अपना परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresult.nic.in पर जाना होगा।
2. वेबसाइट पर हाई स्कूल का परिणाम देखने के लिए ‘यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022’ सेलेक्ट करें
3. रिजल्ट को सेलेक्ट करने के बाद छात्रों को अपना रोल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
4. सबमिट का बटन क्लिक करते ही स्क्रीन पर परीक्षा परिणाम नजर आएगा।
Agnipath Recruitment: इस तारीख से शुरु होगी भर्ती, सोमवार को जारी होगा नोटिफिकेशन