Richest Tenant : जब आपको यह पता चलता है कि भारत के सबसे अमीर अडानी और अंबानी से अमीर उनका किरायेदार है। तो आपको हैरानी होना स्वाभाविक है। सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी गिनती दुनियां के चुनिंदा अरबपतियों में होती है। हालांकि सामान्य तौर पर यह जानकारी हैरान करने वाली ही है कि उनका किरायेदार उनसे भी ज्यादा मालदार है। अंबानी का यह किरायेदार हर महीने करोड़ों रुपये किराये के रूप में उनको देता है। तो चलिए आप को बता देता हूं कि इस किरायेदार का नाम है बर्नार्ड अरनॉल्ट है और यह दौलत के मामले में मुकेश अंबानी से काफी आगे है। आपको बता दें इस शख्स का लग्जरी ब्रांड्स पर एक छत्र राज है और दुनियां के पांच सबसे अमीर लोगों में इसका नाम आता है।
बर्नार्ड दुनियां के पांचवें सबसे अमीर
दुनियांभर के अरबतियों की सूची में इस सख्स बर्नार्ड का स्थान अडानी-अंबानी से कहीं ऊपर है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार बर्नार्ड अरनॉल्ट और उनकी फैमिली की कुल नेटवर्थ 176 अरब डॉलर की है और वह दुनियां के पांचवें नंबर के अरबपति हैं। इनकी अपेक्षा मुकेश अंबानी के पास 90.6 अरब डॉलर की संपत्ित है और वह दुनियां के अरबपतियों की लिस्ट में 17वें नंबर पर आते हैं। यानी बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास मुकेश अंबानी से 86 अरब डॉलर ज्यादा की संपत्ित है। भारत के दूसरे अरबपति गौतम अडानी की संपत्ित 78.7 बिलियन डॉलर की है। यानी अंबानी-अडानी दोनों करीब 169 अरब डॉलर की संपत्ित के मालिक हंै। लेकिन अरनॉल्ट के पास इन दोनों की संपत्ित से भी ज्यादा पैसा है।
बिजनेस में दुनियाभर के कई आइकॉनिक ब्रांड शामिल
आपको बतादें कि बर्नार्ड के बिजनेस में दुनियाभर के कई आइकॉनिक ब्रांड शामिल हैं। एलवीएमएच मोएत हेनेसी लुई वुइटन के सीईओ और चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट का बिजनेस लग्जरी गुड्स बेस्ड आइटम वाला है। इनकी कंपनी एलवीएमएच एक दिग्गज फ्रांसीसी कंपनी है, जो बेहद महंगे और लग्जरी सामान तैयार करती है। जैसे कि लुई वुइटन के बैग, टिफनी के गहने, डायर के कपड़े और बुल्गारी की घड़ियां आदि। ये सब बेहद फेमस और महंगे ब्रांड हैं।
जियो वर्ल्ड प्लाजा में है बर्नार्ड का शोरूम
आपको बता दें इन दुनियां के महंगे ब्रांडों के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट सीधे तौर पर तो मुकेश अंबानी के किरायेदार नहीं हैं। अब आप यह पूछ सकते हैं कि फिर अंबानी के किरायेदार अरनॉल्ट कैसे हो गए? दरअसल, मुकेश अंबानी की तरफ से तैयार कराये गए शानदार शॉपिंग मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा में बर्नार्ड अरनॉल्ट के ब्रांड के शोरूम हैं। जियो वर्ल्ड प्लाजा मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक बांद्रा कुर्ली कॉम्पलेक्स बीकेसी में है। इस मॉल में दुनियां के सबसे महंगे और अच्छे सामान की बिक्री करने वाले कई लग्जरी शोरूम हैं।
हर महीने करोड़ों रुपये का करते हैं भुगतान
दुनियाभर में फेमस ब्रांड बैलेनसियागा का पहला शोरूम भी जियो वर्ल्ड प्लाजा में ही खुला हुआ है। बैलेनसियागा की तरफ से भी जियो वर्ल्ड प्लाजा को हर महीने करीब 40 लाख रुपये का किराया दिया जाता है। मॉल के अंदर लुई वुइटन का बड़ा शोरूम है और वह बर्नार्ड अरनॉल्ट की सबसे फेमस कंपनी है। अरनॉल्ट की और भी कई कंपनियों के शोरूम माल के अंदर हैं और वह इसके लिए हर महीने करोड़ों रुपये का भुगतान करते हैं। आपको बता दें यह मॉल देश में लग्जरी आइटम खरीदने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक बन गया है।
यूपी के बिजली बकायेदारों को नए साल में बंपर छूट, योगी ने दिया तोहफा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।