Bollywood : जब महेश भट्ट भूले अपने घर का रास्ता, अरबाज़ ने सुनाया पूरा किस्सा!

IMG 20230311 154034
When Mahesh Bhatt got drunk at Salman's house
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:07 AM
bookmark
कुछ समय पहले Arbaz Khan के एक शो में पहुंचे Bollywood के फ़िल्म निर्देशक महेश भट्ट ने एक अजीबोगरीब खुलासा किया हालांकि इसे सुनने के बाद अरबाज़ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाये। दरअसल हुआ यूँ कि महेश भट्ट अपनी लाइफ के कई सारे किस्से अरबाज़ खान के साथ शेयर कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वे अपने पुराने समय में शराब में डूबे रहते थे। इस कारण से उन्हें पूजा भट्ट की मां यानि महेश भट्ट की वाइफ बालकनी में बंद कर देती थीं।

Bollywood

उन्होंने आगे बताया कि ऐसे ही एक बार जब वे Bollywood अभिनेता सलमान के घर मिलने आये हुए थे तब उन्होंने काफी शराब पी ली थी। ऐसे में उनका अकेले घर जाना सुरक्षित नहीं था तब सलमान और उनके पिता ने महेश भट्ट को घर भेजने के लिए कैब बुलाने के बारे में सोचा और महेश भट्ट से उनके घर का सही एड्रेस पूछा। लेकिन वे इतने ज्यादा नशे में थे कि उन्हें अपने घर का पता ही याद नहीं आ रहा था। उनकी ऐसी हालत देख कर हालांकि सलमान और उनके घरवालों को थोड़ा बुरा तो लग रहा था लेकिन उन्हें हंसी भी आ रहीं थी जिसे वे कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे।

बेटी के कारण बदल ली लाइफस्टाइल

Bollywood निर्देशक महेश भट्ट ने अरबाज़ खान के शो The Invincibles में बताया कि जब उनकी बेटी शाहीन पैदा हुई और वे उससे मिलने के लिए हॉस्पिटल में पहुंचे तब उन्होंने देखा कि अपनी बेटी को गोद में उठाते समय शाहीन ने उनके चेहरे को अपने से दूर करने की कोशिश की। महेश भट्ट को महसूस हुआ कि उनकी बेटी को शायद शराब की महक आ रही है और इस वजह से वो उनसे दूर जाना चाहती है। तब महेश भट्ट ने शराब से दूरी बनाने का निर्णय लिया।

Naresh Babu : 60 साल की उम्र में इस अभिनेता रचाई चौथी शादी

अगली खबर पढ़ें

Naresh Babu : 60 साल की उम्र में इस अभिनेता रचाई चौथी शादी

28 5
Mahesh Babu
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Mar 2023 02:43 AM
bookmark

Naresh Babu : जाने माने अभिनेता तथा तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू के बड़े भाई नरेश बाबू ने अभिनेत्री पवित्रा लोकेश से शादी रचाई है। आपको बता दें कि नरेश बाबू की उम्र 60 साल है।

कौन है वर-वधु?

नरेश बाबू ने पवित्रा लोकेश के साथ सात फेरे लिए है। पवित्रा लोकेश मशहूर अभिनेता मैसूर लोकेश की बेटी है, वहीं नरेश बाबू दिग्गज अभिनेत्री और निर्देशक विजया निर्मला के बेटे तथा अभिनेता महेश बाबू के बड़े भाई है।

क्यों चर्चा में है यह शादी

दरअसल इससे पहले नरेश की तीन शादियां हो चुकी है,पवित्रा लोकेश के साथ यह उनकी चौथी शादी है। इससे पहले नरेश ने रेखा सुप्रिया (तेलुगु कवि व गीतकार देवुलापल्ली शास्त्री की पोती), राम्या रघुपति तथा वरिष्ठ नृत्य गुरू श्रीनू की पुत्री से शादी की थी। राम्या रघुपति के साथ नरेश का तलाक का केस कोर्ट में लंबित है, वहीं पवित्रा की भी यह तीसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने कन्नड स्टार सुचेद्र प्रसाद और एक सोफ्टवेयर इन्जीनियर के साथ भी शादी की थी जो ज्यादा समय तक नहीं चल पाई।

बहरहाल अब यह देखना बाकी है की यह एक पब्लिसिटी स्टंट है या फिर सचमुच में यह दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं।

OYO Founder’s Father Died: 20वीं मंजिल से गिरकर OYO संस्थापक के पिता की मौत

Agneepath scheme: खुशखबरी, अग्निपथ योजना में मिलेगी आयु छूट, 10 प्रतिशत आरक्षण भी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Pop Kaun Trailer Out : सतीश कौशिक को याद करते हुए रिलीज़ किया कॉमेडी शो का ट्रेलर

IMG 20230310 161131
New comedy show trailer is out.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:22 PM
bookmark
बीते आठ मार्च को इस दुनिया को अलविदा कह चुके एक्टर एवं डायरेक्टर सतीश कौशिक को याद करते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने कॉमेडी शो Pop Kaun का ट्रेलर (Pop Kaun Trailer Out) रिलीज़ किया है। आप यह भी समझ सकते हैं कि इस ट्रेलर के जरिये महान कॉमेडी एक्टर सतीश कौशिक जो स्वयं भी इस कॉमेडी शो का हिस्सा हैं, को श्रद्धांजलि दी गयी है।

Pop Kaun Trailer Out

2 मिनट 17 सेकंड लम्बे इस ट्रेलर में आप कॉमेडी से भरपूर संवाद सुन सकते हैं और जबरदस्त पंच लाइन्स के जरिये अपना एंटरटेनमेंट कर सकते हैं।हंसी से लोटपोट कर देने वाला यह वीडियो (Pop Kaun Trailer Out) आपको इस कॉमेडी शो के लिए अभी से ही एक्साइट कर सकता है।

मँझे हुए कलाकार हैं शामिल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मँझे हुए कॉमेडी कलाकार जिस भी शो या पिक्चर का हिस्सा बनते हैं उसे वे यादगार बना देते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है इस नये कॉमेडी शो Pop Kaun के ट्रेलर में भी।कुणाल खेमू, सौरभ शुक्ला, राजपाल यादव, नूपुर सेनन, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और सतीश कौशिक जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। जिन्होंने अपनी परफेक्ट टाइमिंग और कॉमेडी से भरे डायलॉग से सभी को गुदगुदाया है। ट्रेलर में कुणाल खेमू के बचपन का किरदार निभा रहा एक बच्चा कहता है कि मैंने पिता की जगह दोस्त पर निबंध याद किया है तो अन्य बच्चा कहता है कि वह बस दोस्त की जगह बाप शब्द लगा दे। उसके बाद कुणाल खेमू के किरदार वाला बच्चा अपने टीचर से कहता है कि, " जीवन में मेरे बहुत सारे बाप हैं। " वहीं एक अन्य डायलॉग में सौरभ शुक्ला कहते हैं कि, " पांच मिनट के लिए दाएं-बाएं देखो, इसका बाप बदल जावे है।"  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

17 मार्च को होगी रिलीज़

डायरेक्टर फरहाद समाजी के द्वारा बनाये गए इस शो के सभी एपिसोड को एक साथ ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 मार्च को जारी कर दिया जाएगा।

Bollywood : राजामौली को ‘मार्वल’ के निर्देशन का मौका मिला तो बड़ी पार्टी देंगे : राम चरण