Bollywood : जब महेश भट्ट भूले अपने घर का रास्ता, अरबाज़ ने सुनाया पूरा किस्सा!




Naresh Babu : जाने माने अभिनेता तथा तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू के बड़े भाई नरेश बाबू ने अभिनेत्री पवित्रा लोकेश से शादी रचाई है। आपको बता दें कि नरेश बाबू की उम्र 60 साल है।
नरेश बाबू ने पवित्रा लोकेश के साथ सात फेरे लिए है। पवित्रा लोकेश मशहूर अभिनेता मैसूर लोकेश की बेटी है, वहीं नरेश बाबू दिग्गज अभिनेत्री और निर्देशक विजया निर्मला के बेटे तथा अभिनेता महेश बाबू के बड़े भाई है।
दरअसल इससे पहले नरेश की तीन शादियां हो चुकी है,पवित्रा लोकेश के साथ यह उनकी चौथी शादी है। इससे पहले नरेश ने रेखा सुप्रिया (तेलुगु कवि व गीतकार देवुलापल्ली शास्त्री की पोती), राम्या रघुपति तथा वरिष्ठ नृत्य गुरू श्रीनू की पुत्री से शादी की थी। राम्या रघुपति के साथ नरेश का तलाक का केस कोर्ट में लंबित है, वहीं पवित्रा की भी यह तीसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने कन्नड स्टार सुचेद्र प्रसाद और एक सोफ्टवेयर इन्जीनियर के साथ भी शादी की थी जो ज्यादा समय तक नहीं चल पाई।
बहरहाल अब यह देखना बाकी है की यह एक पब्लिसिटी स्टंट है या फिर सचमुच में यह दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं।
Naresh Babu : जाने माने अभिनेता तथा तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू के बड़े भाई नरेश बाबू ने अभिनेत्री पवित्रा लोकेश से शादी रचाई है। आपको बता दें कि नरेश बाबू की उम्र 60 साल है।
नरेश बाबू ने पवित्रा लोकेश के साथ सात फेरे लिए है। पवित्रा लोकेश मशहूर अभिनेता मैसूर लोकेश की बेटी है, वहीं नरेश बाबू दिग्गज अभिनेत्री और निर्देशक विजया निर्मला के बेटे तथा अभिनेता महेश बाबू के बड़े भाई है।
दरअसल इससे पहले नरेश की तीन शादियां हो चुकी है,पवित्रा लोकेश के साथ यह उनकी चौथी शादी है। इससे पहले नरेश ने रेखा सुप्रिया (तेलुगु कवि व गीतकार देवुलापल्ली शास्त्री की पोती), राम्या रघुपति तथा वरिष्ठ नृत्य गुरू श्रीनू की पुत्री से शादी की थी। राम्या रघुपति के साथ नरेश का तलाक का केस कोर्ट में लंबित है, वहीं पवित्रा की भी यह तीसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने कन्नड स्टार सुचेद्र प्रसाद और एक सोफ्टवेयर इन्जीनियर के साथ भी शादी की थी जो ज्यादा समय तक नहीं चल पाई।
बहरहाल अब यह देखना बाकी है की यह एक पब्लिसिटी स्टंट है या फिर सचमुच में यह दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं।
