Monday, 6 May 2024

Agneepath scheme: खुशखबरी, अग्निपथ योजना में मिलेगी आयु छूट, 10 प्रतिशत आरक्षण भी

Agneepath scheme / नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी महत्वाकांक्षी ‘अग्निपथ’ योजना को बढ़ावा देने के लिए सीमा सुरक्षा…

Agneepath scheme: खुशखबरी, अग्निपथ योजना में मिलेगी आयु छूट, 10 प्रतिशत आरक्षण भी

Agneepath scheme / नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी महत्वाकांक्षी ‘अग्निपथ’ योजना को बढ़ावा देने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) में रिक्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट के साथ ही 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है।

Agneepath scheme

सीमा सुरक्षा बल, जनरल ड्यूटी कैडर (अराजपत्रित) भर्ती नियम, 2015 में संशोधन के बाद यह घोषणा एक अधिसूचना के जरिये की गई और यह नौ मार्च से प्रभावी होगी।

अधिसूचना में कहा गया है कि दस प्रतिशत रिक्तियां पूर्व-अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी।

मंत्रालय ने कहा कि हालांकि पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच साल तक की छूट होगी, अन्य बैच के उम्मीदवारों के वास्ते यह सीमा तीन साल तक की छूट होगी।

अग्निपथ योजना भर्ती प्रक्रिया की खास बातें

युवा की उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

भर्ती के लिए आर्मी के पुराने तरीके का ही पालन किया जाएगा। शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ लिखित परीक्षा ली जाएगी।

ट्रेनिंग पीरियड (6 माह) समेत कुल 4 वर्षों के लिए स्शस्त्र सेवा बल में फुल टाइम सेवा करने का मौका मिलेगा।

पुरुष और महिला दोनों अग्निपथ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सेना के तीनों अंगों के लिए अग्निपथ योजना से की जाएगी भर्ती।

अग्निपथ स्कीम : कितनी होगी वार्षिक आय?

अग्निवीरों को तीन सेवाओं में जोखिम और कठिनाई भत्ते के साथ एक आकर्षक कस्टमाइज्ड मासिक पैकेज दिया जाएगा। चार साल की सेवा अवधि पूरी होने पर, अग्निवीरों को एकमुश्त ‘सेवा निधि’ पैकेज का भुगतान किया जाएगा। सेवा निधि राशि आयकर से मुक्त होगी।

वहीं अग्निपथ स्कीम सैलरी (agneepath scheme salary) की बात करें, तो अग्निपथ स्कीम के तहत पहले साल युवाओं को 30 हजार रूपए प्रति माह मिलेंगे, जिसमें से लगभग 9000 रूपए उनकी मासिक आय से काट ली जाएगी और उसे उनके बचत खाते में जमा किया जाएगा। इसके बाद उतना ही हिस्सा सेना भी उनकी सेविंग में मिलाएगी। प्रत्येक साल सैलरी बढ़ने के साथ-साथ बचत खाते में जमा की जाने वाली रकम भी बढ़ेगी। साथ ही 4 साल बाद जब ये युवा सेना को छोड़ेंगे, तब उन्हें लगभग 11,70,000 सेवा निधि के रूप में दिए जाएँगे। अग्निवीरों का वेतन पैकेज पहले और अंतिम वर्ष कुछ इस प्रकार का होगा-

अग्निपथ स्कीम सैलरी (agneepath scheme salary) :

प्रथम वर्ष का पैकेज 4.76 लाख रुपये
अंतिम वर्ष का पैकेज 6.92 लाख रुपये
इसके अलावा सेना की तरफ से ऐसे युवाओं एक विशेष सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिसकी वजह से उन्हें विभिन्न पदों पर नौकरी पाने में सहायता मिलेगी। विभिन्न राज्यों ने अग्निवीरों को सेवाओं में प्राथमिकता देने की बात भी कही है। खास बात ये है कि इन सब के अलावा अग्निवीरों का 48 लाख रुपए का गैर-अंशदाई जीवन बीमा भी किया जाता है।

Noida News : कलियुगी पति ने पत्नी पर किया जुल्म, Video हुआ वायरल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post