Success Story :बिरयानी के शहर में फैलाया खिचड़ी का कारोबार, 50 करोड़ की खड़ी कर दी कंपनी

Picsart 23 11 25 12 11 01 066
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:20 AM
bookmark
जिंदगी में एक सटीक गणित और तर्क के आधार पर रिस्क लेना और उस उम्मीद पर खरे उतरना, शायद हर किसी के बस की बात नहीं होती लेकिन दृढ निश्चय, सकारात्मकता और जूनून अक्सर एक शख्स को इस मुकाम तक जरूर ले जाते हैं, कुछ ऐसी ही कहानी (Success Story) है खिचड़ी एक्सप्रेस शुरू करने वाली एक बिजनेसवूमेन आभा सिंघल की।

Success Story

आप यह जानकर हैरान रह जायेंगे कि एक धनी परिवार और आलिशान सुविधाओं वाले घर से आने वाली आभा सिंघल इस खिचड़ी एक्सप्रेस की शुरुआत से पहले अपने जीवन में ख़ुश नहीं थीं। वे बताती हैं कि सबकुछ होने के बाद भी उनके मन में यह बात बार बार आती थी कि लाइफ में रिस्क लेना है और अपने दम पर कुछ अलग करके दिखाना है। यही से शुरुआत हुई एक बेहद अलग बिजनेस आईडिया की जो आज 50 करोड़ वैल्यू की एक कंपनी बन चुकी है।  

बिरयानी के शहर में खिचड़ी से बनाया नाता

इस बिज़नेस की शुरुआत के लिए जिस ख़ास शहर को आभा सिंघल ने चुना वो भी अपने आप में काफी चौंकाने वाली बात है। हैदराबाद जैसे बिरयानी पसंद शहर में खिचड़ी को एक ब्रांड बनाना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने 2019 में खिचड़ी बेचने का पहला आउटलेट हैदराबाद में खोला था।

Success Story

ये आउटलेट swiggy और zomato जैसी बड़ी फ़ूड डिलीवरी कम्पनियों से कांटेक्ट रखते थे और लोगों को घर पर खिचड़ी प्रोवाइड करते थे। छोटे आउटलेट्स से शुरू हुई ये खिचड़ी की कहानी आज बड़े बड़े रेस्टोरेंट में बदल चुकी है जहाँ पर लोग बैठ कर आराम से एन्जॉय करते हुए इस ख़ास भोजन को खाते हैं।  

30 से ज्यादा प्रकार की खिचड़ी

आभा सिंघल ने बताया कि ज़ब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने क्लाउड किचन का पहला ऐड डाला और खिचड़ी एक्सप्रेस की शुरूआत की तब उनके घर से पापा और दादी का कॉल आया जिन्होंने सवाल किया कि, "तुम खिचड़ी बेच रही हो?" इस पर आभा ने हाँ में जवाब दिया। लेकिन उनकी दादी ने कहा कि खिचड़ी तो सिर्फ एक ही प्रकार की होती है उससे तुम्हारा बिजनेस कैसे चलेगा? आभा ने कहा कि, उन्होंने अब तक अपने मेन्यू में 30 तरह की खिचड़ी की वैरायटी शामिल कर ली है।  

3 लाख से 50 करोड़ तक का सफर...

आभा ने बताया कि ज़ब उन्होंने खिचड़ी एक्सप्रेस की शुरूआत की तब उन्होंने अपने दोस्त महेन्द्र के किचन आउटलेट में ही पीछे खाली पड़ी जगह का यूज़ किया। सारा सामान मैनेज करने में उनको 3 लाख की जरूरत पड़ी जिसे दोनों ने मिल बाँट कर पूरा किया। आभा ने यह भी बताया कि हैदराबाद में रहने वाले उनके दोस्त महेंद्र ने ही उनकी बनाई हुई खिचड़ी खाने के बाद इसका बिज़नेस करने की सलाह दी थी। आज उनकी कम्पनी खिचड़ी एक्सप्रेस की मार्केट में वैल्यू 50 करोड़ हो चुकी है और वे खिचड़ी को एक ग्लोबल ब्रांड के तौर पर लॉन्च करते हुए कंपनी को एक यूनिकॉर्न का रूप देना चाहती हैं।

Success Story : लाखों की नौकरी छोड़कर शुरू किया अपना स्टार्टअप, आज बन गया देश में नंबर 1 ब्रांड

अगली खबर पढ़ें

Tata Technologies IPO: 2 दशक बाद मार्केट में मचाई हलचल, जानें कब तक लगा सकते हैं पैसा

अगर इस आईपीओ को खरीदना चाहते है, तो 24 नवंबर 2023 तक का समय है।

Tata IPO e1700636696260
Tata Technologies IPO
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Nov 2023 06:14 PM
bookmark
Tata Technologies IPO: वर्तमान में आईपीओ इन्वेस्टमेंट का ट्रेंड बहुत बढ़ चुका है, क्योंकि हर कोई कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहता है। अगर आप भी आईपीओ में निवेश कर रहे हैं या करना पसंद करते हैं, तो आपके लिए Tata Technologies IPO बहुत शानदार मौका लेकर आया है। असल में, लगभग 2 दशक बाद टाटा टेक्नोलॉजीज ने अपना आईपीओ लाँच किया है, जिसने ग्रे मार्केट में हलचल मचा दी है।

24 नवंबर तक लगा सकते हैं Tata Technologies IPO में पैसा:

Tata Technologies IPO सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार 22 नवंबर से 24 नवंबर 2023 तक उपलब्ध है। यानी आप अगर इस आईपीओ को खरीदना चाहते है, तो 24 नवंबर 2023 तक का समय है। और सबसे खास बात यह है कि इसकी कीमत अनलिस्टिड प्राइस से लगभग 47 प्रतिशत कम है। बता दें कि कंपनी द्वारा इस आईपीओ के लिए 475 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। गौरतलब है कि इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 15000 रुपये लगाने होंगे।

5 दिसंबर को होगी लिस्टिंग:

टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर अगले महीने 5 दिसंबर 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। इसके अलावा यह आईपीओ 3042 करोड़ रुपए के साइज का है और कंपनी द्वारा 60.8 करोड़ से भी ज्यादा (60,850,278) शेयरों को आईपीओ में बिक्री के लिए रखेगी। हालांकि इनमें से 60.85 लाख शेयर पहले से ही टाटा मोटर्स के स्टेकहोल्डर्स के लिए और लगभग आधा प्रतिशत टाटा टेक्नोलॉजीज के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। इसके अलावा Tata Technologies IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत खरीदा जा सकता है। और उम्मीद जताई जा रही है कि 27 नवंबर को आईपीओ के तहत निवेशकों को शेयर अलॉट किए जा सकते हैं।  

SBI PO Prelims Result 2023; ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

अगली खबर पढ़ें

Gold Silver Price Today: शादी की तैयारियों में जुटे लोगों को झटका, बढ़े सोने-चांदी के रेट, जानें आज का भाव

Gold silver rate
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Nov 2023 02:55 PM
bookmark
Gold Silver Price Today: शादी का सीजन शुरू होते ही सोन-चांदी की दाम बढ़ गए हैं। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने (24 कैरेट) की कीमतें 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। जबकि पिछले दिनों 61790 रुपए था। मंगलवार को 24 कैरेट सोना प्रति ग्राम 6125.00 रुपए बिक रहा था। 22 कैरेट सोने का भाव 5610 रुपए प्रति ग्राम रहा। लेकिन भाव में अब इजाफा हो चुका है। बुधवार को 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का दाम 57000 हो गया। ना सिर्फ सोना बल्कि चांदी के दाम में भी इजाफा हुआ है। आज एक किलो चांदी का रेट 76,400 है। जबकि मंगलवार को  76,000 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। यानी प्रति किलो 400 रुपए का इजाफा हुआ है।

Gold Silver Price Today

क्या हैं शहरों में सोने का आज का भाव

शहर................. ......कैरेट......................... दाम (10 ग्राम) लखनऊ..................22........................... 57,000 रुपये लखनऊ................. 24.......................... 60,640 रुपये गाजियाबाद................22........................ 57,000 रुपये गाजियाबाद................24.........................62,170 रुपये नोएडा......................22..........................57000 नोएडा......................24..........................62,170 आगरा.......................22......................57000 आगरा.....................24..........................62,170  

कैसे परखें सोने की शुद्धता

सोना खरीदने में आम लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी इसकी शुद्धता को पहचानने में होती है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि सोने की खरीदारी करते वक्त इसकी शुद्धता को कैसे परख सकते हैं। आईएसओ (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, जबकि 22 कैरेट, 21 कैरेट  और 18 कैरेट पर क्रमशः 916, , 875 और 750 लिखा होता है।

आज का समाचार 22 नवंबर 2023 : भाजपा के नए प्रभारी का आगमन, आलीशान कोठियों में सांपों का डेरा

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।