DUSU चुनाव में ABVP ने लहराया परचम, आर्यन मान बने अध्यक्ष

DUSU चुनाव में ABVP ने लहराया परचम, आर्यन मान बने अध्यक्ष
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:18 PM
bookmark

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो चुके हैं।  एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने तीन अहम पदों पर जीत हासिल की है। जबकि उपाध्यक्ष का पद कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के खाते में गया है। अध्यक्ष पद पर ABVP के उम्मीदवार आर्यन मान ने लगभग 16 हजार वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। सचिव पद पर कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा ने बाज़ी मारी। वहीं उपाध्यक्ष पद पर NSUI के राहुल झांसला विजयी रहे।    DUSU Elections Result 2025

सुबह 8:30 बजे शुरू हुई मतगणना में शुरुआती रुझानों से ही ABVP आगे चल रही थी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला परंपरागत प्रतिद्वंद्वी संगठनों—ABVP और NSUI—के बीच देखने को मिला। गुरुवार को संपन्न मतदान में कुल चार पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव) के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। हालांकि, इस बार मतदान प्रतिशत सिर्फ 39.45% रहा, जो पिछले चुनावों की तुलना में काफी कम है।

NSUI के आरोप और सुरक्षा व्यवस्था

वोटिंग प्रक्रिया को लेकर NSUI ने EVM में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं और नतीजों के बाद कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने की बात कही है। वहीं, मतगणना स्थल और डीयू कैंपस में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने 600 से अधिक जवान तैनात किए, साथ ही ड्रोन के माध्यम से पूरी निगरानी भी रखी गई। ऐसे में मतगणना का माहौल सख्त सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से पूरा किया गया।

ABVP के युवा नेता आर्यन मान की कहानी

हरियाणा के बहादुरगढ़ से ताल्लुक रखने वाले आर्यन मान दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति के चमकते सितारे हैं। बचपन की पढ़ाई उन्होंने अपने गृह नगर के सेंट थॉमस स्कूल से की और बाद में राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित के. जी. डी. गोयनका स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद से ही आर्यन ने डीयू के छात्र जीवन में कदम रखा। वह हंसराज कॉलेज, दिल्ली से स्नातक (बी. कॉम) हैं और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन (MA) कर रहे हैं। लंबे समय से ABVP के छात्र आंदोलनों में सक्रिय आर्यन ने फीस बढ़ोतरी और अन्य छात्र मुद्दों पर कई अभियान चलाए हैं। आर्यन मान  सिर्फ पढ़ाई और राजनीति तक सीमित नहीं, उन्हें खेलों का भी शौक है । बता दें कि आर्यन मान कॉलेज फुटबॉल टीम के प्रमुख खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं।

यह भी पढ़े: विकास दिव्यकीर्ति की वो 5 अहम सीख, जो हर माता-पिता को जाननी चाहिए

पिछले साल के चुनाव परिणाम

2024 में सात साल के अंतराल के बाद NSUI ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर अपनी पकड़ साबित की थी। उस समय रौनक खत्री ने ABVP के ऋषभ चौधरी को हराकर छात्र राजनीति में NSUI का दबदबा लौटाया था। लेकिन इस बार खेल का पारा बदल गया। 2025 के DUSU चुनाव में ABVP ने जबरदस्त वापसी करते हुए अध्यक्ष सहित तीन प्रमुख पदों पर कब्जा जमाया और दिल्ली विश्वविद्यालय में अपनी राजनीतिक पकड़ को फिर से मजबूत कर लिया।

DUSU चुनाव 2025: ABVP ने तीन पदों पर मारी बाजी

इस बार के DUSU चुनाव में ABVP और NSUI के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। ABVP के पैनल में अध्यक्ष आर्यन मान, उपाध्यक्ष गोविंद तंवर, सचिव कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव दीपिका झा थे। वहीं NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए जोसलीन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष राहुल झांसला, सचिव कबीर और संयुक्त सचिव लवकुश भड़ाना को मैदान में उतारा। अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें ABVP, NSUI, SFI-AISA गठबंधन, निर्दलीय और अन्य दलों के छात्र भी शामिल थे। लगभग 20 राउंड की रोमांचक मतगणना के बाद नतीजे सामने आए और ABVP ने एक बार फिर डीयू कैंपस में अपनी ताकत का परचम लहरा दिया।    DUSU Elections Result 2025

अगली खबर पढ़ें

Garba Night के लिए दिल्ली की इन लोकल मार्केट्स से करें जबरदस्त शॉपिंग

Garba Night के लिए दिल्ली की इन लोकल मार्केट्स से करें जबरदस्त शॉपिंग
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:59 PM
bookmark
शारदीय नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। 22 सितंबर से शुरू हो रहे इस पावन पर्व में डांडिया नाइट और गरबा जैसे रंगारंग आयोजन भी खास आकर्षण रहते हैं। ऐसे में महिलाएं अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर खासा उत्साहित होती हैं। घाघरा-चोली, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, पोटली बैग से लेकर फुटवियर तक हर चीज परफेक्ट होनी चाहिए।अगर आप भी डांडिया नाइट के लिए शॉपिंग का प्लान बना रही हैं तो दिल्ली की ये मार्केट्स आपकी लुक को और भी शानदार बना सकती हैं वो भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए! जानिए कहां से करें बेस्ट शॉपिंग… Navratri 2025

गुजराती मार्केट (जनपथ)

जनपथ मेट्रो स्टेशन के पास स्थित गुजराती लेन मार्केट उन महिलाओं के लिए स्वर्ग है, जो खास डांडिया आउटफिट की तलाश में हैं। यहां आपको मिरर वर्क, थ्रेड वर्क, और सीक्विन डिटेलिंग वाले शानदार घाघरे-चोली और दुपट्टे मिल जाएंगे। यहां आपको ट्रेडिशनल गुजराती डिजाइन्स, मिरर वर्क और एम्ब्रॉयडरी वाले दुपट्टे, पोटली बैग और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की भी अच्छी रेंज में मिल जाती है। नजदीकी मेट्रो: राजीव चौक (गेट नंबर 6) से 10 मिनट की वॉक

दिल्ली हाट (INA)

दिल्ली हाट, आईएनए मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित, एक और बेहतरीन जगह है जहां डांडिया नाइट के लिए स्टाइलिश और यूनिक घाघरा-चोली मिलते हैं। साथ ही यहां जूती, बैग्स, और लोकल आर्टिस्ट की बनाई ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी मिलती है जो आपके लुक को कंप्लीट करेगी। यहां हैंडमेड और यूनिक ज्वेलरी, रंग-बिरंगे पारंपरिक कपड़े, लोकल क्राफ्ट्स और कल्चरल आइटम्स भी उपलब्ध है।

नजदीकी मेट्रो: आईएनए

सरोजिनी नगर मार्के

अगर आप कम कीमत में ज्यादा वैरायटी चाहती हैं, तो सरोजिनी नगर मार्केट आपके लिए बेस्ट है। यहां वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर स्टाइल की ड्रेस मौजूद है। आपको 300 से 1000 रुपये के बीच में बेहतरीन घाघरा-चोली सेट, फुटवियर और एक्सेसरीज मिल सकती हैं। यहां आपको 50-100 रुपये में ईयररिंग्स, 200-500 रुपये में पूरी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सेट, डांडिया के लिए परफेक्ट स्कर्ट्स और ब्लाउज आदि सस्ती मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: गरबा लुक चाहिए जबरदस्त? ये 5 फैशन आइडिया देंगे आपको ट्रेंडी ट्विस्ट

नजदीकी मेट्रो: सरोजिनी नगर

शॉपिंग टिप

डांडिया नाइट के लिए ज्वेलरी खरीदते समय ऑक्सीडाइज्ड और बीडेड ज्वेलरी पर ज्यादा ध्यान दें ये पारंपरिक घाघरे के साथ परफेक्ट मैच करती हैं। इस नवरात्रि, स्टाइल में कोई कमी न रहे! दिल्ली की इन मार्केट्स से करें शॉपिंग और डांडिया नाइट में छा जाएं। याद रखें ये जगहें वीकेंड पर खासा भीड़भाड़ वाली होती हैं तो शॉपिंग के लिए सुबह जल्दी पहुंचें। Navratri 2025
अगली खबर पढ़ें

Motivational Quotes जो आपको सफल होने पर कर देगी मजबूर

Motivational Quotes जो आपको सफल होने पर कर देगी मजबूर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:38 AM
bookmark
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हर कोई कहीं न कहीं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की उलझनों में फंसा हुआ है। ऐसे में थकान, तनाव और निराशा आम हो जाती है। लेकिन अगर आपको इन मुश्किलों से बाहर निकलना है और अपने लक्ष्य तक पहुंचना है तो सबसे जरूरी है खुद को मोटिवेट करना। हर सुबह की शुरुआत अगर पॉजिटिव सोच और कुछ प्रेरणादायक विचारों के साथ की जाए तो दिनभर में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की ताकत खुद-ब-खुद मिल जाती है। इस लेख में हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे मोटिवेशनल कोट्स जो न सिर्फ आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाएंगे बल्कि आपके अंदर की नकारात्मकता को भी दूर करेंगे। Motivational Quotes

क्यों जरूरी हैं मोटिवेशनल कोट्स?

रोज वही रूटीन, वही दफ्तर, वही काम कभी-कभी जिंदगी बोरिंग लगने लगती है। कुछ लोग तो इसी ऊब से हार मान लेते हैं। लेकिन हमें समझना चाहिए कि ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और इनसे निकलने की कुंजी है आत्मविश्वास और पॉजिटिव सोच। कई बार किसी की सोशल मीडिया स्टोरी में दिखा एक छोटा-सा वाक्य भी दिल को छू जाता है और नई ऊर्जा से भर देता है। ऐसे ही मोटिवेशनल कोट्स को आप भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना सकते हैं।

सुबह-सुबह पढ़िए ये 10 प्रेरणादायक विचार

"राहें खुद बनेंगी, चल पड़ा है तो चल, हर मुश्किल में छुपा है एक नई सफलता से भरा कल।"   "जिंदगी में अगर कुछ पाना है, तो उसे पाने का तरीका बदलो अपने सपने नहीं।"   "हौसलों की उड़ान हो तो, हर मुश्किल आसान होती है, जो डट जाए वक्त के आगे उसे सफलता जरूर मिलती है।"   "बदलाव अंदर से शुरू होता है, बाहर की बातों की जगह खुद पर ध्यान दीजिए।"   "हर बदलाव कुछ सिखाता है, उसे अपनाइए और आगे बढ़ते रहिए।"   "जब तक आप हार नहीं मानते, तब तक आप हारे नहीं हैं।"   "थक जाओ तो आराम करो लेकिन हार मत मानो, मंजिंल जरूर मिलेगी चाहे देर से ही सही।"   "जिन रास्तों से हम डरते हैं, अक्सर वहीं से जिंदगी बदलती है।"   "बदलाव अवसर लेकर आता है, कुछ नया कर दिखाने का।"   "लोग क्या कहेंगे, ये सोचने से बेहतर है कि आप क्या कर सकते हैं खुद पर विश्वास रखिए।"

खुद से करें पॉजिटिव टॉक

अगर कभी आपको लगे कि कुछ भी ठीक नहीं चल रहा तो सिर्फ 5-10 मिनट खुद से पॉजिटिव सेल्फ-टॉक कीजिए। खुद को यकीन दिलाइए कि आप कर सकते हैं आप मजबूत हैं। याद रखिए कुछ शब्दों में इतनी ताकत होती है कि वे आपकी सोच और ज़िंदगी दोनों को बदल सकते हैं। इसलिए हर सुबह मोटिवेशनल कोट्स को पढ़ने की आदत डालिए ये आपके दिन की दिशा तय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इन राशियों के लिए अशुभ है 21 सितंबर! जान लें टैरो कार्ड के खतरनाक संकेत

इन कोट्स को आप अपने नोट्स, मोबाइल वॉलपेपर या डेस्क पर भी लिख सकते हैं ताकि बार-बार पढ़ सकें और दिनभर मोटिवेटेड रहें। Motivational Quotes