Mukroh Violence : मेघालय के मुख्यमंत्री अमित शाह के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए जायेंगे नयी दिल्ली

Download 45
Chief Minister Konrad K. Sangma and Union Home Minister Amit Shah
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:10 PM
bookmark
Mukroh Violence : शिलांग,  मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के नेतृत्व में मेघालय मंत्रिमंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मुकरोह गांव में झड़प के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति की चर्चा करने एवं इस हिंसा की संघीय जांच की मांग करने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली जाएगा।

Mukroh Violence :

  यह भेंट बृहस्पतिवार शाम को होगी। उससे एक दिन पहले असम मंत्रिमंडल ने घोषणा की थी कि वह इस हिंसा की जांच सीबीआई को सौंपेगा तथा उसने राज्य पुलिस से नागरिक अशांति से निपटने के दौरान संयम से काम लेने को कहा है। वेस्ट कार्बी आंगलोग जिले में मंगलवार तड़के असम-मेघालय सीमा पर संदिग्ध रूप से अवैध लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को असम पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद भड़की हिंसा में एक वन कर्मी एवं मेघालय के पांच ग्रामीणों की मौत हो गई। इस घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में तनाव फैल गया तथा असम के एक वन कार्यालय को नाराज ग्रामीणों ने जला दिया। मेघालय के अलग अलग हिस्सों में असम के कुछ वाहनों को फूंक भी दिया गया। इस बीच, यहां कम से कम पांच सामाजिक संगठनों ने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को दो दिनों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन की घोषणा की । गृहविभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राज्य सरकार ने इलाके में किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को चौकस रहने का निर्देश दिया है।  

UP News : टीटीई के धक्के से ट्रेन से नीचे गिरे फौजी की इलाज के दौरान मौत

अगली खबर पढ़ें

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी से बुजुर्ग महिला ने कहा, कर्ज माफी का वादा करो, कांग्रेस की सरकार बन जाएगी

Bharat jodo yatra 2
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुरुवार को मध्य प्रदेश मे कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी और बड़ी संख्या मे समर्थक।
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:54 AM
bookmark
कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा को गैर-राजनीतिक बताने का भले ही ढिंढोरा पीट रही हो, लेकिन भाजपा शासित राज्य के तमाम वोटर इसे चुनावी राजनीति से ही जोड़कर देख रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा बृहस्पतिवार की सुबह जब मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के रुस्तमपुर गांव से गुजरी, तब किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक बुजुर्ग महिला ने राहुल को सुझाव दिया कि अगर वह चाहते हैं कि राज्य में सालभर बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बने तो उन्हें किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा कर देनी चाहिए।

Bharat Jodo Yatra :

63 वर्षीय अनीता महाजन ने भाषा को बताया कि मैंने राहुल गांधी से कहा कि अगर वह किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा करते हैं तो राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बिल्कुल बनेगी। महाजन ने राहुल को रासायनिक खाद और रसोई गैस के दाम घटवाने के साथ विधवाओं की सरकारी पेंशन बढ़वाने के प्रयास करने का सुझाव भी दिया।

Noida News : छात्र सहित दो ने की आत्महत्या

आपको बता दें कि 2018 में मध्य प्रदेश में हुए पिछले विधानसभा चुनावों से पहले, राहुल ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। इस घोषणा का किसान मतदाताओं के बीच खासा असर देखा गया था और कांग्रेस 15 साल के लंबे अंतराल के बाद सूबे की सत्ता में लौटी थी। हालांकि, ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के विधानसभा से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार का 20 मार्च 2020 को पतन हो गया था। कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 23 मार्च 2020 को सूबे में एक बार फिर सरकार बनाई थी।

Bharat Jodo Yatra :

इस बीच, बृहस्पतिवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का अलग रंग नजर आया, जब खंडवा जिले में पैदल चलने के दौरान राहुल अचानक रुक गए और आदिवासियों के एक समूह से मुलाकात के बाद उनसे तीर-कमान लेकर तीरंदाजी का लुत्फ लेने लगे। राहुल ने पारंपरिक रूप से सजे धनुष से न केवल खुद तीर चलाए, बल्कि अपने साथ चल रहीं बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, जीजा रॉबर्ट वाड्रा और भांजे रेहान के साथ ही दिग्विजय सिंह और अन्य पार्टी नेताओं से भी तीर चलवाए।

Greater Noida News : एनएसएसटीए कैंपस में कार चालक की संदिग्ध मौत

राहुल की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 23 नवंबर को बुरहानपुर जिले के रास्ते महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में दाखिल हुई थी। चार दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने से पहले यह यात्रा 12 दिन के भीतर पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में 380 किलोमीटर का फासला तय करेगी।
अगली खबर पढ़ें

Jaipur News : लोगों के जाति, धर्म के नाम पर बंटने से कमजोर होता है समाज : गहलोत

Download 44 1
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:52 PM
bookmark
Jaipur News : जयपुर,  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को लोगों से जाति और धर्म से उपर उठने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोगों के जाति और धर्म के नाम पर बंटने से समाज कमजोर होता है। गहलोत श्रीमहावीरजी (करौली) में श्रीमहावीरजी पंचकल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव की शुरुआत के दौरान अपने विचार रख रहे थे।

Jaipur News :

उन्होंने कहा, “मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि जाति-धर्म के बंधन को तोड़कर पूरी मानव जाति की सेवा करें। ये महावीर भगवान का भी उपदेश था।” गहलोत ने कहा, “दुर्भाग्य से हम लोग जाति और धर्म के नाम पर बंट जाते हैं, जिससे समाज कमजोर होता है।” उन्होंने कहा कि वह किसी भी धर्मस्थल पर जाते हैं तो अपने लिए कुछ नहीं मांगते हैं और यही प्रार्थना करके आते हैं कि पूरे ब्रह्मांड के जो प्राणी मात्र हैं, जीव मात्र हैं, उनका कल्याण हो। श्रीमहावीरजी पंचकल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव की शुरुआत बृहस्पतिवार को हुई। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के मंत्री रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह और भजन लाल जाटव तथा विधायक लाखन सिंह और दानिश अबरार भी गहलोत के साथ वहां मौजूद थे।