'Shakti' Scheme : कर्नाटक में एक करोड़ महिलाओं ने की सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा

16 17
One crore women in Karnataka travel free in government buses
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:07 AM
bookmark
बेंगलुरु। कर्नाटक में ‘शक्ति’ योजना की शुरुआत के बाद मंगलवार को 51.53 लाख महिलाओं ने सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा की। इससे सरकारी खजाने पर 10.82 करोड़ रुपये का भार पड़ा। इसके साथ ही योजना के तहत अब तक करीब एक करोड़ महिलाओं ने सड़क परिवहन निगम की सामान्य बसों में सफर किया।

'Shakti' Scheme

Special Story : रामनगर की लीची का हर कोई दीवाना, विदेशों में मिलते हैं अच्छे दाम

11 जून को लागू हुई थी योजना आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को शुरू हुई योजना के तीसरे दिन मंगलवार को 20.57 लाख लोगों ने बेंगलुरु सिटी बसों में निशुल्क सफर किया। इसके लिए सरकार को 2.02 करोड़ रुपये का भार वहन करना पड़ा। हालांकि, कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाली 13.98 लाख महिलाओं पर राज्य सरकार ने अधिकतम 4.12 करोड़ रुपये खर्च किए।

'Shakti' Scheme

Karnataka : राहुल गांधी, सिद्धरमैया सहित कई कांग्रेस नेताओं को नोटिस, जानें पूरा मामला

खजाने पर पड़ा 21.06 करोड़ का बोझ आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन निगम की बसों में 11.09 लाख महिलाओं ने यात्रा की। शक्ति योजना की शुरुआत के बाद से सिर्फ तीन दिनों में राज्य में 98,58,518 महिलाओं ने राज्य की सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा की। इससे राज्य के खजाने पर 21.06 करोड़ रुपये का भार पड़ा। गौरतबल है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ता में आने पर शक्ति योजना लागू करने का वादा किया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political News : मोदी सरकार ने किया लालफीताशाही से रेड कार्पेट तक का सफर : शाह

14 15
Modi government has traveled from red tape to red carpet: Shah
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:10 PM
bookmark
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल के कार्यकाल में लालफीताशाही से रेड कार्पेट तक का सफर पूरा किया है। कारोबार के अनुकूल माहौल बनाकर देश को प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) का सबसे पसंदीदा केंद्र बनाया है।

Political News

Haryana News : हरियाणा बंद के तहत खाप और किसानों ने जाम किया रोहतक-दिल्ली राजमार्ग

मोदी ने भारत की आकांक्षाओं को पूरा किया शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कारोबार सुगमता के नौ साल में वृद्धि को गति देने की भारत की आकांक्षाओं को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने कारोबारी सुगमता के नौ साल के दौरान लालफीताशाही से रेड कार्पेट तक का सफर पूरा किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक कुशल कर प्रणाली, निवेशक अनुकूल नीति और मंजूरी की आसान प्रक्रिया की शुरुआत की, ताकि परेशानी मुक्त कारोबारी माहौल और भारत को एफडीआई का पसंदीदा केंद्र बनाया जा सके।

Political News

Cyclone Biparjoy: भूकंप और चक्रवात जैसी आपदाओं को जानें ज्योतिष के नजरिये से 

नवाचार और विकास को बढ़ावा दिया केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि चाहे स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) हो या डिजिटल परिवर्तन हो, सरकार के समग्र दृष्टिकोण ने नवाचार और विकास को बढ़ावा दिया है और सुविधानुसार तरीके से विकास सुनिश्चित किया है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Haryana News : हरियाणा बंद के तहत खाप और किसानों ने जाम किया रोहतक-दिल्ली राजमार्ग

13 19
Khap and farmers block Rohtak-Delhi highway under Haryana bandh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 02:46 PM
bookmark
चंडीगढ़। हरियाणा के झज्जर जिले में कुछ खाप सदस्यों और किसानों ने प्रदर्शनकारी पहलवानों, किसानों के समर्थन में किए गए हरियाणा बंद के तहत बुधवार को रोहतक-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित किया।

Haryana News

भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने की प्रदर्शन की अगुवाई भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल की अगुवाई में प्रदर्शनकारी किसान और खाप सदस्य राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर जुटे और यातायात को बाधित किया। प्रदर्शन के कारण सड़क पर बड़ी संख्या में वाहन रहे। भूमि बचाओ संघर्ष समिति, किसानों के भूमि अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाला संगठन है।

UP News : अंडरवियर में 1 करोड़ रुपये का सोना छिपाकर लाए 2 तस्कर गिरफ्तार

जाम हटाने की कोशिश में पुलिस झज्जर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित जैन ने बताया कि पुलिस प्रदर्शनकारियों को जाम हटाने के लिए मनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद संवाददाताओं को बताया कि खाप और किसान संगठनों के हरियाणा बंद के आह्वान के तहत 25 मांगें उठाई गई हैं। इनमें भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के लिए न्याय, किसानों के लिए ऋण माफी, फसलों के संबंध में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और जमीन का बढ़ा हुआ मुआवजा शामिल है।

Haryana News

Greater Noida News: गौर सिटी में बीबीए छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मिलाजुला रहा बंद का असर इस बीच, हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में बंद के आह्वान पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। आम जनजीवन सामान्य बना रहा। वहीं, बहादुरगढ़ और उससे सटे रोहतक में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। कुछ दिन पहले झज्जर के मांडोठी टोल प्लाजा पर किसान संगठनों के समर्थन वाली कुछ खाप की बैठक हुई थी, जिसमें मांगों के समर्थन में प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।