ICC के नियमों में हुआ सुधार, अंपायरों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

ICC New Rules
ICC New Rules
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:30 PM
bookmark

ICC New Rules :  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की संचालन संस्था आईसीसी (ICC) ने एक अहम कदम उठाते हुए खेल के कई नियमों में संशोधन की घोषणा की है। इन नए नियमों से न सिर्फ खेल की गति और पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि अंपायरों की भूमिका भी अधिक निर्णायक हो जाएगी। ये बदलाव आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) के साथ-साथ एकदिवसीय क्रिकेट में 2 जुलाई 2025 से प्रभाव में आ जाएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में 'स्टॉप क्लॉक' अनिवार्य

टेस्ट क्रिकेट में अब 'स्टॉप क्लॉक' नियम लागू किया गया है, जो पहले एकदिवसीय मैचों में प्रयोग में लाया जा चुका है। इस नियम के तहत फील्डिंग कर रही टीम को हर ओवर के समाप्त होने के एक मिनट के भीतर अगला ओवर प्रारंभ करना अनिवार्य होगा।

यदि टीम समयसीमा का उल्लंघन करती है, तो अंपायर दो बार चेतावनी देंगे। चेतावनियों के बावजूद देरी जारी रहने पर बॉलिंग टीम पर 5 रन की पेनाल्टी लगाई जाएगी। यह नियम 80 ओवर के बाद स्वतः शून्य हो जाएगा, जिससे खेल का संतुलन बना रहेगा।

गेंद बदलने का निर्णय अब अंपायरों पर

ICC ने लार के उपयोग पर पहले से लागू प्रतिबंध को बरकरार रखा है। अब कई गेंदबाज जानबूझकर गेंद पर लार लगाकर उसे खराब करने की कोशिश करते थे ताकि नई गेंद की मांग कर सकें। इस स्थिति से निपटने के लिए आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि गेंद बदलने का अधिकार अब पूरी तरह अंपायरों के विवेक पर निर्भर करेगा। गेंद तभी बदली जाएगी जब वह अत्यधिक गीली या क्षतिग्रस्त प्रतीत हो।

नो-बॉल पर हुए कैच की होगी थर्ड अंपायर से जांच

नए दिशा-निर्देशों के तहत, यदि किसी गेंद पर कैच लेने को लेकर मैदानी अंपायरों में असमंजस हो और उसी दौरान वह नो-बॉल भी घोषित हो, तो अब सिर्फ नो-बॉल का रन नहीं मिलेगा। बल्कि थर्ड अंपायर यह जांच करेगा कि कैच सही तरीके से लिया गया था या नहीं।

  • यदि कैच वैध हो, तो बल्लेबाजी पक्ष को केवल एक रन मिलेगा।

  • यदि कैच ड्रॉप हुआ हो, तो नो-बॉल के रन के साथ-साथ रनिंग से अर्जित रन भी दिए जाएंगे।

जानबूझकर शॉर्ट रन पर लगेगा दोहरा दंड

अब यदि कोई बल्लेबाज जानबूझकर शॉर्ट रन लेता है, तो अंपायर न केवल बल्लेबाजी टीम पर 5 रन की पेनाल्टी लगाएंगे, बल्कि फील्डिंग टीम को यह विकल्प भी दिया जाएगा कि अगली गेंद पर किस बल्लेबाज को स्ट्राइक पर रखा जाए। यह बदलाव खेल की नैतिकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।

इसके अलावा आईसीसी ने अपने सदस्य बोर्डों से अनुरोध किया है कि वे घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूर्णकालिक प्रतिस्थापन खिलाड़ी (Full-time Replacement Player) की अवधारणा का परीक्षण करें।

  • यह नियम केवल गंभीर चोट की स्थिति में लागू होगा, न कि मांसपेशियों में खिंचाव या सामान्य चोटों के लिए।

  • प्रतिस्थापन खिलाड़ी की भूमिका कनकशन सब्स्टीट्यूट के समान होगी।

  • इसकी मंजूरी अंपायरों की स्थिति की स्पष्टता पर निर्भर करेगी और इसे अपनाना स्वैच्छिक रहेगा।      ICC New Rules

 

नोएडा की ‘द रिबेल किड’: रील्स से शुरू की कमाई, बनी 41 करोड़ की संपत्ति की मालकिन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

लीड्स में हार के बाद बोले हेड कोच गंभीर, फील्डिंग को बताई हार की वजह

लीड्स में हार के बाद बोले हेड कोच गंभीर, फील्डिंग को बताई हार की वजह
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:58 AM
bookmark

Gautam Gambhir :  लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम को न केवल सीरीज में 0-1 से पीछे होना पड़ा, बल्कि आगामी मुकाबलों के लिए कई सवालों का भी सामना करना पड़ रहा है। भारत ने पहली पारी में बेहतर शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेज़बान टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का बचाव करते हुए कई अहम बातें रखीं।

बुमराह की सीमित उपलब्धता से चिंता

गंभीर ने स्पष्ट किया कि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे। अब जबकि एक मैच हो चुका है, वह केवल दो और मुकाबलों में ही मैदान में उतरेंगे। इसका सीधा मतलब है कि बाकी के दो टेस्ट मैचों में बुमराह का न खेलना भारत के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। टीम को उनकी गैरमौजूदगी में गेंदबाज़ी विभाग में नये विकल्पों पर निर्भर होना पड़ेगा।

लीड्स टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा, लेकिन गंभीर ने आलोचकों से संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा, “हर मैच के बाद आलोचना करना आसान है, लेकिन हालात और परिस्थितियों को भी समझना ज़रूरी है।”

फील्डिंग और बल्लेबाज़ी बनी हार की वजह

कोच गंभीर ने स्वीकार किया कि कैच छोड़ने का असर मैच पर पड़ा, लेकिन उन्होंने इसे खेल का हिस्सा बताया — "दुनिया के सबसे अच्छे फील्डर भी कैच छोड़ते हैं, कोई जानबूझकर ऐसा नहीं करता। हालांकि उन्होंने बल्लेबाज़ी को लेकर नाराज़गी जताई — अगर हम पहली पारी में 600 के करीब स्कोर बना पाते, तो मैच का रुख हमारे पक्ष में हो सकता था।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि पूरे मैच में भारत के पास ऐसे कई मौके थे, जहाँ से टीम मुकाबले पर हावी हो सकती थी, लेकिन उन्हें भुनाया नहीं जा सका।

Gautam Gambhir

मोटापे से जंग में भारत का नया हथियार, बाजार में लॉन्च हुई दवा वेगोवी

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है बड़ी घोषणा, युवा टीम के हाथो मे कमान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है बड़ी घोषणा, युवा टीम के हाथो मे कमान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:35 PM
bookmark
Bangladesh Cricket Team :  बांग्लादेश की क्रिकेट टीम लगातार विश्व स्तर पर अपने देश का नाम रौशन कर रही है । हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की नई घोषणा की गई है। बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को नई बिग्रेड की घोषणा कर दी है । श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इस बार चयनकर्ताओं ने कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, साथ ही कुछ अनुभवी चेहरों की टीम में वापसी भी हुई है। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 25 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आयोजन होगा। वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड की कमान इस बार मेहदी हसन मिराज को सौंपी गई है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

नईम शेख फिर से मैदान में

बांग्लादेश की वनडे टीम में नईम शेख की वापसी हुई है। उनके साथ लिटन दास, शमीम पटवारी, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और हसन महमूद जैसे खिलाड़ी भी दोबारा टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं, मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह जैसे अनुभवी खिलाड़ी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में चयनकर्ताओं ने युवाओं को मौका दिया है और उन पर भरोसा जताया है।

नईम शेख की वापसी पर मुख्य चयनकर्ता का बयान

नईम शेख ने बांग्लादेश के लिए आखिरी वनडे मैच साल 2023 में खेला था। उसके बाद उन्होंने 8 वनडे मैचों में सिर्फ 95 रन बनाए। इसके बावजूद उन्हें टीम में फिर से शामिल किया गया है। इस पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने कहा, मुझे लगता है कि नईम ने अपनी बल्लेबाजी का तरीका बदल लिया है। हमें यह भी समझना होगा कि इस बार हमने पांच तेज गेंदबाज लिए हैं क्योंकि कई खिलाड़ी चोट के बाद टीम में वापस लौटे हैं।

सौम्या सरकार एक बार फिर टीम से बाहर

बांग्लादेश की वनडे टीम में इस बार भी सौम्या सरकार को शामिल नहीं किया गया है। लगातार प्रदर्शन में गिरावट और फिटनेस समस्याओं के चलते वह अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्हें नजरअंदाज किया गया था। टीम के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ ने बताया कि सौम्या की पीठ में खिंचाव की समस्या अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है, जिस कारण उन्हें मौका नहीं दिया गया।

मेहदी हसन मिराज को मिली कप्तानी

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज को सौंपी गई है। घोषित स्क्वाड में कई युवा चेहरों को मौका मिला है। टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम तनजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, नईम शेख, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदॉय, लिटन दास, जैकर अली अनिक, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तनजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और हसन महमूद।    Bangladesh Cricket Team  

लंबे इंतज़ार के बाद 30 जून से एक बार फिर खुलेगा स्वर्ग का रास्ता

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।