Lucknow : बहुमंजिला इमारत ढहने के मामले में और एक व्यक्ति गिरफ्तार

35 3
Lucknow news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:39 PM
bookmark
Lucknow News: लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में एक बहुमंजिला इमारत ढहने से जुड़े मामले में पुलिस ने शुक्रवार को और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

Lucknow news

यहां जारी एक बयान में पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद तारिक (42) के रूप में की गई है जो मेरठ जिले का रहने वाला है। यह इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पूर्व, बुधवार को समाजवादी पार्टी के एक विधायक के बेटे को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया था कि सपा विधायक नवाजिश शाहिद को मेरठ से पकड़ा गया और इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। शाहिद इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में नामजद तीन व्यक्तियों में से एक है। दो अन्य व्यक्ति मोहम्मद तारिक और फहद याजदानी हैं। नवाजिश शाहिद कथित तौर पर उस जमीन का मालिक है जहां याजदान बिल्डर्स द्वारा उस इमारत का निर्माण किया गया था।

BHARAT JODO YATRA: राहुल की छवि सुधारने को नहीं:उमर

Greater Noida: पूरे 32 साल का हो गया है ग्रेटर नोएडा शहर, स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मना जश्न

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

UP NEWS: अब सरकारी वाहनों की बारी, कटेंगे

Capture6 18
UP NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jan 2023 02:01 AM
bookmark
UP NEWS: गौतमबुद्वनगर। स्र्कैप में कटने की बारी अब सरकारी वाहनों की है। इसके लिए मुख्य सचिव ने बाकायदा प्रदेश भर के जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर सख्ती से अमल में लाने को कहा है। फिलहाल, जनपद में कुल 23 सरकारी वाहन हैं जो 10 और 15 साल की अवधि पूर्ण कर चुके हैं। इस पर एआरटीओ ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इन वाहनों को नोएडा में ही स्क्रैप में कटवाया जाएगा।

UP NEWS

इस दिशा में कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी ने एआरटीओ को पत्र भी लिख दिया है। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिलाधिकारी को जारी आदेशानुसार उन सभी सरकारी वाहनों को स्क्रैप में कटवाने हेतु निर्देशित किया गया हैं जिन सरकारी वाहन की अवधि 15 वर्ष से अधिक हो गई हैं वह चाहे डीजल से संचालित हो रहे हों या पेट्रोल से। आपको बता दें कि पोलुशन कन्ट्रोल बोर्ड के द्वारा जारी निर्देश जिसमें पेट्रोल से संचालित होने वाले 15 वर्ष से अधिक पुराने व डीजल से संचालित होने वाले 10 वर्ष पुराने वाहनों को संचालन करने से प्रतिबंधित किया गया हैं। मुख्य सचिव ने इसे सख्ती से लागू करने को कहा है। एआरटीओ प्रशासन डॉ0 सियाराम वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ हैं जिसमें मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया हैं कि समस्त सरकारी विभाग में संचालित ऐसे वाहनों को डिस्पोज किया जाना सुनिश्चित करें जो 15 साल पूरे कर चुके हैं चाहे वह डीजल से संचालित होने वाले हों या पेट्रोल से। उन्होंने बताया कि  जनपद गौतमबुद्ध नगर के सरकारी विभागों में ऐसे 23 वाहन हैं जो 15 वर्ष से अधिक पूर्ण कर चुके हैं। जिनको चिन्हित करते हुए सह संभागीय कार्यालय गौतमबुद्ध नगर द्वारा कार्रवाई अति शीघ्र अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में ऐसे दो रजिस्टर्ड (ए वी एस एस ) स्क्रैप केंद्र हैं जहाँ पर ऐसे सरकारी वाहनों को स्क्रैप में काटा जाता हैं। जो मारुति व महेद्रा के केंद्रों पर बने हुए हैं।

शादी और मिशाल: आईएएस दीपक व इंडियन टीम कैप्टन निर्मल ने की दहेजरहित शादी

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

शादी और मिशाल: आईएएस दीपक व इंडियन टीम कैप्टन निर्मल ने की दहेजरहित शादी

Capture 24
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jan 2023 01:30 AM
bookmark
शादी और मिशाल: ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव निवासी आईएएस अ​फसर दीपक भाटी और पानीपत के आसानकलां गांव निवासी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भारतीय बॉलीबॉल टीम की कैप्टन निर्मल तंवर परिणय सूत्र में बंध गये। इन्होंने बिना दहेज की शादी करके सर्व समाज के लिए एक मिशाल कायम की। युवाओं को बिना दहेज की शादी के लिए प्रोत्साहित भी किया है। रिसेप्शन 31 जनवरी को पल्ला गांव में ही होगा।

शादी और मिशाल

शादी समारोह पानीपत स्थित क्रिस्टल गार्डन में हुआ। आशीर्वाद देने के लिए गौतमबुद्ध नगर और पानीपत सहित दिल्ली-एन.सी.आर. की अनेक राजनीतिक हस्तियां भी पहुंची। पानीपत के समालखा से विधायक धर्म सिंह छोंकर, भरत सिंह छोकर, हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे बचन सिंह आर्य, पूर्व डीजीपी हरियाणा के पी सिंह, इंडियन बॉलीबॉल टीम की कोच वैशाली जी पुणे और नरेश करनाल, बॉलीबॉल खेल के अर्जुन अवॉर्डी दलेल सिंह, अर्जुन अवॉर्डी अमेर सिंह, गौतमबुद्ध जिला पंचायत के पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र भाटी, समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष इंदर प्रदान, जय जवान जय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट, राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना की अध्यक्षा ममता भाटी, बाबा सरदार सिंह भगत जी आदि सहित अनेकों राजनीतिक और समाजसेवी नेता तथा अनेक अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित बड़ी संख्या में दिल्ली एनसीआर के गणमान्य लोग शादी समारोह में शामिल रहे।

BHARAT JODO YATRA: राहुल की छवि सुधारने को नहीं:उमर

News uploaded from Noida