Greater Noida : ऑटो एक्सपो 2023 : गाडियां देखने पहुंचे दर्शक निराश, एक्सपो में महंगा खान-पान

Auto 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jan 2023 09:55 PM
bookmark
दिनेश गुप्ता Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। कोरोना महामारी के चलते 3 साल बाद ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में इन दिनों चल रहे ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में पहुंच रहे दर्शक काफी निराश हैं। महंगे टिकट के बाद एक्सपो में बने फूड कोर्ट (Food Court) में बिक रही खाने-पीने की चीजों की कीमतें दर्शकों की जेब और हल्की कर रही है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक्सपो मार्ट में तीन साल बाद ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। लम्बे इंतजार के बाद ऑटोमोबाइल्स (Automobiles) के शौकीन दर्शकों को काफी उम्मीदें थी। लेकिन ऑटो एक्सपो देखने पहुंचे दर्शक एक्सपो में लगी गाडिय़ों को देखकर निराश हैं। दर्शक एक्सपो में पूर्व की तरह अधिक से अधिक नई कारें देखने आए थे। लेकिन मन्हिन्द्रा (Manhindra ) जैसी बड़ी कंपनी ने अपनी कोई भी कार ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में डिस्प्ले नहीं की है। ऑटो एक्सपो में शामिल अधिकतर कंपनियों ने भविष्य को देखते हुए ईवी (इलेक्ट्रोनिक सेगमेंट) की गाडिय़ां डिस्पले की हैं जिनकी कीमतें आम दर्शकों की सोच के परे हैं। हुंडई की नई इलेक्ट्रोनिक कार की ही कीमत 45 लाख के आस-पास है। ऑटो एक्सपो में टोयटा (Toyota) ने अपनी एसयूवी फाच्र्यूनर (SUV Fortuner) के जहां उपग्रेड मॉडल पेश किय हैं। वहीं लेक्सस ने भी ऑटो एक्सपो में महंगे मॉडल की कारें प्रदर्शित की हैं। एमजी मोटर (MG Motor) ने भी अपने कई इलेक्ट्रोनिक्स मॉडल की कार डिस्पले की है। ऑटो एक्सपो में मारूति की काम्पेक्ट जीप जिमी दर्शकों के आकर्षक का केन्द्र बनी हुई है।

Greater Noida

बाइक के शौकीन निराश ऑटो एक्सपो-2023 (Auto Expo 2023)  में बाइक देखने के लिए आने वाले दर्शक खासे निराश हैं। दर्शकों को उम्मीद थी कि लम्बे समय बाद उन्हें एक्सपो में हाईस्पीड बाइक देखने को मिलेगी। गुडग़ांव से आये ऋषि आहुजा ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि एक्सपो में बीएमडब्ल्यू, होंडा व यामाहा (BMW, Honda and Yamaha) जैसी बड़ी कंपनियां अपनी फ्यूचर बाइक डिस्प्ले करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं है। अधिकतर इलेक्ट्रोनिक्स स्कूटर ही पवेलियन में लगाये गये हैं जो काफी महंगे हैं। खाने-पीने की चीजें काफी महंगी ऑटो एक्सपो में आने वाले दर्शकों के लिए खाने-पीने की चीजें काफी महंगी हैं। यहां हाल नं0-9 के सामने ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल (Crowne Plaza Hotel) ने भी फूड कोर्ट बनाया है। वहीं इसके पास फूड कोर्ट-3 भी है। यहां कई फूड प्रोडेक्ट तैयार करने वाली कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाये। इन स्टॉलों में बिकने वाली खाने की चीजें काफी महंगी हैं। फूड कोर्ट में सबसे ज्यादा पीने जाने वाली चाय (Tea) की कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे। सादी चाय का कप आपको 150 रूपये में मिलेगा। यहां स्टॉल पर चाय की कीमत 200 रू0 तक है। इसके अलावा अगर आप मसाला डोसा (Masala Dosa) खाते हैं तो 203 रू0 और छोले-भटूरे (Chole bhature) खाते हैं तो 211रू0 देने होंगे। केएफसी (KFC) पर बर्गर (Burger) के लिए 280 रू0 देने होंगे। फूड कोर्ट में लगे हर स्टॉल पर खाने-पीने की चीजें काफी महंगी है।।

नोएडा में सनसनी: नोएडा में महिला टीचर नाबालिग छात्र को लेकर फुर्र

अगली खबर पढ़ें

Yogi Adityanath : जमीन कब्जाने और दबंगई करने वालों को मिलेगी कड़ी सजा : योगी आदित्यनाथ

Yogi 1
Those who grab land and bully will get severe punishment: Yogi Adityanath
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jan 2023 09:48 PM
bookmark
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गोरखपुर के जनता दर्शन में कई फरियादी गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। योगी ने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होने दिया जाएगा। गोरखपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आगाह किया कि जमीन पर कब्जा करने और दबंगई करने वालों को कड़ा कानूनी सबक सिखाया जाएगा।

नोएडा में सनसनी: नोएडा में महिला टीचर नाबालिग छात्र को लेकर फुर्र

Yogi Adityanath

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं। जमीन कब्जाने की कुछ शिकायतों पर उन्होंने कहा कि सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है। जमीन पर कब्जा करने और दबंगई करने वालों को करारा कानूनी सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने आश्‍वस्‍त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और हर समस्या का जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण समाधान होगा।

Yogi Adityanath

Rakhi Sawant Marriage: खत्म हुआ राखी की शादी का तमाशा !

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गोरखपुर के जनता दर्शन में कई फरियादी गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। योगी ने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां अनुष्ठान मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में रुद्राभिषेक भी किया। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Noida News : नौ वर्ष बाद फिर एलीवेटिड रोड बनाने की कवायद शुरू

Read
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jan 2023 08:58 PM
bookmark
अरुण सिन्हा Noida : नोएडा। तकरीबन 9 वर्ष बाद रजनीगंधा से सेक्टर-57 तक एलीवेटिड रोड (Elevated Road) बनाने का जिन्न फिर प्राधिकरण की बोतल से बाहर आ गया। अब इसे बनाने की कवायद फिर शुरू हो गयी। मालूम हो कि करीब 9 वर्ष पूर्व इस एलीवेटिड रोड का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority)  के एक ओएसडी (OSD) स्तर के अधिकारी ने बताया कि इस रोड पर वाहनों का काफी दबाव रहता है। इसलिए इस रोड़ पर एलीवेटिड Elevated Road) का बनना जरूरी है। इसके लिए ट्रॉयल के तौर पर कुछ चौराहों को बंद कर यू-टर्न बनाये गये हैं। कुछ तकनीकी खामियों के बाद पुन: इसका सर्वेक्षण कराया गया है। सिविल विभाग (Civil Department) ने इसका प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। अब फाइल को मंजूरी के लिए आला अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। एक तरफ ये रास्ता सीधे डीएनडी (DND) और दूसरी तरफ सेक्टर-57, लेबर चौक होते हुए गाजियाबाद (Ghaziabad) को जोड़ता है। ऐसे में इस रास्ते पर वाहनों का दबाव काफी रहता है। जिसकी वजह से जाम की समस्या होती है। ऐसे में यहां पर एलिवेटेड रोड की जरूरत है। एलिवेटेड रोड रजनीगंधा अंडरपास के पास से बनाया जाएगा जो सेक्टर-57 चौराहे के पास उतरेगा। यह रास्ता करीब साढ़े पांच किलोमीटर होगा।

Noida News

उपमहाप्रबंधक (सिविल) श्रीपाल भाटी (Shripal Bhati) का कहना है कि एलिवेटेड रोड (Elevated Road) बनाने को प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। बता दे इस एलिवेटड का शिलान्यास नौ साल पहले हुआ था। योजना करीब 12 साल पहले बनी थी। सपा शासनकाल में करीब नौ साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री ने इस रास्ते पर एलिवेटेड रोड का शिलान्यास भी किया था। उस समय एलिवेटेड रोड सेक्टर-10 से सेक्टर-12-22 तिराहे के पास तक बनाने की योजना थी। एलिवेटड के निर्माण में करीब 460 करोड़ रुपए खर्च आएगा। इसे चार लेन का बनाया जाएगा। साथ ही पूरी एलिवेटड सिंगल पिलर पर बनाने की योजना है।

Noida News : आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए उद्यमियों के दरवाजे तक जाएगा सिस्टम: डा. प्रवीण