Greater Noida : ऑटो एक्सपो 2023 : गाडियां देखने पहुंचे दर्शक निराश, एक्सपो में महंगा खान-पान

Greater Noida
बाइक के शौकीन निराश
ऑटो एक्सपो-2023 (Auto Expo 2023) में बाइक देखने के लिए आने वाले दर्शक खासे निराश हैं। दर्शकों को उम्मीद थी कि लम्बे समय बाद उन्हें एक्सपो में हाईस्पीड बाइक देखने को मिलेगी। गुडग़ांव से आये ऋषि आहुजा ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि एक्सपो में बीएमडब्ल्यू, होंडा व यामाहा (BMW, Honda and Yamaha) जैसी बड़ी कंपनियां अपनी फ्यूचर बाइक डिस्प्ले करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं है। अधिकतर इलेक्ट्रोनिक्स स्कूटर ही पवेलियन में लगाये गये हैं जो काफी महंगे हैं।
खाने-पीने की चीजें काफी महंगी
ऑटो एक्सपो में आने वाले दर्शकों के लिए खाने-पीने की चीजें काफी महंगी हैं। यहां हाल नं0-9 के सामने ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल (Crowne Plaza Hotel) ने भी फूड कोर्ट बनाया है। वहीं इसके पास फूड कोर्ट-3 भी है। यहां कई फूड प्रोडेक्ट तैयार करने वाली कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाये। इन स्टॉलों में बिकने वाली खाने की चीजें काफी महंगी हैं। फूड कोर्ट में सबसे ज्यादा पीने जाने वाली चाय (Tea) की कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे। सादी चाय का कप आपको 150 रूपये में मिलेगा। यहां स्टॉल पर चाय की कीमत 200 रू0 तक है। इसके अलावा अगर आप मसाला डोसा (Masala Dosa) खाते हैं तो 203 रू0 और छोले-भटूरे (Chole bhature) खाते हैं तो 211रू0 देने होंगे। केएफसी (KFC) पर बर्गर (Burger) के लिए 280 रू0 देने होंगे। फूड कोर्ट में लगे हर स्टॉल पर खाने-पीने की चीजें काफी महंगी है।।
नोएडा में सनसनी: नोएडा में महिला टीचर नाबालिग छात्र को लेकर फुर्र
अगली खबर पढ़ें
Greater Noida
बाइक के शौकीन निराश
ऑटो एक्सपो-2023 (Auto Expo 2023) में बाइक देखने के लिए आने वाले दर्शक खासे निराश हैं। दर्शकों को उम्मीद थी कि लम्बे समय बाद उन्हें एक्सपो में हाईस्पीड बाइक देखने को मिलेगी। गुडग़ांव से आये ऋषि आहुजा ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि एक्सपो में बीएमडब्ल्यू, होंडा व यामाहा (BMW, Honda and Yamaha) जैसी बड़ी कंपनियां अपनी फ्यूचर बाइक डिस्प्ले करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं है। अधिकतर इलेक्ट्रोनिक्स स्कूटर ही पवेलियन में लगाये गये हैं जो काफी महंगे हैं।
खाने-पीने की चीजें काफी महंगी
ऑटो एक्सपो में आने वाले दर्शकों के लिए खाने-पीने की चीजें काफी महंगी हैं। यहां हाल नं0-9 के सामने ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल (Crowne Plaza Hotel) ने भी फूड कोर्ट बनाया है। वहीं इसके पास फूड कोर्ट-3 भी है। यहां कई फूड प्रोडेक्ट तैयार करने वाली कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाये। इन स्टॉलों में बिकने वाली खाने की चीजें काफी महंगी हैं। फूड कोर्ट में सबसे ज्यादा पीने जाने वाली चाय (Tea) की कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे। सादी चाय का कप आपको 150 रूपये में मिलेगा। यहां स्टॉल पर चाय की कीमत 200 रू0 तक है। इसके अलावा अगर आप मसाला डोसा (Masala Dosa) खाते हैं तो 203 रू0 और छोले-भटूरे (Chole bhature) खाते हैं तो 211रू0 देने होंगे। केएफसी (KFC) पर बर्गर (Burger) के लिए 280 रू0 देने होंगे। फूड कोर्ट में लगे हर स्टॉल पर खाने-पीने की चीजें काफी महंगी है।।
नोएडा में सनसनी: नोएडा में महिला टीचर नाबालिग छात्र को लेकर फुर्र
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







