Tuesday, 15 October 2024

Rakhi Sawant Marriage: खत्म हुआ राखी की शादी का तमाशा !

राखी सावंत( Rakhi Sawant) के पति आदिल ने फाइनली उनके इस निकाह को मीडिया के सामने क़ुबूल कर लिया है।…

Rakhi Sawant Marriage: खत्म हुआ राखी की शादी का तमाशा !

राखी सावंत( Rakhi Sawant) के पति आदिल ने फाइनली उनके इस निकाह को मीडिया के सामने क़ुबूल कर लिया है।

ड्रामा क्वीन राखी की ज़िन्दगी में एक बार फिर से ट्विस्ट आ गया है लेकिन इस बार आये इस ट्विस्ट ने उनको आंसू दे दिए हैं क्यूंकि जो वो इतने दिन से चाहतीं थी कि उनकी शादी हो जाए और अब जाकर वो हो गयी है। जी हाँ, इतने दिनों से मचे शोर पर फुल स्टॉप लगते हुए आदिल ने उन दोनों के निकाह को क़ुबूल कर लिया है।

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर राखी के कई वीडियोस वायरल हो रहे हैं , जहाँ वो रोती हुई दिखाई दे रहीं थीं। अब उनके पाती ने इस बात का ऑफिसियल अनाउंसमेंट कर दिया है कि उन दोनों की शादी हो चुकी है।

Related Post