पुलिस ने फर्जी फ्लाइट लेफ्टिनेंट को पकड़ा, पत्नी को बता रखा था ‘वायुसेना अधिकारी हूं’

Capture 4 6
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:57 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट की वर्दी पहने घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने गलत तरीके से वर्दी पहन रखी थी। जब एयरफोर्स के अधिकारियों की नजर पड़ी तो आरोपी से पूछताछ की।

UP News

मामला बरेली के इज्जतनगर थाना इलाके का है। जहां जहां पुलिस ने वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट की वर्दी पहने घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने जब उसके दस्तावेजों की जांच की तो पूरा मामला सामने आ गया। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी पत्नी को बता रखा था कि वो एक अधिकारी है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने फर्जी फ्लाइट लेफ्टिनेंट को पकड़ा

पुलिस के अनुसार सोमवार को आरोपी एयरफोर्स गेट के पास अपने जूते और सेना का अन्य सामान लेने के लिए आया था। तभी मुखबिरी के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पास से तीन आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, सेना का एक फर्जी परिचय पत्र, सेना की लोगो लगी डस्टर कार और दो अदद मोबाइल फोन, पांच अदद सिम कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद हुए। उन्‍होंने बताया कि अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइल नम्बरों की विस्तृत जांच और पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचना दे दी गई है।

बलिया का रहने वाला है आरोपी

बरेली के एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बरेली एयरफोर्स स्टेशन गेट के बाहर गलत तरीके से वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट की वर्दी पहन कर घूम रहे एक व्यक्ति को वायुसेना पुलिस ने पकड़ा। भाटी ने बताया कि पूछताछ के बाद पकड़े गए आरोपी की पहचान बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के 40 वर्षीय इन्दर कुमार माली के रूप में हुई। आरोपी इन्दर कुमार के पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई तो सब फर्जी पाए गए।

3 सालों से पत्नी को बता रखा था झूठ

एसपी सिटी ने बताया कि इस सम्बंध में बरेली वायुसेना स्टेशन के सहायक सुरक्षा अधिकारी योगेन्द्र यादव ने इज्‍जतनगर पुलिस को मामले की जानकारी दी। इज्जतनगर थाना के उप निरीक्षक सुनील कुमार ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। इसके बाद योगेन्द्र सिंह यादव की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेराफेरी समेत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि मूलतः बलिया जिले के थाना उभांव क्षेत्र का निवासी इंदर कुमार विगत तीन वर्ष पूर्व उत्तराखंड के हल्द्वानी चला गया और उसने अपनी पत्नी से झूठ बोला कि वह एयरफोर्स में अधिकारी हो गया है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में मोहल्ले के सभी लोग उसको वायुसेना के अधिकारी के रूप में जानने लगे और वह उसने वहां बताया कि वह भवाली में तैनात है।

पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में 3 की गिरफ्तारी, दिल्ली भाग रहे थे मुख्य आरोपी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

प्रेम प्रसंग के चलते की थी युवती की हत्या, सड़क किनारे मिला था अधजला शव

Capture 8 2
Meerut News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:19 PM
bookmark
Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में प्रेम संबंधों के चलते एक युवती को उसके मामा ने ही मौत के घाट उतार दिया। अपना अपराध छिपाने के लिए आरोपी मामा ने मृतका के शव को उपलों के ढेर में फेंककर आग लगा दी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मृतका के मामा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवती का एक युवक से प्रेम संबंध था। परिजनों ने काफी मना किया लेकिन युवती नहीं मानी। जिसके चलते मामा ने उसकी गला दबाकर हत्या करके शव को जला दिया था।

Meerut News

दरअसल पूरा मामला मेरठ जिले के भावनपुर के छिलौरा गांव का है। जहां सोमवार को उपलों के ढेर में एक युवती का अधजला शव मिला था। जैसे ही ग्रामीणों ने शव को देखा इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई थी। इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के मामा को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेम प्रसंग से नाराज थे परिजन

पुलिस के मुताबिक युवती का किसी से प्रेम प्रसंग था। भांजी के प्रेम प्रसंग से उसके मामा-मामी नाराज थे। उन्होंने पहले घर में हत्या की, उसके बाद रविवार देर रात उसकी लाश को गांव के बाहर एक उपले के ढेर में डालकर जला दिया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। पुलिस की जांच में पता चला कि छिरौला औरंगाबाद मार्ग पर जिस युवती की अधजली लाश मिली थी, उसका नाम तृषा था। वह 21 साल की थी। एक शख्स ने अपनी बेटी के रूप में शिनाख्त की।

युवती को अपने साथ लाया था मामा

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया गया। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग था। इसी को लेकर परिजन तृषा से बेहद नाराज थे। पूछताछ में यह बात भी निकल कर सामने आई कि बीते रविवार को छिलौरा निवासी तृषा के मामा सोनू और मामी युवती के गांव गए थे। वहां से शाम के समय तृषा को उसके मामा-मामी अपने साथ छिलौरा ले आए थे। पूछताछ में मामा मामी ने खुलासा किया कि रात को काफी समझाया गया, लेकिन तृषा कोई बात सुनने को तैयार नहीं थी। सोनू ने रात में शराब पी और शराब पीने के बाद तृषा की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद लाश को गांव के बाहर एक उपले के ढेर में रखकर सबूत मिटाने के उद्देश्य से जला दिया। मृतका के बारे में पूछताछ के बाद यह बात भी सामने आई कि बीते दिनों तृषा घर से युवक के साथ गायब हो गई थी। मृतका के परिजनों को यह नागवार गुजरा। जिस वजह से घर में तनातनी थी।

बारिश ने बिगाड़ा मामा का खेल

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि मामा सोनू और उसकी पत्नी पूनम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मृतका टीशा के मामा सोनू ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने पूरा प्लान बना लिया था। उपले के ढेर में जब उसका शव राख हो जाएगा, तब युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगा देंगे। लेकिन मौसम खराब होने और बूंदाबांदी होने से तृषा की लाश पूरी तरह से नहीं जल पाई और उसके बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया तो उसमें एक कार उन्हें संदिग्ध दिखाई दी, जिसके नंबर की जब पड़ताल की गई तो राज खुल गया। वहीं मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इस मामले में मृतका के मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है और माता-पिता की भूमिका की भी जांच की जा रही है। Meerut News

बीजेपी की यूपी राज्यसभा की लिस्ट तैयार, इन नामों पर किया गया विचार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बीजेपी की यूपी राज्यसभा की लिस्ट तैयार, इन नामों पर किया गया विचार

Capture 7 4
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:40 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा चुनाव में सात उम्मीदवारों को मैदान में उतरेगी। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटें खाली हुई है। इस बार बीजेपी के पास राज्यसभा की सात बीजेपीके खाते में है। इन सात सीटों के लिए यूपी बीजेपी ने 35 नामों का पैनल तैयार किया है। इस पैनल ने बीजेपी के तेज तर्रार नेता सुधांशु त्रिवेदी को दोबारा राज्यसभा भेजने के प्रस्ताव के साथ-साथ कुमार विश्वास के नाम पर भी चर्चा की है। साथ ही बीजेपी मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी राज्‍यसभा भेज सकती है।

UP News

सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के आवास पर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने वाले नाम को लेकर चर्चा हुई। बीजेपी ने सात सीटों के लिए 35 प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया है। जिसमें सुधांशु त्रिवेदी को दोबारा भेजने के लिए उनका नाम भी शामिल है। जबकि चर्चा यह है कि कुमार विश्वास और अर्पणा यादव का भी नाम पैनल में रखा गया है। हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

8वीं सीट पर भी लड़ सकती है बीजेपी

दरअसल उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा की सीटें खाली हो रही है। जिसमें से सात सीटें बीजेपी के खाते में हैं, जबकि तीन सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जाएंगी। माना जा रहा है कि 7 सीट बीजेपी की और दो सीट समाजवादी पार्टी को निश्चित मिलनी है। वहीं तीसरी सीट भी समाजवादी पार्टी ही जीत सकती है, लेकिन तीसरी सीट को लेकर बीजेपी चाहे तो लड़ाई लड़ सकती है। यानी कि बीजेपी अपना आठवां उम्मीदवार मैदान में उतार सकती है।

सीएम आवास पर हुई बैठक

मुख्यमंत्री योगी के आवास पर हुई इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे। जल्द ही यह सभी 35 नाम केंद्रीय समिति को भेजे जाएंगे, जिसमें से 7 नाम पर बीजेपी का आलाकमान अपनी सहमति देगा।

इन नामों पर चर्चा तेज

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्‍यसभा की 10 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होना है। 10 सीटों पर होने वाले चुनाव में 9 सदस्य बीजेपी के हैं। हालांकि विधानसभा में विधायकों की संख्‍या को देखते हुए बीजेपी के 7 सदस्‍य ही राज्‍यसभा पहुंच सकते हैं। ऐसे में कई नामों की चर्चा तेज हो गई है। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, दुष्‍यंत गौतम, कुमार विश्‍वास, अपर्णा यादव और मुख्‍तार अब्‍बास नकवी शामिल हैं।

जेपी नड्डा का भी कार्यकाल समाप्‍त हो रहा

अगर बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की बात करें तो वह अभी हिमाचल प्रदेश से राज्‍यसभा सदस्‍य हैं। उनका कार्यकाल भी समाप्‍त होने वाला है। हिमाचल प्रदेश में सिर्फ एक सीट पर राज्‍यसभा का चुनाव होना है। ऐसे में जेपी नड्डा को यूपी से राज्‍यसभा सदस्‍य बनाया जा सकता है। UP News

MP: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, अब तक 6 की मौत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।