ARREST : संभल में 10,000 की रिश्वत लेते कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

20 12 2022 fd11 23264631 4.jpg final 4
ARREST
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:01 PM
bookmark
ARREST :  संभल (उत्तर प्रदेश)। संभल जिले की गुन्नौर तहसील में बुधवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने एक कानूनगो को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

ARREST

एसीओ टीम के प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि गुन्नौर तहसील के रेंधा गांव निवासी राधेश्याम ने मंगलवार को कानूनगो के खिलाफ जमीन की नाप के एवज में दस हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद एक टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को गुन्नौर तहसील में साइकिल स्टैंड के पास शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कानूनगो शिव दयाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। प्रभारी ने बताया कि इस सिलसिले में गुन्नौर कोतवाली में कानूनगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।

Jammu News : सुरक्षा दें कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को, नहीं तो जम्मू भेजें:रसूल

Goodbye 2022 : साइबर अपराधों ने दिल्ली पुलिस को चौकन्ना रखा

Political News : मैं कभी नहीं कहती कि तुम लोधी हो, भाजपा को वोट दो : उमा भारती

Corona Virus: कोविड को लेकर WHO की चौंकाने वाली रिपोर्ट

Maharashtra : सीबीआई ने जारी किया पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की रिहाई का आदेश

Political News : जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद का प्रसार सरकार की सबसे बड़ी विफलता : महबूबा

 
अगली खबर पढ़ें

UP News : जेल वार्डन की पिटाई मामले में 5 के खिलाफ कार्रवाई, निलंबित

25 20
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:49 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के रायबरेली की​ जिला कारागार में जेल वार्डन मुकेश कुमार दूबे की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने पिटाई करने के आरोपी पांचों जेल वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है।

UP News

सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद महानिदेशक, कारागार आनंद कुमार की ओर से इन पांचों जेल वार्डन को सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए थे और उसके बाद यह कार्रवाई की गई। यही नहीं भुक्तभोगी जेल वार्डर की तहरीर पर मारपीट व जान की धमकी दिए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जिन पांच जेल वार्डन को निलंबित किया गया है उनमें विजय कुमार सिंह, सौरभ कुमार वर्मा, प्रवेश कुमार सिंह, राजीव कुमार शुक्ला और जसवंत तोमर शामिल हैं। वीडियों में यह पांचों जेल वार्डर डंडे से बेरहमी से अपने साथी मुकेश को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिलहाल महानिदेशक, कारागार की ओर से इस प्रकरण में सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जेल कर्मियों को अपना आचरण सुधारने और अनुशासन में कार्य करने की नसीहत दें। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1607763053205913601?s=20&t=SiAQFNF_lCpNTjT182taBA

PM Modi’s mother Heeraben मां को देखने अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP Breaking News : गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई का सचिव पद पर प्रमोशन

WhatsApp Image 2022 12 28 at 4.16.22 PM
UP Breaking News : Promotion of DM Suhas LY of Gautam Budh Nagar to the post of Secretary
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:25 PM
bookmark
UP Breaking News : यूपी के प्रशासनिक हलकों से बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने 107 IAS अफसरों को प्रमोशन दिया है। इसमें साल 1998, 2007 और 2019 बैच के अफसर शामिल हैं। इनमें से छह अफसरों को प्रमुख सचिव बनाया गया है। प्रमोशन पाए अफसर एक जनवरी को नई जिम्मेदारी संभालेंगे। गौतमबुद्ध नगर के निवासियों को अब नए डीएम का इंतजार है।

UP Breaking News :

  जानकारी के मुताबिक 1998 बैच के IAS अफसर आलोक कुमार तृतीय,अनिल सागर, अनिल कुमार, अजय चौहान पंधारी यादव और नीना शर्मा को प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके अलावा वर्ष—2007 बैच के 9 IAS अफसर सचिव रैंक पर प्रमोट किए गए हैं। इसमें गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई भी शामिल हैं। सुहास एलवाई के अलावा शीतल वर्मा और आलोक तिवारी भी शामिल हैं, जिन्हें सचिव पद पर प्रमोट किया गया है। ये सभी एक जनवरी को नई जिम्मेदारी संभालेंगे। कोरोना महामारी के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एक मीटिंग के दौरान विवाद के बाद डीएम रहे बीएन सिंह का तत्काल तबादला कर दिया गया था। उसके बाद लखनऊ से सुहास एलवाई को डीएम बनाकर गौतमबुद्ध नगर भेजा गया था। उन्होंने 31 मार्च 2020 को गौतमबुद्ध नगर के डीएम की जिम्मेदारी संभाली थी। अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने जिस काबिलियत के साथ महामारी पर विजय प्राप्त की, उसकी सर्वत्र सराहना हुई। अपनी तैनाती के 33 महीने के दौरान सुहास एलवाई ने अपनी प्रशासनिक क्षमताओं से आम लोगों को अवगत कराया। डीएम सुहास एलवाई लोकप्रिय प्रशासनिक अफसर होने के साथ ही वह बैडमिंटन के बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं। गौतमबुद्ध नगर में डीएम रहते हुए उन्होंने पैराओलंपिक बैडमिंटन में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया था। उनकी इस कामयाबी पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सम्मानित किया था। प्रदेश के शोविंडो कहे जाने वाले नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण वाले जिले के लोगों को अब ऐसे ही किसी डीएम की चाहत है, जो सुहास एलवाई की तरह ही आम जनता की समस्याओं का निराकरण करे।

PM Modi’s mother Heeraben मां को देखने अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी