Saturday, 10 May 2025

UP News : जेल वार्डन की पिटाई मामले में 5 के खिलाफ कार्रवाई, निलंबित

UP News : उत्तर प्रदेश के रायबरेली की​ जिला कारागार में जेल वार्डन मुकेश कुमार दूबे की पिटाई का वीडियो…

UP News : जेल वार्डन की पिटाई मामले में 5 के खिलाफ कार्रवाई, निलंबित

UP News : उत्तर प्रदेश के रायबरेली की​ जिला कारागार में जेल वार्डन मुकेश कुमार दूबे की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने पिटाई करने के आरोपी पांचों जेल वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है।

UP News

सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद महानिदेशक, कारागार आनंद कुमार की ओर से इन पांचों जेल वार्डन को सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए थे और उसके बाद यह कार्रवाई की गई। यही नहीं भुक्तभोगी जेल वार्डर की तहरीर पर मारपीट व जान की धमकी दिए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जिन पांच जेल वार्डन को निलंबित किया गया है उनमें विजय कुमार सिंह, सौरभ कुमार वर्मा, प्रवेश कुमार सिंह, राजीव कुमार शुक्ला और जसवंत तोमर शामिल हैं। वीडियों में यह पांचों जेल वार्डर डंडे से बेरहमी से अपने साथी मुकेश को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिलहाल महानिदेशक, कारागार की ओर से इस प्रकरण में सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जेल कर्मियों को अपना आचरण सुधारने और अनुशासन में कार्य करने की नसीहत दें। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

PM Modi’s mother Heeraben मां को देखने अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post