‘द बंगाल फाइल्स’ पर बढ़ा विवाद : विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ FIR दर्ज

‘द बंगाल फाइल्स’ पर बढ़ा विवाद : विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ FIR दर्ज
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:09 AM
bookmark

‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर आते ही विवादों की जद में आ गया है। विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस महत्वाकांक्षी फिल्म पर ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लग रहा है। ट्रेलर रिलीज के बाद ही निर्देशक पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के अहम किरदार गोपाल मुखर्जी को गलत तरह से दिखाया। इसी को लेकर उनके पोते शांतनु मुखर्जी ने पुलिस का दरवाजा खटखटाते हुए FIR दर्ज कराई है।  The Bengal Files

विवाद की जड़ क्या है?

ट्रेलर में गोपाल मुखर्जी को “एक था कसाई गोपाल” के रूप में दिखाया गया है। परिवार का कहना है कि यह प्रस्तुति न केवल तथ्यों से परे है, बल्कि उनकी छवि को भी धूमिल करती है। शांतनु मुखर्जी का दावा है कि उनके दादा कसाई नहीं थे, बल्कि स्वतंत्रता आंदोलन के एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता थे। उन्होंने 1946 में मुस्लिम लीग द्वारा भड़काए गए दंगों को रोकने में निर्णायक भूमिका निभाई थी।

परिवार की आपत्ति और कानूनी नोटिस

शांतनु मुखर्जी का कहना है कि गोपाल मुखर्जी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विचारधारा से प्रेरित थे और कई प्रमुख नेताओं के साथ काम कर चुके थे। ऐसे में उन्हें ‘कसाई’ के तौर पर दिखाना न केवल ऐतिहासिक तथ्यों का अपमान है, बल्कि परिवार और समुदाय की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। इस मुद्दे पर शांतनु मुखर्जी ने फिल्म निर्देशक को कानूनी नोटिस भेजकर सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है। परिवार का आरोप है कि फिल्म मेकर्स ने न तो उनसे कोई बातचीत की और न ही ऐतिहासिक तथ्यों की पुष्टि की। उनका सवाल है कि ऐसी गलत जानकारी निर्देशक तक आखिर पहुंची कहां से? इसी वजह से विरोध तेज़ हो रहा है।

यह भी पढ़ें:‘द बंगाल फाइल्स’ पर बवाल, सास्वत चटर्जी ने झाड़ा पल्ला

फाइल्स ट्रिलॉजी का तीसरा अध्याय

विवेक अग्निहोत्री इससे पहले ‘द ताशकंद फाइल्स’ (2019) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022) जैसी विवादित फिल्में बना चुके हैं। ‘द बंगाल फाइल्स’ उनकी तथाकथित ‘फाइल्स ट्रिलॉजी’ का तीसरा हिस्सा है, जो 1946 के कोलकाता हत्याकांड और नोआखली दंगों पर आधारित बताई जा रही है। 16 अगस्त 2025 को कोलकाता में ट्रेलर की स्क्रीनिंग रखी गई थी, लेकिन भारी विरोध के चलते वहां भी हंगामा खड़ा हो गया।  The Bengal Files

अगली खबर पढ़ें

Coolie Vs War 2 : चौथे दिन बॉक्स ऑफिस की टक्कर, किसने मारी बाजी ?

Coolie Vs War 2 : चौथे दिन बॉक्स ऑफिस की टक्कर, किसने मारी बाजी ?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Aug 2025 11:00 AM
bookmark

सुपरस्टार्स की भिड़ंत इस हफ्ते सिनेमाघरों में छा गई। रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज हुईं और पहले ही दिन दोनों ने 50 करोड़ से अधिक की कमाई कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। चार दिन गुजर चुके हैं और अब यह साफ हो गया है कि चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने बाज़ी मारी।  Coolie Vs War 2

रजनीकांत की कुली: उत्सव जैसा ओपनिंग और लगातार बढ़ती कमाई

रजनीकांत की फिल्म उनके फैंस के लिए केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक उत्सव की तरह है। थलाइवा के दीवानों ने फिल्म के ऐलान से लेकर रिलीज तक पूरी उत्सुकता और समर्थन दिखाया। ‘कुली’ ने चौथे दिन 34 करोड़ की कमाई की और चार दिनों में कुल 193.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म अब 200 करोड़ के आंकड़े को छूने के बेहद करीब है। पहले दिन कुली ने 65 करोड़ की कमाई की, जिसमें सबसे ज्यादा कमाई तमिल भाषा में रही। दूसरे दिन 54.75 करोड़ और तीसरे दिन 39.5 करोड़ के साथ चार दिन का कुल कलेक्शन 193.25 करोड़ हुआ। चौथे दिन की यह कमाई दर्शाती है कि फिल्म अपने शुरुआती momentum को बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें:Big Breaking: राधाकृष्णन बन सकते हैं देश के अगले उपराष्ट्रपति

वॉर 2: ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोरदार टक्कर

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की ‘वॉर 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। चौथे दिन फिल्म ने 31 करोड़ की कमाई दर्ज की। पहले दिन वॉर 2 ने 52 करोड़, दूसरे दिन 57.35 करोड़ और तीसरे दिन 33.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2019 में आई ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसमें पिछली कहानी को नई दिशा में आगे बढ़ाया गया है। रविवार के आंकड़े बताते हैं कि चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कुली ने वॉर 2 से मामूली बढ़त बनाई। रजनीकांत की व्यापक फैन फॉलोइंग और फिल्म की शानदार पकड़ ने इसे थोड़ा आगे रखा। वहीं, वॉर 2 भी लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है और दोनों ही फिल्में दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।  Coolie Vs War 2

अगली खबर पढ़ें

बंगाल की अनसुनी कहानी पर विवाद, ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च

बंगाल की अनसुनी कहानी पर विवाद, ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Aug 2025 04:21 PM
bookmark

विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर कोलकाता में बवाल के बीच जारी किया गया। 1946 में बंगाल में हुए दंगों पर आधारित यह फिल्म पहले ही विवादों में रही है। बंगाल सरकार ने इसे बहिष्कृत किया है और निर्देशक को धमकियां भी मिलने की खबरें आई हैं। बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक और अभिनेता विवेक अग्निहोत्री की फिल्में हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स के बाद अब सभी की निगाहें द बंगाल फाइल्स पर हैं। 16 अगस्त 2025 को कोलकाता में आयोजित स्क्रीनिंग के दौरान ट्रेलर रिलीज के समय हंगामा मच गया और मेकर्स को इसे दिखाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।   The Bengal Files Trailer

ट्रेलर की झलक

ट्रेलर में बंगाल के इतिहास की संवेदनशील कहानी दिखाई गई है। यह कहानी आजादी से ठीक पहले के समय की है, जिसमें हिंदू-मुस्लिम परिदृश्य और सांप्रदायिक हिंसा को दिखाया गया है। साथ ही उन लोगों की भूमिका को भी उजागर किया गया है, जो उस कठिन समय में शांति और एकजुटता बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे। ट्रेलर हिंसक है और उस दौर की संवेदनशील सामाजिक स्थिति की झलक पेश करता है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्रेलर के साथ लिखा, “डायरेक्ट एक्शन डे (16 अगस्त 1946) में पीड़ित लोगों की याद में मैं द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर आपके सामने पेश कर रहा हूं। यह हिंदू नरसंहार पर आधारित एक अनसुनी कहानी है, जिसे बेबाकी के साथ पेश किया गया है।

यह भी पढ़े:यूपी में यमुना नदी किनारे गैस पाइपलाइन फटने से मचा हड़कंप, 35 फीट तक उछला पानी

फैंस की प्रतिक्रियाएं

ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक शख्स ने लिखा - एक बंगाली होने के नाते मैं इस फिल्म बनाने की हिम्मत की सराहना करता हूं। बांग्लादेश से एक दर्शक ने धन्यवाद जताया, जबकि कोलकाता के एक फैन ने कहा - हर किसी को बंगाल का यह अनसुना इतिहास जानना चाहिए। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर और मिथुन चक्रवर्ती समेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे।

The Bengal Files Trailer