Delhi Excise Scam : अभी 17 अप्रैल तक जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया

Manish
Manish Sisodia will remain in jail till April 17
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:14 PM
bookmark
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत ने आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी।

Delhi Excise Scam

West Bengal Violence : हावड़ा सीपी को एनसीपीसीआर का नोटिस, दो दिन में रिपोर्ट मांगी

सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने जांच एजेंसी के अनुरोध पर पूर्व उप मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। सीबीआई ने अदालत को बताया कि घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में जांच महत्वपूर्ण चरण में है। सिसोदिया को 2021-22 के लिए आबकारी नीति तैयार करने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

Delhi Excise Scam

UP Nikay Chunav : बजा निकाय चुनाव का बिगुल 10 मई को मतदान, 13 मई को मतगणना

आपको बता दें कि दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले में सीबीआई ने पिछले साल अगस्त में केस दर्ज किया था। इसमें सीबीआई ने मनीष सिसोदिया, तीन पूर्व सरकारी अफसर, 9 कारोबारी और दो कंपनियों को आरोपी बनाया है। मनीष सिसोदिया को इसलिए आरोपी बनाया गया है, क्योंकि एक्साइज डिपार्टमेंट उन्हीं के पास था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

West Bengal Violence : हावड़ा सीपी को एनसीपीसीआर का नोटिस, दो दिन में रिपोर्ट मांगी

Ncpcr
NCPCR notice to Howrah CP, sought report in two days
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:26 PM
bookmark
नई दिल्ली। रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में हिंसा के दौरान पथराव के लिए बच्चों के इस्तेमाल को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने हावड़ा पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी। इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने 45 लोगों को गिरफ्तार किया है।

West Bengal Violence

Birth Place of Shri Krishna : श्रीकृष्ण जन्म स्थान मामले में कोर्ट ने जारी की अमीन सर्वे रिपोर्ट

बाल अधिकार संबंधी आयोग ने कहा कि आयोग ने एक ट्विटर पोस्ट देखा है, जिससे यह पता लगा कि हावड़ा के शिबपुर इलाके में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान भीड़ हिंसक हो गई और हिंसक गतिविधियों के दौरान पथराव करने के लिए बच्चों का इस्तेमाल किया गया। आयोग ने कहा कि उसने प्रथमदृष्टया इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की हिंसक गतिविधियों में बच्चों का इस्तेमाल किशोर न्याय कानून 2015 और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन प्रतीत होता है।

West Bengal Violence

Mughal History : इतिहास के पाठ्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव, मुग़ल दरबार के विषय में नहीं पढ़ेंगे बच्चे

आयोग ने कहा कि इसलिए, आपके कार्यालय से अनुरोध है कि इस तरह की हिंसक गतिविधियों में बच्चों का इस्तेमाल करने वाले अपराधियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई कर मामले की जांच करें। यह भी वांछनीय है कि ऐसी हिंसक गतिविधियों में शामिल किए गए बच्चों की पहचान की जाए और उन्हें बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाए। आयोग ने निर्देश दिया कि पत्र प्राप्त होने के दो दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : पैसों की छीना झपटी पर पहुंच गए जेल

Surajpur
snatched money reached jail
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:36 AM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। शराब के नशे में आपस में पैसों की छीना झपटी करना चार युवकों को खासा महंगा पड़ गया। पैसों की छीनाझपटी होते देखकर किसी राहगीर ने सूरजपुर थाने की पुलिस को लूट की सूचना दे दी। लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन के बाद सारा माजरा समझ में आया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Greater Noida

माफिया अतीक के बहनोई के घर रूके थे बमबाज गुड्डू और असद Umesh Pal murder case

थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात्रि करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जुनपत क्षेत्र में कुछ बदमाश लोगों से लूटपाट कर रहे हैं। लूट की सूचना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मौके पर चार युवक शराब के नशे में आपस में पैसों को लेकर छीना झपटी कर रहे थे। चारों युवकों से जब लूट के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने इस तरह की घटना होने से साफ इंकार कर दिया। युवकों ने बताया कि वे शराब के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए एक दूसरे से छीना झपटी कर रहे थे।

Greater Noida

Greater Noida : घर में सड़ गई मां की लाश, बेटे को नहीं हुई खबर

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से रवि पुत्र लल्लू, विवेक पुत्र रामकृपाल, गणेश पुत्र पंचम व सोनू पुत्र चेतराम निवासी ऐच्छर को हिरासत में लेकर थाने ले आई। चारों आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।