इस्कॉन ने भाजपा सांसद मेनका गांधी को भेजा 100 करोड़ का मानहानि का नोटिस

20 13
Maneka Gandhi VS ISKCON
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:05 PM
bookmark
Maneka Gandhi VS ISKCON : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद मेनका गांधी द्वारा इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) पर कई गंभीर आरोप लगाया जाना खुद उन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। इस्कान ने मेनका गांधी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया है, साथ ही भाजपा नेत्री मेनका गांधी पर 100 रुपये का मानहानि का दावा ठोक दिया है। इस बाबत इस्कॉन की ओर से मेनका गांधी को बकायदा नोटिस भी भेजा गया है।

Maneka Gandhi VS ISKCON

ISKCON कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि इस्कॉन के भक्त, समर्थक अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से बहुत दुखी और परेशान हैं। हम इस्कॉन के खिलाफ भ्रामक प्रचार के खिलाफ न्याय के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

मेनका गांधी ने क्या कहा था ?

आपको बता दें कि हाल ही में मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में मेनका गांधी कह रही थी कि '' ISKCON गौशालाएं स्थापित करता है और इसके लिए सरकार से जमीन का बड़ा टुकड़ा लेता है और असीमित लाभ भी कमाता है।'' मेनका ने दावा किया था, वे हाल ही में (आंध्र प्रदेश) में उनकी (ISKCON) अनंतपुर गौशाला का दौरा करने पहुंची थीं वहां एक भी गाय अच्छी स्थिति में नहीं थी। उन्होंने कहा था, ''गौशाला में कोई बछड़ा नहीं था, जिसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया।'' मेनका गांधी ने आगे कहा कि ISKCON अपनी सारी गायें कसाइयों को बेच रहा है। इस तरह का काम उनसे ज्यादा कोई और नहीं करता है। ये वही लोग हैं, जो सड़क पर 'हरे राम हरे कृष्णा' का जाप करते हुए घूमते हैं और कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है।

ISKCON ने आरोप बताए निराधार

ISKCON ने मेनका गांधी के आरोपों को झूठा और निराधार बताया था। इस्कॉन की तरफ से कहा गया था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के बयानों से वे हैरान हैं। ISKCON के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास ने एक बयान में कहा है कि ISKCON ने दुनिया के कई हिस्सों में गाय संरक्षण का बीड़ा उठाया है। खासतौर पर ऐसे इलाकों में, जहां गोमांस लोगों का मुख्य आहार है। ISKCON के युधिष्ठिर गोविंदा दास ने कहा था कि वर्तमान में इस्कॉन की गौशाला में जो गायें हैं, उनमें से ज्यादातर को त्याग दिए जाने या घायल होने के बाद लाया गया है। कुछ ऐसी भी हैं, जिन्हें हत्या से बचाए जाने के बाद हमारे पास लाया गया था।

बीवी को हमेशा संतुष्ट रखने के लिए क्या आप में है ये खास गुण ?

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Suicide City Kota सुसाइड सिटी बन रहा राजस्थान का कोटा शहर

27
Suicide City Kota
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:19 AM
bookmark

Suicide City Kota / राजस्थान के कोटा को इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग का गढ़ माना जाता है। यहाँ हर साल हज़ारों बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की कोचिंग के लिए आते रहे हैं। इस साल जिन 27 छात्रों ने कोटा में आत्महत्या की, उनमें से आधे से ज़्यादा छात्र नाबालिग थे। 12 छात्र ऐसे थे, जिन्होंने कोटा पहुँचने के छह महीने के भीतर ही आत्महत्या कर ली।

Suicide City Kota in india

आत्महत्या करने वाले ज़्यादातर लडक़े थे और ये छात्र मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। ये छात्र उत्तर भारत ख़ासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले थे। इस साल अब तक 27 छात्रों ने आत्महत्या की है। साल 2015 के बाद से ये पहली बार है, जब छात्रों ने इतनी संख्या में आत्महत्या की है। साल 2015 से सरकार ने आत्महत्या के इस आंकड़े को जुटाना पहली बार शुरू किया था। राजस्थान सरकार ने कोचिंग संस्थाओं के दो महीने तक टेस्ट लिए जाने पर रोक लगाई है।

आत्महत्या करने वाला सबसे कम उम्र का छात्र बुलंदशहर से था, उम्र 15 साल। एक महीने पहले ही छात्र कोटा आया था। आत्महत्या करने वाला सबसे बड़ा छात्र प्रयागराज से था, उसकी उम्र 22 साल थी। आठ छात्र यूपी से थे और आठ छात्र बिहार से थे। चार छात्र राजस्थान से थे और एक मध्य प्रदेश से था।

आत्महत्या करने वाला एक छात्र महाराष्ट्र से भी था। 27 में से 17 छात्र नीट की तैयारी कर रहे थे और छह छात्र जेईई की। 17 साल के एक छात्र ने कोटा पहुंचने के एक महीने के भीतर ही आत्महत्या कर ली थी। 15 छात्र गरीब या निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से थे। आत्महत्या करने वाले छात्रों में किसी के पिता नाई, किसी के पिता गाड़ी साफ़ करने वाले और कुछ के पिता छोटे किसान थे।

बड़ी खबर : नोएडा प्राधिकरण ने 95 सोसायटी को दिया नोटिस, होगा कड़ा एक्शन

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अबीर-गुलाल में रंगे भगवान गणेश के भक्त, विदा हुए लालबागचा राजा

15 15
Ganesh Visarjan 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:40 PM
bookmark

Ganesh Visarjan 2023: मुंबई की सडक़ों पर बृहस्पतिवार को अदभुत नजारा देखने को मिला। गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति के विसर्जन के दौरान बड़े-बड़े जुलूस निकाले गये। इस दौरान भगवान गणेश के भक्त अबीर और गुलाल उड़ाते नजर आए।

Ganesh Visarjan 2023 in Maharashtra

समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी की गई वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं कि भगवान गणपति को विसर्जन के दौरान भक्तों में कितने गजब का उल्लास है।

https://twitter.com/ManchChetna/status/1707308794819297785?t=SoDSrSbvnLvxC7EU-Nahdw&s=08

पूरे महाराष्ट्र में अद्भुत नजारा

आपको बता दें कि महाराष्ट्र प्रदेश में गणेश चतुर्थी का त्यौहार बेहद हर्षोल्लास से मनाया जाता है। लगातार 11 दिन तक घरों व मंदिरों में भगवान गणपति की पूजा की जाती है। अनेक स्थानों पर उनकी मूर्तियां बैठाई जाती है। इस दौरान तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। पूरे 11 दिन ऐसा लगता है कि मानो पूरा महाराष्ट्र व मुंबई भगवान गणेश के रंग में रंग गया हो। पूरे 11 दिन बाद गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणपति की मूर्तियों को सागर में विसर्जित किया जाता है। बृहस्पतिवार यानि 28 सितंबर (आज) गणेश चतुर्थी के मौके पर अदभुत नजारे देखने को मिले हैं।

लालबागचा राजा की अद्भुत विदाई

मुंबई के लालबाग में स्थित गणपति के प्रसिद्ध मंदिर का भगवान गणेश के भक्तों के लिए विशेष महत्व है। इस मंदिर में हर साल गणपति पूजा के लिए भगवान गणेश की मूर्ति बैठाई जाती है। इस मंदिर की गणेश पूजा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इस पूजा का पूरा प्रबंध लालबागचा सार्वजनिक गणेश मंडल नाम की समिति द्वारा किया जता है। इस समिति को हर साल करोड़ों रूपये का चढ़ावा मिलता है। गणेश चतुर्थी के मौके पर बृहस्पतिवार को लालबागचा राजा भगवान गणेश की भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई।

इस दौरान गणपति के भक्त एक दूसरे पर गुलाल उड़ाते व जश्न मनाते नजर आए। जिस-जिस रास्ते से विसर्जन यात्रा गुजरी वहां-वहां इतनी भीड़ थी कि भक्तों को ठीक से पैर रखने का स्थान भी नहीं मिल रहा था। अधिकतर भक्त भगवान गणेश की मूर्ति छूकर उनसे आशीर्वाद लेने का प्रयास कर रहे थे। यात्रा के अंत में भगवान गणपति की प्रतिमा को गोरेगांव स्थित चौपाटी पर अरब सागर में विसर्जित कर दिया जाएगा। यह समाचार लिखे जाने तक भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा चल रही थी। इस समाचार को अपडेट किया जा रहा है।

भारत के टुकड़े करने का घटिया सपना देख रहा है कुख्यात आतंकवादी पन्नू

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।