आसानी से बदलवा सकते है अपने आधार कार्ड की फोटो, करना होगा ये काम

आसानी से बदलवा सकते है अपने आधार कार्ड की फोटो, करना होगा ये काम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:56 AM
bookmark
Aadhaar Card Update : आधार कार्ड अब लोगों की पहचान का एक सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। आधार कार्ड का उपयोग ना केवल पहचान के लिए बल्कि ज्यादातर जरूरी कामों के लिए भी अनिवार्य तौर पर कर दिया गया है। अक्सर देखा जाता है कि आधार या वोटर कार्ड बनवाते समय खींची गई फोटो खुद को ही पसंद नहीं आती है। या आपकी इसमें जो फोटो है वो भी पुरानी हो गई है और आपको पसंद भी नहीं है, तो आप इसे बदलवा सकते है। इसके लिए बड़ा ही आसान प्रोसेस है, और इसलॉके लिए आपका कुछ ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा।

Aadhaar Card Update

फोटो चेंज कराने की नहीं है ऑनलाइन सुविधा

अगर आपको अपने आधार कार्ड में लगी फोटों को चेंज करवाना है तो इस समस्या से निजात दिलाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने यूजर्स को ये फोटो चेंज करवाने की भी सुविधा दी हुई है। आपको बता दें कि ये काम ऑनलाइन नहीं किया जा सकता है। इस काम को आधार सेंटर से ही कराना होगा।

आपको जाना होगा आधार सेंटर

आधार कार्ड पर लगी अपनी पुरानी फोटो को बदलवाकर नई फोटो लगवाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा। इसके बाद आप यहां जाकर ये काम करवा सकते है। इसका पता लगाने के लिए UIDAI की वेबसाइट (appointments.uidai.gov.in) पर जाकर भी आप सभी नजदीकी आधार केंद्रों की लिस्ट चेक कर सकते हैं। वहां जाकर आप एक फार्म भरकर और इसकी जो भी फीस होगी वो आप यहां जमा करवाने के बाद अपने आधार कार्ड का फोटो बदवा सकते है।

100 रुपये जमा करनी होगी फीस

आधार सेंटर पर एक फार्म लेकर उस फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़कर भरें और फिर से निर्धारित काउंटर पर जमा कर दें। इसके बाद वहां मौजूद ऑपरेटर आपका नया फोटोग्राफ लेगा और अपडेट रिक्वेस्ट नंबर वाली स्लिप जनरेट कर आपको दे देगा। फोटो अपडेट होने के बाद नई फोटो वाले आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को uidai.gov.in पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस काम के लिए आपको तय 100 रुपये का शुल्क भी जमा कराना होता है। इस फॉर्म को वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड भी किया जा सकता है।

बन ठन कर लड़की से दोस्ती करने पहुंचा था शख्स, इज्जत और लाखों रुपये लुटवाकर वापस लौटा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Items missing from bungalow, छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री के बंगले की बिगड़ी सेहत

Items missing from bungalow, छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री के बंगले की बिगड़ी सेहत
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jan 2024 06:50 PM
bookmark
Items missing from bungalow: छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों को एकाएक अखिलेश यादव के सरकारी बंगला खाली करने की याद आ गई। हुआ यूं कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को शंकर नगर में सरकारी बंगला आवंटित किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री जी जब अपने सरकारी बंगले में पहुंचे, तो उन्हें उसका ही स्वास्थ्य बिगड़ा मिला। बंगले से एसी, सोफा, टेलीविजन, मॉड्यूलर किचन, सजावट का सामान, सोलर लाइट का पिलर और भी अन्य कई कीमती सामान गायब थे।

मंत्री के सरकारी बंगले से कीमती सामान गायब

छत्तीसगढ़ में विष्णु देव सरकार बनने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को एक बंगला आवंटित किया गया था, लेकिन जब वो उस बंगले में पहुंचे तो उसकी हालत देखकर भौंचक्के रह गए। क्योंकि राज्य का स्वास्थ्य सुधारने से पहले स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल को अपने सरकारी आवास के स्वास्थ्य सुधारने की आवश्यकता महसूस हुई। स्थिति ये थी कि छत पर पंखा टंगा है, लेकिन चल नहीं सकता क्योंकि स्विच बोर्ड ही नहीं हैं। कमरों में लगा टीवी गायब है, बाथरूम की दीवार पर पहले गीजर हुआ करता था, लेकिन अब सिर्फ उसके निशान ही बाकी हैं। बंगले में पानी की सप्लाई भी बंद है क्योंकि टोटी समेत बाथरुम फिटिंग गायब है। परिसर में मंत्री का आवासीय कार्यालय भी है। वहां भी कमरों से एसी, लाइट और टीवी गायब हैं।

Items missing from bungalow

बताया जा रह है कि बंगले और कार्यालय से करीब 8-10 एसी गायब हैं। कमरों में लटकते बिजली और टेलीफोन के तार के साथ-साथ दीवारों पर पड़े निशान को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कमरों में तोड़फोड़ कर सामान निकाला गया है। पहले इस बंगले में भूपेश सरकार के पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया निवासरत थे। कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री डहरिया ने ये बंगला खाली किया है।

Items missing from bungalow: इस पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल?

छत्तीसगढ़ के नए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने बंगले के बारे में कहा, "बंगले में काफी सारी चीजें पूरी तरह से गायब हैं, वहां एसी गायब है, टेलीफोन गायब है, टीवी गायब है। बाथरूम से आईना तक गायब है, किचन प्लेटफॉर्म, पत्थर मिट्टी, टोंटी, लाइट सब गायब है। ऐसा लग रहा है जैसे मुगलों ने जब भारत पर आक्रमण किया था, तो मंदिरों के रत्न तक निकाल लिए थे, वैसे ही इस सरकारी आवास में चोरी की गई है।"

पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने ये कहा, Items missing from bungalow

इस बारे में राज्य के पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि "बंगले से जितना भी सामान गायब हुआ है, उसकी रिकवरी कराई जाएगी। जरूरत पड़ी तो कुर्की तक कराएंगे। पुलिस में भी इसकी शिकायत की जाएगी। बंगले में काफी तोड़फोड़ की गई है। कार्यालय के सामने लगा सोलर लाइट का खंभा भी गायब है। स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ पीडब्ल्यूडी से एनओसी लेने के बाद ही मैंने इस बंगले को छोड़ा है। इसलिए मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मंत्री को मुझसे माफी मांगनी चाहिए, मैं मंत्री से इस मामले पर बात करूंगा।"

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बैग में बच्चे का शव रखकर घूमती रही CEO, पति की बेवफाई के बाद उठाया खौफनाक कदम

बैग में बच्चे का शव रखकर घूमती रही CEO, पति की बेवफाई के बाद उठाया खौफनाक कदम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jan 2024 06:32 PM
bookmark

Suchna Seth / Goa News : पति से तलाक के बाद एक स्टार्टअप आईटी कंपनी की सीईओ ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसे सुनकर सबकी रूह कांप जाए। महिला ने एक होटल में अपने 4 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी और फिर उसके शव को बैग में रखकर घूमती रही। आरोपी महिला अपने बेटे को अपने पति से नहीं मिलने देना चाहती थी।

Suchna Seth / Goa News

गोवा में एक हैरान करने वाला हत्याकांड सामने आया है जिसमें एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की महिला सीईओ सूचना सेठ ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी। महिला बेटे की लाश को बैग में लेकर जा रही थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला की शादी 2010 में हुई थी। 2019 में उसका बेटा पैदा हुआ था और 2020 में उसका अपने पति से विवाद हो गया। यह मामला कोर्ट में चला गया था, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था।

कोर्ट ने आदेश दिया था कि बच्चे के पिता अपने बच्चे से रविवार को मिल सकते हैं। इस बात से ही आरोपी महिला गुस्से में थी। क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका पति उसके बेटे से मिले। इसलिए प्लान के तहत आरोपी महिला शनिवार को बेटे को साथ लेकर गोवा गई और होटल में हत्याकांड को अंजाम दे दिया। महिला का सोचना था कि उसका पति बेटे से ना मिल सके। इसलिए उसने बेटे को ही खत्म कर दिया।

सीसी टीवी फुटेज से खुली पोल

उत्तरी गोवा के एसपी निधिन वलसन ने कहा कि सुबह करीब 11 बजे खून के धब्बे की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम होटल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें कथित तौर पर सूचना को अपने बेटे के बिना सर्विस अपार्टमेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया। सेठ ने छह जनवरी की देर शाम को अपने चार साल के बेटे के साथ चेक-इन किया था, लेकिन सोमवार की सुबह जब उसने चेक-आउट किया तो वह गायब था।

इंस्पेक्टर नाइक ने कहा कि उन्होंने टैक्सी ड्राइवर को फोन किया और उसे महिला को फोन देने के लिए कहा। अपने बेटे के बारे में पूछे जाने पर, सूचना ने दावा किया कि उसने उसे फतोर्दा में एक दोस्त के घर पर छोड़ दिया था। मित्र का पता बताने के लिए कहा गया तो उसने फर्जी जानकारी दे दी। इसके बाद नाइक ने टैक्सी ड्राइवर को दोबारा फोन किया, इस बार उससे कोंकणी में बात की और यात्री को कुछ भी संदेह हुए बिना पास के पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा। तब तक टैक्सी चित्रदुर्ग जिले में प्रवेश कर चुकी थी। बाद में जब जांच की गई तो बैग में बच्चे का शव मिला।

प्रेमी से शादी करने के लिए नोएडा पहुंची तीन बच्चों की मां, मोबाइल बंद करके भागा युवक

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।