Punjab News: चन्नी का बड़ा दांव, बिजली के बिल किए माफ

WhatsApp Image 2021 09 29 at 2.41.17 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Sep 2021 02:53 PM
bookmark

नई दिल्ली। वर्तमान में पंजाब(Punjab) की राजनीति में जैसे भूचाल आ गया है। जहां एक ओर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही आलाकमान की बेरुखी के चलते अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर कल पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू(Navjot Singh Sidhu) ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कैप्टन के इस्तीफे के बाद कांग्रेस आला कमान ने पंजाब की गद्दी पर चरणजीत सिंह चन्नी की ताजपोशी की थी। अपनी सरकार बनने के एक हफ्ते के बाद चरणजीत सिंह चन्नी अब फ्रंट फुट पर आकर खेलने लगे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू से मिले झटकों के बीच सीएम चरणजीत सिंह चन्नी(Charnjeet Singh Channi) ने बड़ा ऐलान किया है। चन्नी सरकार ने कहा है कि राज्य में 2 किलोवॉट तक के बकाया बिलों को सरकार भरेगी। पंजाब सरकार के इस बड़े फैसले से राज्य के 53 लाख परिवारों को फायदा होगा। सीएम चन्नी ने सिद्धू को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह लगातार उनसे बात कर रहे हैं और आज या कल में कोई हल निकाल लिया जाएगा। यह ऐलान होते ही फैसला लागू हो जाएगा। इस पर राज्य सरकार को 1200 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, एक बार बिजली बिल माफ होने के बाद सभी उपभोक्ताओं को बिजली के बिल नियमित रूप से जमा कराने होंगे। सीएम चन्नी ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार दिन-रात रेत माफियाओं का खात्मा करने के लिए काम कर रही है और जल्द ही यह संभव हो सकेगा।

पंजाब में सिद्धू के इस्तीफे के सवाल पर चन्नी ने कहा कि जो पार्टी का अध्यक्ष होता है वह मुखिया होता है, मैंने उनसे बात की है। मैंने आज भी उनसे फोन पर बात की है। कल कई मंत्री उनसे मुलाकात के लिए गए थे। आज या कल में उनसे बैठकर बात होगी और सकारात्मक परिणाम आप सभी के सामने आएगा। सिद्धू के इस तरह से इस्तीफा देने से पार्टी को होने वाले नुकसान के सवाल पर चन्नी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा।

चन्नी ने आगे कहा कि सरकार पार्टी की विचारधारा को मानती है। मैं ऐसी कोई बात नहीं करूंगा, जिससे लोगों में गलत संदेश जाए। सिद्धू साहब ने जो भी सवाल उठाए हैं, उस पर बात की जाएगी। मंगलवार को सिद्धू के इस्तीफे के बाद उनके समर्थन में पंजाब की कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी इस्तीफा दे दिया था। रजिया सुल्ताना को चन्नी सरकार में जलापूर्ति एवं स्वच्छता और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिला था।

अगली खबर पढ़ें

Job Update- 6296 शिक्षक पदों पर निकली भर्तियां, 18-40 वर्ष के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

PicsArt 09 29 02.39.28
Teaching Job(PC-Times of India)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar30 Nov 2025 12:20 AM
bookmark

शिक्षक भर्ती (Teaching Job)- शिक्षक के रूप में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। असम सरकार ने शिक्षक के 6296 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन निमंत्रित किए हैं। जिन उम्मीदवारों ने टीईटी(TET) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है अथवा जो 2021 में होने वाली टीईटी(TET)की परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं उनके लिए सुनहरा मौका है, जारी किए गए पदों पर आवेदन करने का। शिक्षक भर्ती आवेदन संबंधित नोटिफिकेशन असम एलीमेंट्री एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट dee. assam.gov.in पर जारी किया गया है।

जारी किए गए पदों का पूर्ण विवरण- 1. टीचर कला (Art Teacher)- 3326 पद 2. टीचर साइंस (Teacher Science)- 1512 पद 3. टीचर हिंदी (Teacher Hindi)- 1272 पद 4. टीचर लैंग्वेज (Teacher Assam Language)- 186 पद आयु सीमा -जारी किए के पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र में छूट सरकारी मापदंडों के अनुसार मिलेगी। आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 30 सितंबर 2021 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि-31 अक्टूबर 2021 शिक्षक पदों (Teacher Job) पर आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी- असम सरकार द्वारा जारी किए गए शिक्षक के विभिन्न पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार असम एलिमेंट्री एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट dee. assam.gov.in पर विजिट करें। इस वेबसाइट की मदद से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर उसमें शैक्षिक योग्यता समेत अन्य दस्तावेजों की सत्यापित फोटो कॉपी लेकर ऑफलाइन जमा करना होगा।

Read This Also-

Job Update- SBI में SO, मैनेजर समेत 600 से भी अधिक पदों पर निकली भर्तियां

अगली खबर पढ़ें

Job Update- SBI में SO, मैनेजर समेत 600 से भी अधिक पदों पर निकली भर्तियां

PicsArt 09 29 01.58.02
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar29 Sep 2021 02:03 PM
bookmark

SBI Recruitment- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर, मैनेजर समेत 600 से भी अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती संबंधित आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन संबंधित नोटिफिकेशन एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार इन पदों हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह 18 अक्टूबर से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एसबीआई (SBI) जारी किए गए पदों एवं सैक्षिक योग्यता का पूर्ण विवरण - 1. रिलेशनशिप मैनेजर (Relationship manager)- 314 पद शैक्षिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री व निम्नतम 3 साल का पोस्ट क्वालीफिकेशन अनुभव। 2. कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव (Customer relationship executive)- 217 पद शैक्षिक योग्यता -किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री 3. डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग (Deputy Manager Marketing)- 26 पद शैक्षिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA/PGDBM की डिग्री के साथ 2 साल का मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्यानुभव। 4.रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड (Relationship Manager Team Lead)- 20 पद शैक्षिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से स्नातक की डिग्री। निम्नतम 8 साल का पोस्ट क्वालीफिकेशन अनुभव। 5. मैनेजर मार्केटिंग (Manager Marketing)- 12 पद शैक्षिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA/PGDBM की डिग्री के साथ 5 साल का मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्यानुभव। 6. इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (Investment officer)- 12 पद शैक्षिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से स्नातक अथवा परास्नातक की डिग्री। 8 साल पोस्ट क्वालीफिकेशन अनुभव। 7.सेंट्रल रिसर्च टीम प्रोडक्ट लीड (Central Research Team Product Lead)- 2 पद शैक्षिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से MBA/PGDM/CA/CFA की डिग्री। संबंधित क्षेत्र में 5 साल का कार्यानुभव। 8. सेंट्रल रिसर्च टीम (Central Research Team support)- 2 पद शैक्षिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से कॉमर्स/फाइनेंस/अर्थशास्त्र/ मैनेजमेंट/ गणित/सांख्यिकी में स्नातक अथवा परास्नातक की डिग्री। निम्नतम 3 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन अनुभव 9. एक्जीक्यूटिव (Executive)- 1 पद

आयु सीमा -अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 23 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। पूर्व जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। आयु में छूट सरकारी मापदंडों के अनुसार मिलेगी।

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां - ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 28 सितंबर 2021 ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि- 18 अक्टूबर 2021

आवेदन सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी - एसबीआई (SBI Recruitment) द्वारा जारी किए गए विभिन्न पदों पर आवेदन व अन्य जानकारी हेतु एसबीआई (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।

Read This Also-

Job Update- रेलवे ICF में अप्रेंटिस के 782 पदों पर निकली भर्तियां