Thursday, 28 November 2024

देश में 2 महीने में 16 लाख लोगों को मिला रोजगार

नई दिल्ली: बेरोजगारी (UNEMPLOYMENT)से परेशान युवाओं को राहत की खबर मिली है। रोजगार का अवसर बढ़ने से थोड़ा सुधार आया…

देश में 2 महीने में 16 लाख लोगों को मिला रोजगार

नई दिल्ली: बेरोजगारी (UNEMPLOYMENT)से परेशान युवाओं को राहत की खबर मिली है। रोजगार का अवसर बढ़ने से थोड़ा सुधार आया है। आंकड़ों के मुताबिक इस साल के जून और जुलाई के महीने में 16 लाख लोगों को रोजगार (EMPLOYMENT) मिल चुका है। वहीं 45.5 लाख अभी भी नौकरी के इंतजार में बैठे हैं। इन आंकड़ों को राष्ट्रीय सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी किया गया है जिसके मुताबिक 2017-18 में कर्मचारियों की संख्या 2.96 करोड़ पहुंच गई थी जो इस जुलाई में कम होकर 2.45 करोड़ हो गई है। इसका मतलब कै कि 45.52 लाख लोगों की नौकरी जा चुकी है।

साल 2017-18 में 28 साल वाले 91 लाख युवा रोजगार थे जो मई 2021 में कम होकर 70 लाख हो गए हैं। यानी कि 21 लाख युवाओं की नौकरी (JOBS) चली गई। इस जुलाई में बेरोजगारी की संख्या काफी कम हो चुकी है। देश में अभी भी 5 साल से तुलना करें तो 14 लाख लोगों के पास नौकरी नहीं है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2017 से लेकर वित्त वर्ष 2021 तक 5.42 करोड़ नए (ईपीएफ) EPF खाते खोले जा चुके हैं।

रोजगार विशेषज्ञ ने जानकारी दिया है कि देश में प्रति वर्ष (PER YEAR) साल 1.5 करोड़ नए शिक्षित (EDUCATED) युवा जुड़ गए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बेरोजगारों की संख्या काफी अधिक हो गई है। रोजगार की हालत पहले जैसी होने में कम से कम 3 साल का समय लग सकता है।

Related Post