Political News : ईसाइयों को वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वह हकदार हैं : केंद्रीय मंत्री

Barla
Christians have not got the respect they deserve: Union Minister
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Feb 2023 08:07 PM
bookmark
दीमापुर। केंद्रीय मंत्री जॉन बारला ने कहा कि देश के ईसाई समुदाय ने राष्ट्र निर्माण में बृहद योगदान दिया है, लेकिन उन्हें वह सम्मान नहीं मिला है, जिसके वह हकदार हैं।

Political News

नोएडा के सांसद का राजनीतिक कद तय करेंगे त्रिपुरा के चुनावी नतीजे

नगालैंड के दीमापुर में राष्ट्रीय ईसाई परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये बारला ने कहा कि स्वतंत्रता से पहले और उसके बाद के योगदान के बारे में देश को बताने के लिए समुदाय के लोगों को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों ने ईसाई समुदाय द्वारा बनाये गये शैक्षिण संस्थानों में अध्ययन किया और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, चिकित्सक, अभियंता एवं अन्य राजनीतिक नेता बने। अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री बारला ने कहा कि क्या हमें लोगों को यह बताने की जरूरत है कि हमने देश को क्या दिया है। चूंकि, हम अपने बारे में देश को नहीं बताते हैं इसलिये हमें सम्मान नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि हमने देश के निर्माण के लिये काफी कुछ दिया है, लेकिन हमारे गिरजाघरों को गिरा दिया जाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ईसाई इस देश के लिये खतरा नहीं हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के योद्धा हैं।

‘‘सुपरहिट’’ साबित हुआ योगी का निवेशक मेला, हकीकत में बदलने की चुनौती

Political News

मंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है जब देशभर के ईसाई समुदाय के लोगों को एकजुट हो जाना चाहिये और लोगों को अपने उस योगदान को बताना चाहिये, जो उन्होंने राष्ट्र निर्माण में दिया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता से पहले, हमने स्कूल बनवाये, अस्पताल और आश्रम बनवाये। आज भी हम देश के लोगों को अपनी सेवायें दे रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकारों में हमें सम्मान नहीं मिला, लेकिन इस सरकार ने मुझे लोगों के पास जाने और मौजूदा सरकार पर भरोसा करने के लिए कहने की जिम्मेदारी दी है, क्योंकि यह ईसाइयों के खिलाफ नहीं है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

BLAST IN WEST BENGAL: मेले में फटा गैस सिलेंडर, 4 की मौत 5 घायल

Capture1 7
BLAST IN WEST BENGAL
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 12:10 AM
bookmark
  BLAST IN WEST BENGAL: बरूईपुर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक गांव के मेले में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। ​गैस सिलेंडर फटने से वहां भगदड़ मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे है। गैस सिलेंडर फटने से आसपास खड़े चार लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

BLAST IN WEST BENGAL

पुलिस के मुताबिक, घटना जॉयनगर थाना क्षेत्र के बंतरा गांव में रविवार रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर हुई। पुलिस ने बताया कि गुब्बारा विक्रेता द्वारा गुब्बारे को भरने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोगों की पहचान साहिन मोल्ला (13), कुतुबुद्दीन मिस्त्री (35), अबीर गाजी (8) और गुब्बारा विक्रेता मुचिराम मंडल (35) के रूप में हुई है। सभी घायलों को बारुईपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

BUNDELKHAND NEWS: इसलिए बुंदेलखंड बने अलग राज्य:पुष्पेन्द्र

Education News : एफटी की बिजनेस स्कूलों की रैकिंग, आईएसबी देश में पहले नंबर पर

नोएडा के सांसद का राजनीतिक कद तय करेंगे त्रिपुरा के चुनावी नतीजे

‘‘सुपरहिट’’ साबित हुआ योगी का निवेशक मेला, हकीकत में बदलने की चुनौती

अगली खबर पढ़ें

Business News : डाक निर्यात केंद्रों से छोटे व्यापारियों को बढ़ावा मिलेगा : सचिव

Vineet pandey
Postal export centers will give a boost to small traders: Secretary
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:38 AM
bookmark
विनीत पांडेय ने कहा कि अपने कम लागत के ढांचे और सुगम प्रक्रिया के जरिये डाक घर छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए उपयुक्त है। पांडेय ने कहा कि विभाग एक व्यापक योजना बना रहा है, जिससे अपने नेटवर्क को ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी), छोटे कारोबारियों तथा पूर्वोत्तर राज्यों के लिए उपयोगी बना सके। नई दिल्ली। डाक घर निर्यात केंद्रों से छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे देश के निर्यात को बढ़ाने में मदद मिलेगी। डाक विभाग में सचिव विनीत पांडेय ने सोमवार को यह बात कही।

Business News

Education News : एफटी की बिजनेस स्कूलों की रैकिंग, आईएसबी देश में पहले नंबर पर

विनीत पांडेय ने कहा कि अपने कम लागत के ढांचे और सुगम प्रक्रिया के जरिये डाक घर छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए उपयुक्त है। पांडेय ने कहा कि विभाग एक व्यापक योजना बना रहा है, जिससे अपने नेटवर्क को ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी), छोटे कारोबारियों तथा पूर्वोत्तर राज्यों के लिए उपयोगी बना सके। उन्होंने यहां भारतीय डाक- अमृतपेक्स-2023 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि डाक निर्यात केंद्रों से छोटे कारोबारियों को बढ़ावा मिलेगा।

Business News

नोएडा के सांसद का राजनीतिक कद तय करेंगे त्रिपुरा के चुनावी नतीजे

इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) में सचिव अनुराग जैन ने कहा कि सरकार भौगोलिक संकेतक (जीआई) वाले उत्पादों को बढ़ावा दे रही है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।