Thomas Cup: बैडमिंटन में भारतीय पुरुष टीम ने बनाया इतिहास, थॉमस कप के फाइनल में पहुंची टीम

Images 10
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:06 AM
bookmark
नई दिल्ली: बैडमिंटन (Thomas Cup) में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इतिहास रचकर भारत का नाम रोशन कर दिया है। बैंकाक में चल चलने वाली थॉमस कप प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय को गर्व से भर दिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में देखा जाए तो भारत ने डेनमार्क को 3-2 से मात देने में कामयाब हुई थी। भारतीय टीम की जीत के हीरो एचएस प्रणय बन गए, जिन्होंने निर्णायक मुकाबले में रास्मस गेमको को हरा दिया था। दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी (Thomas Cup) गेमके के खिलाफ प्रणय कोर्ट पर फिसलने की वजह से चोटिल हुए थे। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने देखा जाए तो 'मेडिकल टाइमआउट' लेने के बाद मुकाबला जारी रख दिया है। प्रणय कोर्ट पर दर्द में नजर आ रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने 13-21 21-9 21-12 से जीत दर्ज कर भारत का नाम इतिहास के पन्नो दर्ज कर दिया है। डेनमार्क के खिलाफ बात की जाए तो पहले मुकाबले में विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन अपने हालिया प्रदर्शन को दोहराव करने में कामयाब नहीं हुए। सेन को विक्टर एक्सेलसेन के हाथों 13-21 13-21 से हार मिल गई थी। जिससे डेनमार्क ने 1-0 की बढ़त बना लिया था। इसके बाद सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने युगल मुकाबले में देखा जाए तो जीत हासिल करने के बाद स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया था। भारतीय जोड़ी ने किम अस्ट्रूप और माथियास क्रिस्टियनसेन को 21-18 21-23 22-20 से हरा दिया था। फिर दुनिया के 11वें नंबर वाले खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने दुनिया के तीसरे नंबर पर देखा जाए तो खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन को 21-18 12-21 21-15 से हराने के बाद टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना लिया था। हालांकि, कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की युगल जोड़ी को एंडर्स स्कारूप रास्मुसेन और फ्रेडरिक सोगार्ड से 14-21 13-21 से हार मिल गई थी। इससे दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर पहुंच गई थी। फिर अनुभवी खिलाड़ी एचएस प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दिया था।

पहली बार भारतीय टीम ने फाइनल में बनाई जगह

भारतीय टीम 1979 के बाद से देखा जाए तो कभी भी सेमीफाइनल से आगे नहीं आई थी लेकिन अबकी बार वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है। भारतीय टीम ने गुरूवार को पांच बार चैम्पियन मलेशिया को 3-2 से हराने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाकर 43 साल के इंतजार को खत्म कर दिया था।  
अगली खबर पढ़ें

IPL: आईपीएल में धूम मचा रहे दिल्ली के छोरे, इन 5 खास खिलाड़ियों के बारे में जानिये

Ipl 1
ipl
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:46 AM
bookmark

मोहक अरोरा खेल विशेषज्ञ, पैरीमैच ब्रांड

नई दिल्ली। भारत में टी-20 क्रिकेट (T-20 Cricket) का जश्न मनाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का एक और शानदार सीजऩ अपने चरम पर है। अलग अलग फ्रैंचाइज़ी में घऱेलू और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल भारतीय प्रशंसकों के लिए क्रिकेट का मज़ा कई गुना बढ़ा देता है। आईपीएल (IPL News) ने भारतीय (पुरूष) क्रिकेट टीम के लिए अनेकों युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए हैं क्योंकि यह घरेलू युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को बड़े अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस सीजन में दिल्ली (Delhi Cricketers in IPL) के 5 खिलाड़ी खूब धूम मचा रहे हैं। पिछले कई दशकों से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में अनेक शानदार खिलाड़ियों का योगदान देने के लिए दिल्ली को जाना जाता है। विराट कोहली, गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग इत्यादि जैसे बेहतरीन खिलाड़ी देश की इसी राजधानी से आते हैं। आईपीएल (IPL) के इस सीजऩ में भी कई प्रतिभावान खिलाड़ी दिल्ली के हैं जो उभरते हुए खिलाड़ी के तौर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। नीचे दिल्ली के कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का विवरण दिया जा रहा है। ये खिलाड़ी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी टीमों के लिए ज़बरदस्त और मूल्यवान खोज के रूप में खुद को साबित कर रहे हैं। इन युवा खिलाड़ियों ने पहले ही अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया है और अपने फ्रैंचाइज़ी के लिए कई मैच जिताने वाली पारियाँ खेली हैं।

आयुष बदौनी

आयुष बदौनी ने 11 जनवरी 2021 को 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए टी 20 टूर्नामेंट में पदार्पण किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन पारी खेली। लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने इस उभरते हुए खिलाड़ी को 20 लाख रूपए में खरीदा। आईपीएल (IPL) की शुरूआत से ही वह टीम के एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्ज़ के खिलाफ मैच में बड़े स्कोर का पीछा करते हुए उन्होंने अपने मज़बूत इरादे दिखाए और अपनी टीम को पहली आईपीएल जीत दिलाई। 210 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करतेहुए चेन्नई सुपर किंग्ज़ के खिलाफ हुए मैंच में बदौनी नेडीप बैकवर्ड लेग के ऊपर से एक शानदार छक्का जड़ा। उनकी टीम के खिलाड़ी, ख़ास तौर पर कप्तान केएल राहुल इस शानदार शॉट को देखकर बेहद खुश नजर आए। आयुष बदौनी न सिर्फ एलएसजी के लिए लेकिन भारत के लिए भी एक भावी दमदार खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। उनकी पारी की तुलना महान दक्षिण अफ्रिकी कप्तान एबी डी विलियर्स के साथ की गई। अपने पहले गेम से ही दिल्ली का यह युवा खिलाड़ी स्पॉटलाइट में हैं जहाँ उन्होंने 54 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेली।

ललित यादव

15 मैचों में 46 से अधिक के फर्स्ट क्लास औसत के साथ ललित यादव ने छोटे से करियर में अपनी प्रतिभा की झलक पेश कर दी है। टी20 क्रिकेट में 32 विकेट के साथललित एक बेहद आकर्षक ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं और इनका लाइफटाइम इकोनॉमी रेट प्रति ओवर सात रनों से भी कम है। इस स्पिन गेंदबाज ने अब तक सात आईपीएल गेम्स खेले हैं और आईपीएल के पिछले संस्करण में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जिसमें उन्होंने 13 रन देकर 2 विकेट लिए। IPL 2022: बैंगलोर ने चेन्नई को 13 रन से दी शिकस्त, लगातार 3 हार के बाद मिली जीत

यश ढुल

बतौर कप्तान भारत के अंडर-19 टीम को सफलतापूर्वक छठवां विश्व कप दिलाने के बाद आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स के यश ढुल एक प्रतिभावान बल्लेबाज के रूप में उभर कर सामने आए हैं। ढुल, एक मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं जिन्होंने अँडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफायनल में शतकीय पारी खेली थी और किसी भी मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के रूप में खुद को साबित किया है। वह एक आक्रामक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ी भी करते हैं। ढुल, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है, के नाम रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करते हुए दो शतक लगाने की उपलब्धि भी है, जिसे उनके अलावा केवल अन्य दो क्रिकेटरोंने हासिल किया है।

अनुज रावत

अनुज रावत एक विकेट कीपर और आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं जिन्हें सिक्सर मारने की प्रतिभा के लिए जाना जाता है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया और साल 2017 में असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया। आईपीएल 2020 के दौरान इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदा गया था। इस संस्करण की नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा खरीदा गया। जबकि रावत का पिछला सीजऩ इतना आकर्षक नहीं रहा लेकिन इस सीजऩ में उनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। इस सीजऩ में अब तक उन्होंने चार मैच खेले हैं और 120-21 के स्ट्राइक रेट के साथ 113 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत

जब बात दिल्ली के खिलाडिय़ों की हो रही हो तो ऋषभ पंतकी बात न हो, ऐसा हो ही नही सकता। 2018 की नीलामी से पहले दिल्ली द्वारा जिन तीन खिलाडिय़ों को टीम मेंबनाए रखा गया था उनमें से ऋषभ पंत एक थे और उन्होंने एक सीजऩ में लगभग 700 रन बनाते हुए इस भरोसे को सही साबित किया। जबकि उन्हें आईपीएल ऑरेंज कैप तो नहीं मिली लेकिन उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 सहित अगले दो सीजऩ के लिए उन्हें टीम में बनाए रखा। ऋषभ पंत को आईपीएल 2021 के पहले दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान घोषित किया गया और टाटा आईपीएल 2022 में वह बतौर कप्तान खेल रहे हैं। उन्होंने 115 अर्धशतकीय पारियाँ खेलते हुए आईपीएल में 2500 रन अब तक बनाए हैं। यदि हाल ही में हुए उनके 'नो बॉल' विवाद को छोड़ दें तो इस सीजऩ में भी उनका आईपीएल का सफर अब तक ज़बरदस्त रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Delhi Capitals IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना का क़हर, कई खिलाड़ी अनफिट

Delhi capitals 1649563714
Delhi Capitals IPL 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:14 AM
bookmark
Corona Positive in IPL 2022: IPL पर एक बार फिर कोविड-19 का साया मंडराने लगा है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे है. पहले ही कैंप में 5 कोरोना पॉजिटिव लोग थे और आज एक नया कोरोना का केस सामने आया है. ऐसे में अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि Delhi Capitals और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच होने वाला मैच कैसे होगा?

Delhi Capitals IPL 2022: क्या प्लेइंग-11 तैयार कर पाएगी दिल्ली कैपिटल्स?

दिल्ली कैपिटल्स में अब तक कुल 6 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ गए हैं. हालांकि, इनमें से सिर्फ 2 ही खिलाड़ी हैं और बाकी 4 सपोर्ट स्टाफ हैं. 2 खिलाड़ी विदेशी हैं, जिनमें 1 मिचेल मार्श और दूसरे का नाम आना बाकी है. ऐसे में Delhi Capitals को प्लेइंग-11 तैयार करने में कोई दिक्कत नही होनी चाहिए. लेकिन संकट यह है कि Delhi Capitals ने मेगा ऑक्शन में सिर्फ 7 विदेशी खिलाड़ियों को ही अपने साथ किया था. उनमें भी 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गए है, जबकि 1 खिलाड़ी अनफिट है.

मैच करवाने के लिए क्या है IPL के नियम?

कोविड 19 संकट के बीच जब IPL 2022 की शुरुआत हो रही थी, तब कुछ नियम सामने रखे गए थे. इसी में से एक नियम था कि यदि किसी टीम में कोई खिलाडी कोरोना पॉजिटिव आता है, तब मैच कैसे किया जाएगा? इस नियम के मुताबिक, किसी भी टीम को अपने 12 फिट खिलाड़ियों की सूची सौंपनी होगी. यदि उस टीम के पास 12 खिलाड़ी फिट, कोरोना निगेटिव हैं तो ही मैच करवाया जा सकता है. इसमें प्लेइंग-11 के 11 खिलाड़ी और एक सब्सटीट्यूट खिलाड़ी शामिल है. अगर 12 खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं तो दोनों टीमों की सहमति से मैच की तारीख बदली जा सकती है.