Saturday, 4 May 2024

IPL 2022: बैंगलोर ने चेन्नई को 13 रन से दी शिकस्त, लगातार 3 हार के बाद मिली जीत

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2022) के 49वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से…

IPL 2022: बैंगलोर ने चेन्नई को 13 रन से दी शिकस्त, लगातार 3 हार के बाद मिली जीत

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2022) के 49वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हराकर जीत हासिल की है। सीएसके के सामने 174 का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 160/8 का स्कोर ही बनाकर सीमित रही और मैच में हार का सामना करना पड़ा। डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली थी। कप्तान एमएस धोनी से देखा जाए तो फैंस को मैच जिताऊ पारी की उम्मीद लग रही थी, लेकिन वह 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए। हर्षल पटेल ने 3 विकेट हासिल कर लिया था।

लगातार 3 मैच हारने (IPL 2022) के बाद बेंगलुरु की ये पहली जीत हासिल किया है। टूर्नामेंट में आरसीबी ने अब तक 11 में से 6 मुकाबले जीतने में कामयाब हुए हैं। 5 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, चेन्नई की 10 मैचों में ये सातवीं हार मिल गई है। टीम ने केवल 3 मुकाबले जीते लिया है।

इससे पहले टॉस हारने के बाद बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 का स्कोर बना लिया था। महिपाल लोमरोर ने सबसे अधिक 42 रन बना लिया था। सीएसके की ओर से महीश थीक्षाणा ने 3 विकेट हासिल कर लिया था।

हर्षल पटेल को देखा जाए तो शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट हासिल कर लिया था। उन्होंने मोईन अली (34), रवींद्र जडेजा (3) और ड्वेन प्रिटोरियस (13) को पवेलियन भेज दिया था।

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरसीबीकी शुरुआत जोरदार हुई थी। पहले विकेट के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 62 रन की शानदार साझेदारी बनाई थी। दोनों खिलाड़ी बढ़िया लय में दिखाए दे रहे थे। इस पार्टनरशिप को मोईन अली ने फाफ को आउट कर तोड़ दिया था।

एमएस धोनी चेन्नई के लिए आईपीएल 2022 में ये 200वां मैच खेल रहे थे। किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने जा रहे वह विराट कोहली के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। कोहली ने आरसीबी के लिए 218 मैच खेला है।

 

 

Related Post