दिल थामकर बैठिए, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही भौकाल मचाने को तैयार है ये बेव सीरीज

056
Upcoming Hindi Web Series
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:09 PM
bookmark
Upcoming Hindi Web Series : ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की तरफ से दर्शकों को एक बड़ी खुशखबरी दी गई है। दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (OTT Platform Prime Video) ने मार्च में अपनी आगामी फिल्में और वेब सीरीज (Upcoming Film And Web Series) का ऐलान कर दिया है। थ्रिलर, सस्पेंस, रोमांस, कॉमेडी से भरपूर बेव सीरीज का दर्शकों में दिन-ब-दिन क्रेज बढ़ता ही जा रहा है।

Upcoming Hindi Web Series

चाहे बात हो मिर्जापुर (Mirzapur) की या फिर द फैमिली मेन (The Family Man) की, दर्शक इन बेव सीरीज का एक-एक सीन मुंह जबानी याद रखते हैं। बस एक बार जो बेव सीरीज हिट हो जाए तो फैंस उस सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में दर्शकों दिल थामकर बैठ जाइए क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एक बार फिर से सीरीज और बेव सीरीज (Series And Web Series) की बौछार लगने वाली है।

मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3)

मिर्जापुर (Mirzapur) के पिछले दो सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जैसे बड़े कलाकारों के स्टारर में बनी ये बेव सीरीज लम्बे समय से चर्चाओं में बनी हुई है। आपको बता दें मिर्जापुर का सीजन 3 (Mirzapur Season 3) मार्च के आखिरी सप्ताह में रिलीज (Release) होने की सम्भावना बनी हुई है।

पाताल लोक 2 (Paatal Lok)

पाताल लोक (Paatal Lok) का पहला भाग काफी हिट रहा था। हाल ही में पाताल लोक का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि पाताल लोक का दूसरा सीजन (Paatal Lok Season 2) भी बेहद जल्द रिलीज (Release) हो जाएगा।

सिटाडेल: हनी बनी (Citadel: Honey Bunny)

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकन बेव सीरीज सिटाडेल बेहद जल्द हिन्दी में रिलीज होने वाली है। सिटाडेल: हनी बनी (Citadel: Honey Bunny) बेव सीरीज में आप सामंथा प्रभु और वरूण धवन की जोड़ी देखने वाले हैं। सिटाडेल: हनी बनी बेव सारीज का फर्स्ट लुक सामने आया है जिसे देखकर लगता है कि वरूण और समांथा की ये सीरीज थ्रिलर और एक्शन से भरपूर होने वाली है। https://www.youtube.com/watch?v=6UH2bOLorWQ&t=167s

द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3)

द फैमिली मैन (The Family Man) के पिछले दो सीजन ने दर्शकों से काफी प्यार बटोरा था। द फैमिली मैन के पिछले दो सीजन की सफलता के बाद से फैंस इसके तीसरे पार्ट को देखने के लिए बेताब थे। ऐसे में 19 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3) बेव सीरीज रिलीज कर दी गई है।

पंचायत 3 (Panchayat 3)

जितेंद्र कुमार के स्टारर में बनी पंचायत 3 (Panchayat 3) एक बेहतरीन कॉमेडी वेब सीरीज रही। जिसके दो सीजन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया था। दर्शकों ने पंचायत के दोनों सीजन से खूब मंनोरंजन तो किया ही साथ ही इस सीरीज की बेहद तारीफ भी की। उम्मीद की जा रही है कि पंचायत 3 (Panchayat 3) साल 2024 के दिसम्बर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बवाल काटने वाली है।

‘ऐ वतन मेरे वतन’ से सारा अली खान ने दी बड़ी प्रेरणा, लोगों को जरूर होना चाहिए रुबरू

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

लोगों को पेड़ पर सुलाकर लाखों कमा रहा है ये शख्स, जानिए कैसे?

Tree Hosue
Tree Hosue
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Mar 2024 08:25 PM
bookmark
Tree House :  पैसे कमाने के लि आज लोग कई तरह के काम कर रहे है। क्योंकि पैसा कमाना इतना आसान नहीं है, इसके लिए बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है। जिसमें ऑफिस में जाकर काम करने वाले लोग पूरा दिन देते है, तो वहीं मेहनत-मजबूरी करके कमाने वाले लोग दिनभर मेहनत करते अपना गुजरा कर ही लेते है। इससे उनका खर्च चल ही जाता है। लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में एक ऐसा शख्स है, जो घर बैठा बस एक आसान से काम के लाखों कमा रहा है। और चैन-सुकून की जिंदगी काट रहा है। आइए जानते हैं उसके बारें में ...

कैसे कमा रहा है यह शख्स

आपको बता दें इस शख्स का नाम पीटर बहूथ है। जो अमेरिका का रहने वाला हैं और फिलहाल जॉर्जिया में अटलांटा के पास अपनी जिंदगी गुजार रहा है। इस बारें में पीटर का कहना है कि वह बचपन में जब भी अपने दादाजी के पास जाते थे तो वहां घर के बाहर खुली हवा में पेड़ों के नीचे ही सोया करते थे। उन्हें यह अच्छा लगता था। तभी उनके दिमाग में एक आइडिया आया। उन्होंने सोचा आखिर क्यों न एक ट्री हाउस बनाया जाए और उसके जरिये लोगों से पैसे कमाए जाएं। फिर क्या, अटलांटा के पास उन्होंने जंगली इलाके में एक जमीन खरीद डाली। फिर वहां एक छोटा सा ट्री हाउस बना डाला। जो करीब 8 फीट का बताया जा रहा है।

Tree House

ट्री हाउस से कर रहा मोटी कमाई

दऱअसल पीटर ने उस छोटे से ट्री हाउस को तीन बेडरूम से ट्री हाउस में बदल लिया है, पर उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि लोग उनके बनवाए ट्री हाउस के इतने दीवाने हो सकते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पीटर बहूथ अपने ट्री हाउस से मोटी कमाई कर रहे हैं। इस काम के लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी।

एक रात का किराया रखा है 31 हजार

बता दें कि पीटर ने अपने ट्री हाउस को रेंट पर देते है, और उससे कम से कम एक रात का किराया करीब 31 हजार रुपये रखा हुआ है। मजेदार बात ये है कि इतना किराया होने के बावजूद उनके यहां लोगों की लंबी भीड़ लगी रहती है, क्योंकि उनके ट्री हाउस में सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें खूबसूरत फर्नीचर तक शामिल है। Tree House

अब इस ट्रिक से स्मार्ट वॉच से कर सकेंगे पेमेंट, फोन की नहीं जरूरत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

लड़के ने पहनी QR कोड वाली टीशर्ट, लोग स्कैन करके रह गए हैरान...

Scanner
QR Code T Shirt
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:50 PM
bookmark
QR Code T Shirt:  आज कल सोशल मीडिया का जमाने है। एक से बढ़कर एक चीजें मिनटों में वायरल हो जाती है। कई बार तो कुछ चीजें ऐसी होती है, जिसे देखकर आपका दिमाग ही चक्करा जाए। वहीं अब जमाना डिजिटल का हो गया है, तो ऐसे में लोग क्यूआर कोड पर खासा ध्यान देने लगे है। पेमेंट से लेकर अगर किसी चीज की जानकारी चाहिए तो क्यूआर कोड आपकी मदद कर देता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा क्यूआर कोड वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्यूआर कोड क्यों हो रहा है वायरल

दऱअसल सोशल मीडिया पर क्यूआर कोड पहने एक सिंगल लड़का वायरल हो रहा है। जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाओगे। असल में इस लड़के ने क्यू आर कोड वाली थीम टी शर्ट पहनी हई है। ये क्यूआर कोड कोई झांसा नहीं था, बल्कि लड़के की टी शर्ट पर बना क्यू आर कोड वाकई काम करता है। कुछ लोगों ने इसको ट्राई करके भी देखा और उन्हें जो जानकारी मिली, वो बेहद दिलचस्प थी।

QR Code T Shirt

टीशर्ट पर कैसा QR कोड?

आपको बता दें कि डिजिटल के ज़माने कॉम्पटीशन लोगों के बीच अपने सही पार्टनर ढूढने का बढ़ता ही जा रहा है ? इसके लिए कई डेटिंग ऐप्स भी मौजूद हैं। इसके बावजूद देखा जाए तो लोग फिर भी सही मैच तलाश नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इस लड़के ने अपने पार्टनर की तलाश के लिए टीशर्ट पर ही अपनी टिंडर प्रोफाइल का क्यू आर कोड प्रिंट करवा लिया। जिसकी फोटो खींचकर लोगों ने सोशल मीडिया पर डाल दी, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। https://twitter.com/ShwetaKukreja_/status/1769262047919800648

एक क्लिक पर परफेक्ट पार्टनर

दरअसल यह फोटो मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स की है। जिसमें सिंगर एड शीरन के लाइव कॉन्सर्ट में देश भर से उनके फैंस जुटे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्वेता कुकरेजा और नेहा नाम युजर्स ने क्यूआर कोड के पीछे के राज का खुलासा किया। जिससे पता चल रहा था। लड़के ने टी-शर्ट पर पूरा डेटिंग प्रोफाइल छाप रखी है। लड़के का नाम हार्दिक है और वो दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र है। लोगों को ये क्रिएटिव आइडिया बहुत ज्यादा पंसद आ रहा है। QR Code T Shirt

WhatsApp के इस फीचर से बर्बाद हो सकते है PhonePe, Google Pay!

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।