Up News : कू्रता की पराकाष्ठा: जलती चिता से शव को बाहर खींचा और सिर काट ले गया

556354 br
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jul 2022 09:29 PM
bookmark
Lucknow: लखनऊ। कोई व्यक्ति इतना क्रूर हो सकता है, शायद इसकी कल्पना कोई इंसान नहीं कर सकता। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुई एक घटना को क्रूरता की पराकाष्ठा ही कहा जाएगा, जिसे सुनकर विचलित होना स्वाभाविक है। दिल को दहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हुई है। यहां एक युवक अपने दो साथियों के साथ जलती चिता से शव को बाहर खींचा और धारदार हथियार से सिर काटकर ले गया। वारदात के पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के पिपरौली गांव के रहने वाले 65 वर्षीय कुबेर गंगवार का मंगलवार को बीमारी से निधन हो गया था। मंगलवार की दोपहर परिवार के लोग कुबेर गंगवार के शव का गांव के बाहर दाह संस्कार कर घर लौट आए। बताया जाता है कि घर वालों के लौटने के बाद गांव का गोपी वाल्मीकि नामक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचा। उसने शव को चिता से खींचा और धारदार हथियार से धड़ से सिर अलग कर लिया। गोपी और उसके साथियों ने सिर घर लाकर कंडे की बठिया में छिपा दिया। इस बारे में इस बाबत जानकारी होने पर कुबेर गंगवार के घर वाले अंत्येष्टि स्थल पहुंचे। वहां चिता पूरी तरह तितर-बितर थी। शव से सिर गायब था। शरीर के अन्य अंग भी चिता से बाहर थे। कुबेर के परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी जानकारी के बाद गांव में दबिश दी। गोपी घर से लापता मिला, लेकिन एक महिला ने सिर बरामद करा दिया। थोड़ी देर बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी गोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल उसके दोनों साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
अगली खबर पढ़ें

Muzaffarnagar: सिसौली के फौजी बेटे कार्तिक बालियान की हत्या से मातम, गांव में नहीं जले चूल्हे

WhatsApp Image 2022 07 27 at 2.26.44 PM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jul 2022 08:09 PM
bookmark
Muzaffarnagar : मुजफ्फरनगर। हरियाणा के कांवड़ियों के हमले में सिसौली के कार्तिक बालियान की मौत से पूरे इलाके के लोग गमगीन हैं। उनके गांव में तो किसी के घर चूल्हे तक नहीं जले। इस बीच, सेना के जवानों और भारतीय किसान यूनियन के राष्टीªय अध्यक्ष नरेश टिकैत की मौजूदगी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ कार्तिक का आज अंतिम संस्कार किया गया। उनके शव को तिरंगे में लपेटा गया। उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वहां मौजूद सभी की आंखें नम थीं। नरेश टिकैत ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। : गौरतलब है कि यूपी और हरियाणा राज्यों के कांवड़ियों के बीच कांवड़ को आगे ले जाने के विवाद में खूनी संघर्ष हुआ। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। इसमें एक कांवड़िये की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन जख्मी हो गए। बाद में मृतक की पहचान कार्तिक बालियान पुत्र पवन निवासी गांव सिसौली मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। कार्तिक सेना में तैनात थे और वर्तमान में उसकी तैनाती गुजरात में थी। घटना मंगलौर बाईपास के पास हुई थी। खूनी संघर्ष में कार्तिक की हत्या से पूरा इलाका सन्न रह गया। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। जो जहां था, वहीं से कार्तिक के घर की ओर चल पड़ा। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी गमगीन थे। भीड़ में मौजूद लोगों की आंखें नम थीं। उनके मन में दुख और गुस्सा व्याप्त था। बुधवार को तिरंगे में लिपटे कार्तिक के पार्थिव शरीर को देखकर लोग फफक पड़े। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कार्तिक के घर पहंुचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया। अंतिम संस्कार में क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मंगलौर बाईपास पर कांवड़ एक-दूसरे से आगे निकालने को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर वालों की कांवड़ हरियाणा वालों से आगे हो गई। इस पर हरियाणा के कांवड़ियों ने अपनी बाइक मुजफ्फरनगर वालों के आगे लगा दी और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले। इसमें सिसौली निवासी कार्तिक बालियान की मौत हो गई थी। कार्तिक सेना में तैनात थे और वर्तमान में उसकी तैनाती गुजरात में थी। वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर आए थे। वह साथियों के साथ हरिद्वार गंगाजल लेने गए थे।
अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : तीन महीने से पिता समेत पूरे परिवार की हत्या की योजना बना रहा था युवक

Arrest
Greater Noida News: Caught stealing aluminum railing on the side of the expressway
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jul 2022 07:32 PM
bookmark
Kanpur: कानपुर। बच्चे के नाम से माता पिता की पहचान सबसे बड़ा सौभाग्य होता है। लेकिन, समाज को कलंकित करने वाले संतानों की भी कमी नहीं है। ऐसा ही एक मामला यहां के गोविन्द नगर में उजागर हुआ है। यहां अपने पिता की हत्या का आरोपी बेटा तीन माह से कत्ल की योजना बना रहा था। वह पिता के अलावा मां और नाना की भी हत्या करना चाहता था। इस बात का खुलासा आरोपी से पूछताछ के दौरान हुआ। गौरतलब है कि पुलिस ने मंगलवार को पिता की हत्या के आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मूलरूप से कानपुर देहात के रठिगांव गजनेर निवासी जीत कुमार शुक्ला उर्फ गोरे गोविंद नगर के गुजैनी सी ब्लाक स्थित ससुराल में परिवार के साथ रहते थे। सोमवार तड़के उनके बेटे निखिल ने लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी अपनी मां सुमन और नाना राम भरोसे अवस्थी पर भी जानलेवा हमला किया। शोर-शराबा सुनकर परिजनों ने बीच-बचाव कर किसी तरह उन दोनों की जान बचाई। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि उसे नशे की लत थी। उसकी नशे की लत को छुड़ाने के लिए परिजनों ने उस पर बाहर निकलने पर पाबंदी लगा रखी थी। उसका मोबाइल भी छीन लिया था। इससे नाराज निखिल बीते तीन माह से परिजनों की हत्या की योजना बना रहा था। पुलिस की पूछताछ मंे उसने बताया कि वह पिता के साथ मां और नाना की भी हत्या करना चाहता था। एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी नशे का लती होने के कारण मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हो रहा है। वह पूरी रात थाने में उलटी सीधी बातें कर रहा था। जैसे सबको मरना है, सबको जाना है। यहां रहकर कोई फायदा नहीं है। उल्लेखनीय है कि कानपुर के गुजैनी-सी ब्लॉक में सोमवार तड़के नशेबाज युवक ने अपने पिता के सिर पर लोहे की सरिया मारकर बेहोश कर दिया, फिर चाकू से गला रेत दिया। उसके बाद अपनी मां और नाना के सिर पर भी सरिया मारकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर वह मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर करीब छह घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।