यूपी में अनोखी पहल, देना होगा दहेज का ब्यौरा, तभी मिलेगा ये सर्टिफिकेट

Dowry
Up News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:45 AM
bookmark
Up News :  उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां अब मैरिज सर्टिफिकेट को लेकर नया कानून बनाया है। दरअसल अब उत्तर प्रदेश में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाते टाइम वर-वधु को दहेज का भी विवरण देना पड़ेगा। इस संबंध में शासन ने निबंधन विभाग का निर्देश जारी किया है।

मैरिज सर्टिफिकेट के लिए देना होगा दहेज विवरण

आपको बता दें कि मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के लिए हजारों ती तादाद में आवेदन किया जाता है। जिसके लिए आपको विवाह का कार्ड ,आधार कार्ड, हाई स्कूल की मार्कशीट के साथ दो गवाहों के दस्तावेज लगाने पड़ते है। अब इसमें आपको दहेज का शपथ पत्र भी देना जरूरी होगा। इसके लिए कार्यालय के बाहर एक नोटिस भी लगवा दिया गया है। शपथ पत्र में शादी के लिए दिए गए दहेज का ब्यौरा देना पड़ेगा। अधिकारी दीपक श्रीवास्तव के मुताबिक, शासन की ओर से मैरिज सर्टिफिकेट के लिए शपथ पत्र अनिवार्य कर दिया गया है और सभी को यह निर्देशित कर दिया गया है कि डॉक्यूमेंट के साथ दहेज का प्रमाण पत्र जरूर दें।

Up News

कहां काम आता है शादी का सर्टिफिकेट?

आपको बता दें की मैरिज सर्टिफिकेट कई जगह काम आता है, अगर आपको ज्‍वाइंट बैंक अकाउंट खुलवाना हैं, तो मैरिज सर्टिफिकेट उसमें लगा सकते हो, साथ ही पासपोर्ट के लिए अप्‍लाई करते समय भी शादी के प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। वहीं अगर आप शादी के बाद बीमा कराना चाहते हैं, तो अपना मैरिज सर्टिफिकेट लगाना जरूरी होता है। इसके अलावा दंपति ट्रैवल वीज़ा या किसी देश में स्‍थाई निवास के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो मैरिज सर्टिफिकेट से आसानी से कर सकते है। इतना ही नहीं अगर महिला शादी के बाद सरनेम नहीं बदलना चाहती, तो ऐसे में मैरिज सर्टिफिकेट के बगैर सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा।  किसी भी प्रकार के कानूनी मामले में मैरिज सर्टिफिकेट जरूरी पड़ती है। जैसे अगर दंपति में से कोई एक शादी के बाद धोखा देकर भाग जाता है, तो शिकायत दर्ज कराने के लिए शादी का सर्टिफिकेट काम आएगा। Up News

किसानों की बड़ी चेतावनी, 10% के प्लाट लेने बरती ढील तो होगा जबरदस्त अंदोलन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मेरठ की महिला कमिश्नर की रिक्शे वाली सवारी बनी चर्चा का विषय

13
IAS Selva Kumari J 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 May 2024 09:28 PM
bookmark
IAS Selva Kumari J : मेरठ मंडल की कमिश्नर (आयुक्त) सेल्वा कुमारी जे अक्सर चर्चा में रहती हैं। कुछ दिन पहले मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे भैंसा-बुग्गी पर घूमती हुई नजर आई थीं। इस बार मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे की रिक्शे की सवारी चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे मेरठ शहर का पूरा जायजा लेने के लिए रिक्शे पर सवार होकर मेरठ शहर में निकली थीं।

क्या है पूरा मामला

बिना किसी घोषित कार्यक्रम के मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे रिक्शा पर सवार होकर मेरठ शहर में घूमने लगी। इस दौरान मंडल कमिश्नर ने मेरठ की उन तंग गलियों का जायजा लिया जिन गलियों में किसी भी वाहन से आना-जाना मुश्किल रहता है। इस बीच मेरठ मंडल कमिश्नर ने मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA ) के उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डे तथा  MDA  के टाउन प्लानर विजय सिंह को भी अपने साथ लिया था।

IAS Selva Kumari J 

MDA के दोनों अधिकारी अलग रिक्शे पर तथा मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे अलग-अलग रिक्शो पर सवार होकर मेरठ शहर की सडक़ों पर भ्रमण करती हुई नजर आईं। सेल्वा कुमारी जे मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA ) की अध्यक्ष भी हैं। कुछ अर्सा पहले सेल्वा कुमारी जे भैंसा-बुग्गी की सवारी करते हुए चर्चा में आई थीं। इस बार उनकी रिक्शा की सवारी चर्चा का विषय बन गयी है।

कौन हैं मेरठ मंडल की कमिश्नर IAS सेलवा कुमारी जे?

सेल्वा कुमारी जे. 2006 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। सेल्वा कुमारी जे मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली हैं। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी में डिग्री हासिल की। मेरठ मंडल की कमिश्नर बनने से पहले सेल्वा कुमारी जे वर्ष 2006 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनीं।

IAS Selva Kumari J 

वह ललितपुर, महोबा और झांसी में मजिस्ट्रेट रही हैं। डीएम का पहला चार्ज उन्हें कासगंज जिले का मिला। इसके अलावा कन्नौज, बहराइच, एटा, फतेहपुर, इटावा, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर में भी वह डीएम रह चुकी हैं। जुलाई 2021 में अलीगढ़ की डीएम बनीं। उनके पति भी आईएएस अधिकारी हैं। यूपी कैडर की आईएएस सेल्वा कुमारी जे को यूपी में पोस्टिंग के दौरान हिंदी नहीं आती थी, मगर उन्होंने इटावा में पोस्टिंग के दौरान हिंदी को बहुत नजदीक से जाना और अच्छे से सीख भी लिया। अब वह अच्छी हिंदी बोलती हैं। सेल्वा दो साल डीएम मुजफ्फरनगर रही हैं। उनकी छवि भी कुशल और सख्त प्रशासक के रूप में है। IAS Selva Kumari J 

एजुकेशन पूरी अब है कैरियर बनाने की बारी, इंटर्नशिप के लिए स्टार्टअप्स को चुनें

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा-8 तक के बच्चे देंगे चार बार परीक्षा

School 1
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:08 PM
bookmark
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह फैसला किया गया है। इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में कक्षा-1 से लेकर कक्षा-8 तक के बच्चों को साल में दो बार नहीं बल्कि चार बार परीक्षा देनी पड़ेगी। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के बच्चों के लिए पहली बार शैक्षिक कैलेंडर जारी किया है। साथ ही उत्तर प्रदेश के शिक्षकों की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी तय कर दी गयी है।

Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कक्षा-1 से कक्षा-8 तक की शिक्षा व्यवस्था की देखभाल उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा विभाग करता है। कक्षा-8 से कक्षा-12 तक की शिक्षा व्यवस्था की देखभाल उत्तर प्रदेश का माध्यमिक शिक्षा विभाग करता है। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली बार कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के स्कूलों के लिए शिक्षा कलेंडर जारी किया है। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक कलेंडर में हर माह पाठ्यक्रम को बांटकर पढ़ाई कराने, चार बार छात्रों के मूल्यांकन कराने, अलग-अलग गतिविधियों व खेलकूद के आयोजन के लिए समय निर्धारित किया है।

Uttar Pradesh News

साथ ही यह भी कहा है कि प्रार्थना सभा में सभी शिक्षक उपस्थित रहेंगे और बच्चों के साथ प्रतिदिन फोटो लेंगे। अभी तक उत्तर प्रदेश का माध्यमिक शिक्षा विभाग ही शैक्षिक कैलेंडर जारी करता था। इस बार बेसिक शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी कर पठन-पाठन के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया है। इसमें तय किया गया है कि सभी शिक्षक प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। प्रधानाध्यापक बच्चों के साथ प्रार्थनास्थल की फोटो प्रतिदिन लेंगे। इसे खंड शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे और टैबलेट में सुरक्षित रखेंगे। विभाग ने हर महीने का पाठ्यक्रम निर्धारित करते हुए उसी महीने में अनिवार्य रूप से पूरा करने को कहा है।

यह भी रहेगा जरूरी

महापुरुषों के जन्मदिन पर उनके योगदान पर प्रार्थना सभा के बाद चर्चा की जाएगी। निबंध, पोस्टर, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थियों का स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया जाएगा। विभाग ने शिक्षक-अभिभावक बैठकों, प्रबंध समिति की बैठकों, परीक्षाओं की तिथि भी तय कर दी है। इतना ही नहीं विभाग ने कहा है कि कक्षा एक से आठ तक बच्चों के सतत मूल्यांकन पर बल दिया जाएगा। सत्र में चार बार छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया जाएगा। Uttar Pradesh News

एजुकेशन पूरी, अब है कैरियर बनाने की बारी, इंटर्नशिप के लिए स्टार्टअप्स को चुनें

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।