अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर, 18 साल से चल रहा था फरार

26 4
Raju Pal murder case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Apr 2023 12:57 AM
bookmark

Raju Pal murder case : लखनऊ : बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश अब्दुल कवि ने सरेंडर किया है। बुधवार को माफिया अतीक अहमद के खास गुर्गे ने लखनऊ CBI कोर्ट में अब्दुल कवि ने सरेंडर किया है। इसके बाद आरोपी शूटर अब्दुल को ज्यूडिशियल कस्टडी (JC) में जेल भेज दिया गया है। बता दें कि अब्दुल अतीक अहमद का बेहद शार्प शूटर है।जिसको पुलिस, एसआईएस, एसओजी, एसटीएफ, सीबीसीआईडी और सबसे बड़ी जांच केंद्रीय एजेंसी सीबीआई भी पिछले 18 साल से नहीं पकड़ पाई।आखिरकार उसने पुलिस के सभी तंत्रों को चकमा देते हुए सरेंडर कर दिया है।

Raju Pal murder case

आधा दर्जन से अधिक दर्ज है मुकदमें

विधायक राजू पाल को भरे बाजार दिन-दहाड़े गोलियों से भूनने सहित करीब आधा दर्जन संगीन अपराध अब्दुल कवि के नाम दर्ज हैं। वहीं बीते 24 फरवरी को चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था। इसके बाद से उसकी तलाश तेज हो गई थी। वहीं माफिया अतीक अहमद का शार्प शूटर अब्दुल कवि पर प्रयागराज रेंज के आईजी चन्द्र प्रकाश ने इनामी राशि बढ़ा दिया था। अब्दुल कवि पर पहले इनामी राशि 25 हजार रुपये रखी गई थी। जिसको रविवार को दोगुना कर दिया गया था। जिसके बाद से वह 50 हजार रुपये का इनामिया अपराधी घोषित कर दिया गया था।

3 मार्च को अब्दुल के घर को किया गया था जमीदोंज

प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े हुए उमेश पाल और दो गनर सिपाहियों की हत्या में भी पुलिस को अतीक अहमद के इस शार्प शूटर अब्दुल कवि की तलाश थी। जब 3 मार्च को प्रयागराज में पुरामुफ्ती के अहमदपुर असरौली में अतीक के फाइनेंशर सहयोगी मासूकउद्दीन के नवनुर्मित घर पर बुल्डोजर गरज रहा था। उस दौरान अब्दुल कवि के कौशाम्बी जिले के भाखान्दा उपरहार गांव में उसके घर को भी जमीदोंज किया जा रहा था। सीबीआई ने 25 जनवरी को उनके उक्त घर पर नोटिस चस्पा किया था। 3 मार्च को ध्वस्तीकरण के दौरान पुलिस ने घर के अंदर से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया था, जिसके आरोप में अब्दुल कवि के भाई को जेल भेजा जा चुका है।

“कहां गायब” हो गई “यूपी में का-बा” गाने वाली नेहा सिंह राठौर UP me Kaba : Neha Singh Rathor

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : कूड़े में मिला नवजात बच्ची का शव, कुत्ते नोचकर खा रहे थे, हाथ और पैर गायब

22 3
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:24 AM
bookmark

UP News : फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर में किसी ने नवजात बच्चे को झाड़ियों में फेंक दिया, जिसको कुत्तों का झुंड नोचकर खा गया। जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो कुत्तों के झुंड को भागते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई है।

UP News : कूड़े के ढेर में पड़ा था नवजात

ग्रामीणों के बीच शव को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। थाना क्षेत्र के चंदापुर मजरे गढ़ा गांव में मोबाइल टावर के पास शव कूड़े के ढेर में पड़ा था। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव के आसपास कुत्तों को मंडराते देखा। ग्रामीणों ने कुत्तों को खदेड़ा। कुत्ते शव का एक पैर खा चुके थे। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी नवजात शव मिल चुके हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्ची होने की वजह से किसी ने गर्भपात कराया होगा।

पुलिस बोली- दो दिन पुराना शव

पुलिस शव को दो दिन पुराना मान रही है। प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने बताया कि शव छह से सात माह की बच्ची का प्रतीत हो रहा है। किसी ने शव को कपड़े में लपेटकर फेंका होगा। कुत्ते शव को खींचकर लाए हैं। ग्रामीणों की सूचना पर कार्रवाई की गई है।

शव पोस्टमार्टम को भेजा

नवजात बच्ची का शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बच्ची को फेंकने वाले पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी जेपी शाही ने बताया कि एक नवजात बच्ची का शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने दी थी। बच्ची का शव करीब 7 से 8 घंटे पहले का लग रहा है। कुत्तों ने बच्ची के शरीर का एक पैर और हाथ काटकर खा लिया।

“कहां गायब” हो गई “यूपी में का-बा” गाने वाली नेहा सिंह राठौर UP me Kaba : Neha Singh Rathor

बड़ी खबर: एक दबंग ने पूर्व प्रधान को जूतों से पीटा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बड़ी खबर: एक दबंग ने पूर्व प्रधान को जूतों से पीटा, वीडियो वायरल

21 4
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Apr 2023 11:11 PM
bookmark

UP News : आगरा। यूं तो आगरा शहर कई कारणों से प्रसिद्ध है, किन्तु आज का ताजा मामला यहां फैले हुए जातीय वैमन्सय से जुड़ा हुआ है। यहां के एक गांव में एक तथाकथित दबंग युवक ने अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को न केवल गंदी-गंदी गालियां बकी बल्कि उस व्यक्ति की जूतों से पिटाई भी कर दी। जिस व्यक्ति को पीटा गया वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है।

UP News

क्या है मामला ?

यह पूरा प्रकरण आगरा के नहर्रा गांव का बताया जा रहा है। इस गांव के पूर्व प्रधान चतुरसिंह बघेल को गांव के एक तथाकथित दबंग ने न केवल गालियां दे-देकर जलील किया बल्कि अपना जूता निकालकर बेरहमी से पीटा। इस घटना की आगरा ही नहीं आस-पास के क्षेत्रों में खूब निंदा हो रही है। पूर्व प्रधान को जूतों से पिटाई करने वाला युवक ठाकुर समाज से बताया जा रहा है।

वीडियो हो गया वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नीचे चेतना मंच के ट्वीट में आप भी देंखे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का पूरा वीडियो...

https://twitter.com/ManchChetna/status/1643587244522090497?t=kJiWVkrBIBg_6HSODKZswg&s=08

“कहां गायब” हो गई “यूपी में का-बा” गाने वाली नेहा सिंह राठौर UP me Kaba : Neha Singh Rathor

Noida News : एसी कमरों से निकलकर जब जमीन पर बैठे अधिकारी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।