UP News : किशोरी को अगुवा कर जिंदगी बर्बाद करने वाले युवक गया जेल

10 29
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:11 AM
bookmark

UP News /बलिया। यूपी के बलिया जिले के एक गांव से करीब एक महीने पहले किशोरी को कथित रूप से अगवा करने और बिहार ले जाकर बलात्कार करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

UP News

बैरिया के थाना प्रभारी (एसएचओ) धर्मवीर सिंह ने कहा कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी 23 अप्रैल की सुबह लापता हो गई थी। उसके भाई ने पुलिस को दी गयी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसकी बहन कम्प्यूटर सीखने के लिए गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। इस मामले में अज्ञात व्‍यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि किशोरी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पताही क्षेत्र में है। पुलिस ने बृहस्‍पतिवार को पताही में छापेमारी कर अजीत कुमार सिंह नामक व्‍यक्ति को पकड़ा और उसके कब्‍जे से किशोरी को मुक्‍त करा लिया।

उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र का रहने वाला अजीत कुमार सिंह उसे अगवा कर पूर्वी चंपारण ले गया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।

उन्‍होंने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 366 (अपहरण या शादी के लिए मजबूर करने के इरादे से महिला को मजबूर करना) और 376 (बलात्कार) तथा यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्‍सो) अधिनियम से संबंधित प्रावधान जोड़े गए हैं। एसएचओ ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Noida News : किसानों की मांगों को लेकर सीईओ से मिले BJP व SP नेता

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : हेडफोन लगाकर चलना बना जान का दुश्मन, ट्रेन से कटकर युवक की मौत

31 15
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:34 AM
bookmark

UP News : बुलंदशहर में रेलवे लाइन के करीब कानों में हेडफोन लगाकर जा रहा शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया। लापरवाही का नतीजा इस शख्स को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे खूब आवाज दी लेकिन कानों में हेडफोन लगने के कारण वह सुन नहीं सका। मामले की जानकारी होते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

UP News

बुलंदशहर के गांव धसतूरा का है मृतक

बुलंदशहर के नगर चांदपुर फाटक रेलवे लाइन पर शुक्रवार की दोपहर एक युवक की मौत हो गई। जैसे ही हादसे की सूचना आसपास के लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक का नाम केशव है। केशव किसी काम को पूरा कर घर लौट रहा था तभी उसने शॉर्टकट रास्ते को अपनाते हुए रेलवे लाइन की ओर से जाना ठीक समझा। केशव के कानों में हेडफोन लगे हुए थे। एक चश्मदीद ने बताया कि उसने केशव को खूब आवाज लगाई, लेकिन केशव आवाज नहीं सुन पाया। कुछ देर बाद केशव ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

असहजता से इस्तेमाल बना अभिशाप

तकनीक लोगों की जिंदगी में उनकी सहायता और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए आती है लेकिन कुछ तकनीक का इस्तेमाल हम सही तरीके से ना कर लापरवाही से करते हैं और इसी लापरवाही के चलते कई बार ऐसा खामियाजा भुगतने पड़ता हैं जिसकी वजह से हमारी जिंदगी से भी हाथ धो बैठते हैं। केशव इसका एक उदाहरण है। हेडफोन लगे होने के कारण केशव ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका जिसकी वजह से वह ट्रेन की चपेट में आ गया। केशव की उम्र लगभग 25 साल के करीब बताई जा रही है। UP News

UP News: दो मस्जिद और एक मंदिर से उतारे गए लाउडस्पीकर, धर्मगुरुओं पर FIR

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News: दो मस्जिद और एक मंदिर से उतारे गए लाउडस्पीकर, धर्मगुरुओं पर FIR

30b
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 May 2023 01:56 AM
bookmark
UP News : बुलंदशहर में मस्जिद और मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर पर कार्यवाही हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अधिकारियों को चेतावनी के बाद बुलंदशहर में यह कार्यवाही की गई। ध्वनि प्रदूषण फैला रहे लाउडस्पीकर को पुलिस ने उतरवा दिया है। धार्मिक स्थल के धर्मगुरुओं पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।

UP News

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर को मानकों के विपरीत लगाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। अब लाउडस्पीकर से फैलाए जाने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर बुलंदशहर पुलिस ने कार्यवाही की है। बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के गांव त्यौरी मे मामला दर्ज कर लिया गया है। पहासू थाने के गांव त्योरी में दो मस्जिद और एक मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर को पुलिस ने उतरवा कर अपने कब्जे में ले लिया है। प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज की है।

पूरे प्रदेश में हो रही है कार्यवाही

बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेशभर में एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बुलंदशहर में जहां भी मानक के विपरीत लाउडस्पीकर लगे हैं, वायु प्रदूषण फैला रहे हैं उन्हें उतरा  जा रहा है। तेज ध्वनि में आवाज करने वाले मैरिज होम, डीजे या अन्य जगहों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

मंदिर और मस्जिद के संचालक ने यह कहा

पहासू के गांव में जिस मंदिर से लाउडस्पीकर उतरा गया है, वहां के धर्मगुरु का कहना है कि इससे रामचरित मानस, हनुमान चालीसा और अन्य चीजों का पाठ होता था। पुलिस वालों ने मानकों के विपरीत लाउडस्पीकर लगे होने का हवाला देकर यह कार्यवाही की हैं। उधर, मस्जिद की देखरेख कर रहे हैं मुस्लिम धर्मगुरु का कहना है कि मानकों के विपरीत चलने वाले लाउडस्पीकर को उतारा गया है। यदि किसी को कोई परेशानी है तो लाउडस्पीकर को किसी भी जगह से उतार ही लेना बेहतर है। UP News

Greater Noida News : ऑल इंडिया लायर्स यूनियन ने दिया आंदोलनकारी किसानों को समर्थन

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।