Friday, 3 May 2024

UP News: दो मस्जिद और एक मंदिर से उतारे गए लाउडस्पीकर, धर्मगुरुओं पर FIR

UP News : बुलंदशहर में मस्जिद और मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर पर कार्यवाही हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अधिकारियों…

UP News: दो मस्जिद और एक मंदिर से उतारे गए लाउडस्पीकर, धर्मगुरुओं पर FIR

UP News : बुलंदशहर में मस्जिद और मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर पर कार्यवाही हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अधिकारियों को चेतावनी के बाद बुलंदशहर में यह कार्यवाही की गई। ध्वनि प्रदूषण फैला रहे लाउडस्पीकर को पुलिस ने उतरवा दिया है। धार्मिक स्थल के धर्मगुरुओं पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।

UP News

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर को मानकों के विपरीत लगाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। अब लाउडस्पीकर से फैलाए जाने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर बुलंदशहर पुलिस ने कार्यवाही की है। बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के गांव त्यौरी मे मामला दर्ज कर लिया गया है। पहासू थाने के गांव त्योरी में दो मस्जिद और एक मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर को पुलिस ने उतरवा कर अपने कब्जे में ले लिया है। प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज की है।

पूरे प्रदेश में हो रही है कार्यवाही

बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेशभर में एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बुलंदशहर में जहां भी मानक के विपरीत लाउडस्पीकर लगे हैं, वायु प्रदूषण फैला रहे हैं उन्हें उतरा  जा रहा है। तेज ध्वनि में आवाज करने वाले मैरिज होम, डीजे या अन्य जगहों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

मंदिर और मस्जिद के संचालक ने यह कहा

पहासू के गांव में जिस मंदिर से लाउडस्पीकर उतरा गया है, वहां के धर्मगुरु का कहना है कि इससे रामचरित मानस, हनुमान चालीसा और अन्य चीजों का पाठ होता था। पुलिस वालों ने मानकों के विपरीत लाउडस्पीकर लगे होने का हवाला देकर यह कार्यवाही की हैं। उधर, मस्जिद की देखरेख कर रहे हैं मुस्लिम धर्मगुरु का कहना है कि मानकों के विपरीत चलने वाले लाउडस्पीकर को उतारा गया है। यदि किसी को कोई परेशानी है तो लाउडस्पीकर को किसी भी जगह से उतार ही लेना बेहतर है। UP News

Greater Noida News : ऑल इंडिया लायर्स यूनियन ने दिया आंदोलनकारी किसानों को समर्थन

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post