Poonam Dhillon : 80 और 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर चोरी का मामला सामने आया है। शातिर चोर ने मुंबई के जुहू स्थित पूनम ढिल्लों के घर से लाखों रुपये के सामान साफ कर लिए। जिसमें डायमंड नेकलेस, 35 हजार कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
बॉलीवुड को अनगिनत फिल्में देने वाली अभिनेत्री पूनम ढिल्लों भले ही इन दिनों बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रही हैं लेकिन 80 और 90 के दशक में पूनम ढिल्लों का नाम हर जुबान पर था। अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्मों में जान भरने वाली पूनम ढिल्लों ने सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इन दिनों पूनम ढिल्लों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। बता दें कि हाल ही में पूनम ढिल्लों के घर में चोर ने डाका डाला और लाखों रुपए के सामान उड़ाकर फरार हो गया।
चोर ने बेहद शातिर अंदाज में की चोरी
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान समीर अंसारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, पूनम ढिल्लों के घर पर पेंटिंग का काम चल रहा था और आरोपी समीर अंसारी पिछले कुछ दिनों से इस काम में शामिल था। 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच वह घर पर ही था। जब उसकी नजर घर की खुली अलमारी पर पड़ी तो उसने मौका पाते ही कीमती चीजों का सफाया कर दिया और मौके से भाग निकला।
आरोपी ने कुबूल किया जुर्म
पूनम ढिल्लों का बेटा हाल ही में दुबई से वापस लौटा था। उसने घर में कीमती सामान गायब पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की और जांच शुरू हुई। पुलिस ने जांच के दौरान समीर अंसारी को गिरफ्तार किया। फिलहास पुलिस पूछताछ 37 वर्षीय समीर अंसारी ने अपने गुनाह कुबूल कर लिए हैं।
पूनम ढिल्लों ने जीता लाखों का दिल
अगर बात करें पूनम ढिल्लों के करियर की तो पूनम ढिल्लो 80 और 90 के दशक की एक बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं जिनकी अदाकारी ने लाखों दिलों को जीता। उन्होंने कई हिट फिल्मों में दमदार एक्टिंग की। जिनमें ‘सोहनी महिवाल’ और ‘त्रिशूल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। पूनम ढिल्लों ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘त्रिशूल’ से की थी जो उस जमाने में काफी पसंद की गई थी।
2025 की शुरुआत में ही होगा खून खराबा, खुलने वाला है ‘पाताल लोक’ का दूसरा दरवाजा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।