Wednesday, 4 December 2024

कुंडली भाग्य की प्रीता बनीं मां, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

Actress Shraddha Arya : पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है। उनके घर…

कुंडली भाग्य की प्रीता बनीं मां, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

Actress Shraddha Arya : पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है। उनके घर किलकारियां गूंजी हैं, और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह ऐलान किया कि वे जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं। श्रद्धा ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है। श्रद्धा ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इस खुशी को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में श्रद्धा दोनों बच्चों को गोद में लेकर बैठी नजर आ रही हैं, जबकि उनके अस्पताल के कमरे में लड़की और लड़के के बैलून लगे हुए हैं, जो उनके खुशियों की गवाही दे रहे हैं।

श्रद्धा का पोस्ट हुआ वायरल

श्रद्धा ने वीडियो के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने कहा, “दो नन्ही खुशियों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है। हमारा दिल दोगुना भरा हुआ है।” इस पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास एक बेटा और एक बेटी हैं। श्रद्धा के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं।

सेलेब्स ने दी बधाई

श्रद्धा के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने बधाई दी। पूजा बनर्जी ने लिखा, “ओह माई सो सो क्यूट… नए पेरेंट्स को मुबारकबाद। दो एंजेल्स को ढेर सारा प्यार और ब्लेसिंग्स।” वहीं कृष्णा मुखर्जी ने लिखा, “ओएमजी मुबारक हो।” एक यूजर ने लिखा, “इससे ज्यादा खुशी का दिन और कोई नहीं हो सकता है। मां श्रद्धा को बहुत-बहुत आशीर्वाद और खुशियां मिलें।”

श्रद्धा की पर्सनल लाइफ

श्रद्धा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने भारतीय नौसेना के अधिकारी राहुल नागल से नवंबर 2021 में शादी की थी। उनकी शादी में कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे। श्रद्धा और राहुल ने इसी साल सितंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। श्रद्धा को उनके शो कुंडली भाग्य के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने प्रीता का किरदार निभाया था। इस किरदार से श्रद्धा ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई।

नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर हत्या का आरोप, क्या है पूरा मामला?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post