Friday, 27 September 2024

अलका याग्निक को हुआ वायरल अटैक, बोली दुआओं में याद रखना

Alka Yagnik : प्रसिद्ध सिंगर (गायिका) Alka Yagnik को वायरल अटैक हुआ है। अपने फैंस से अलका याग्निक ने बेहद भावुक…

अलका याग्निक को हुआ वायरल अटैक, बोली दुआओं में याद रखना

Alka Yagnik : प्रसिद्ध सिंगर (गायिका) Alka Yagnik को वायरल अटैक हुआ है। अपने फैंस से अलका याग्निक ने बेहद भावुक अपील की है। अलका याग्निक ने अपने चाहने वालों से कहा है कि मैं मुसीबत में हूं। आप मुझे अपनी दुआओं में जरूर याद रखना। अलका याग्निक पर आई बड़ी मुसीबल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

अलका याग्निक ने दी बुरी खबर

प्रसिद्ध सिंगर अलका याग्निक ने बुरी खबर दी है। अलका याग्निक ने बताया कि उन्हें एक वायरल अटैक के बाद ये समस्या हुई है और एक दिन फ्लाइट से बाहर आते हुए उन्हें ये एहसास हुआ कि वो सुन नहीं पा रही हैं. अलका ने अपनी समस्या के बारे में जानकारी देते हुए फैन्स और साथी कलाकारों को ये सलाह दी कि वो लाउड म्यूजिक से दूर रहें.

इंस्टाग्राम पर इस समस्या के बारे में बताते हुए अलका ने लिखा, ‘मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों. कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं. इस एपिसोड के बाद के हफ्तों में थोड़ी हिम्मत जुटाने के बाद, अब मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए, इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं.’

अलका ने आगे बताया, ‘मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है. इस अचानक से हुए बड़े सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है. मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, इस बीच अप मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा.’

फैन्स और अपने साथी सिंगर्स को सलाह देते हुए अलका ने लिखा, ‘मेरे फैन्स और यंग साथियों को मैं हेडफोन्स और लाउड म्यूजिक को लेकर चेताना चाहती हूं. किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगी. आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूं और जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं. इस क्रिटिकल समय में आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखती है.’

अलका सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि देश की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं. 25 से ज्यादा भाषाओं में 21 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुकीं अलका याग्निक ने दो बार नेशनल अवॉर्ड भी जीता है. 2022 में न गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला आर्टिस्ट माना था.

Alka Yagnik  ने आगे बताया, ‘मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है. इस अचानक से हुए बड़े सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है. मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, इस बीच अप मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा.’

फैन्स और अपने साथी सिंगर्स को सलाह देते हुए अलका ने लिखा, ‘मेरे फैन्स और यंग साथियों को मैं हेडफोन्स और लाउड म्यूजिक को लेकर एक चेताना चाहती हूं. किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगी. आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूं और जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं. इस क्रिटिकल समय में आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखती है.’ अलका सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि देश की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं. 25 से ज्यादा भाषाओं में 21 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुकीं Alka Yagnik  ने दो बार नेशनल अवॉर्ड भी जीता है. 2022 में न गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला आर्टिस्ट माना था.

डॉली चायवाला अब मालदीव मेँ विदेशियों को बना रहा दीवाना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post1