Sunday, 5 January 2025

अंबानी परिवार में होगी नई दुल्हनिया की एंट्री, अनंत-राधिका की शादी में चमक बिखेरेंगे ये सितारे

Anant- Radhika Wedding Special : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इन दिनों खूब चर्चाओं में है और उनके चर्चाओं…

अंबानी परिवार में होगी नई दुल्हनिया की एंट्री, अनंत-राधिका की शादी में चमक बिखेरेंगे ये सितारे

Anant- Radhika Wedding Special : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इन दिनों खूब चर्चाओं में है और उनके चर्चाओं में रहने की वजह है मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी। अंबानी परिवार में आज (12 जुलाई) को नई-नवेली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट (Radhika Marchant) की एंट्री होने वाली है। शुक्रवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। महीनों पहले अनंत और राधिका (Anant and Radhika) की शादी की शुरूआत हो चुकी थी। लम्बे समय के इंतजार के बाद आज Anant-Radhika की शादी हो जाएगी। कपल की शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की नामी हास्तियां शामिल होने वाली है। इसके अलावा Anant and Radhika की शादी में कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों को भी शामिल होने के लिए न्‍योता दिया गया है। चलिए जानते हैं कि अनंत-राधिका की मेंहदी से लेकर शादी तक का सफर कैसा रहा?

Anant-Radhika की रोमांटिक फोटोज

यूं तो कपल आज सात फेरे लेंगे लेकिन उससे पहले कपल की कई अनदेखी फोटोज सामने आई है जिसमें दोनों बेहद रोमांटिक नजर आ रहे हैं। कपल की फोटोज में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों की आंखों से एक-दूसरे के लिए प्यार बरस रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ambani Family (@ambani_update)

कपल का गरबा नाइक लुक था बेहद खास

बता दें महीनों पहले से राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी थी। कपल की सगाई से लेकर शादी तक के फासलों में दोनों से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती रही। बात करें अगर कपल के गरबा नाइट लुक की तो राधिका ने पर्पल कलर का लहंगा और श्रीनाथजी प्रिंट वाले बांधनी लहंगे में अपना गुजराती ट्रेडिशनल लुक फ्लॉन्ट किया। जबकि अनंत ने पिंक कलर का कुर्ता कैरी किया हुआ था जिसे उन्होंने प्रिंटेड वेस्ट कोट के साथ पेयर किया था।

Credit-Instagram

गृह शांति पूजा का वीडियो आया सामने

आपको बताते चले कि Anant-Radhika की गृह शांति पूजा हुई थी। जिसमें अंबानी परिवार की होने वाली नई-नवेली दुल्हनिया को व्हाइट साड़ी के साथ पीर बिंदी लगाकर फुल गुजराती ट्रेडिशनल लुक में देखा गया था। कपल के इस फंक्शन का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। देखें वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ambani Family (@ambani_update)

ये नामी हस्तियां होंगी शामिल

वैसे तो कई नामी सितारों को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए न्योता दिया गया है लेकिन देखना होगा कि कपल की शादी में कौन-कौन सी हस्तियां शामिल होकर अपना चमक बिखेरती है। खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर कपूर, ओरी, रणवीर सिंह, जाने-ंमाने अभिनेता राम चरण, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस जैसे स्टार्स शादी में शिरकत कर सकते हैं। सितारों के अलावा अनंत-राधिका की शादी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी।

कपल इन रीति-रिवाज को करेंगे फॉलो

Anant-Radhika 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में सात फेरे लेंगे। जहां कपल वैदिक हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि शादी के बाद 13 जुलाई को Anant-Radhika की शुभी आशीर्वाद की रस्म भी होगी।

बिग बॉस’ के घर पहुंचा बिन बुलाए मेहमान, कंटेस्टेंट के छूटे पसीने

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post