Sunday, 5 January 2025

आखिर बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ ने फैंस से क्यों मांगी माफी?

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तगड़ी फैंस फॉलोविंग है। अमिताभ…

आखिर बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ ने फैंस से क्यों मांगी माफी?

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तगड़ी फैंस फॉलोविंग है। अमिताभ के फैंस उनसे जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी के लिए बेताब बैठे रहते हैं। इन दिनों Amitabh Bachchan टेलीविजन के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन में जनता को एंटरनेट करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में अमिताभ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस से माफी मांगी है। ये सुनकर आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर सदी के महानायक ने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया कि उन्हें माफी मांगने की जरूरत आन पड़ी है।

Amitabh Bachchan ने फैंस से क्यों मांगी माफी?

Amitabh Bachchan सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई ना कोई वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं। जिसे यूजर्स खूब सारा प्यार देते हैं लेकिन हाल ही में अमिताभ ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसने उनके चाहने वालों को हैरानी में डालकर रख दिया है। दरअसल Amitabh Bachchan अपने लेटेस्ट वीडियो में फैंस से माफी मांगते दिखें। आखिर अमिताभ ने अपने फैंस से माफी क्यों मांगी है? चलिए जानते हैं। लेटेस्ट वीडियो में अमिताभ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ”नमस्कार मैं हूं अमिताभ बच्चन। अभी कुछ दिनों पहले मैंने एक वीडियो किया था कि मैं कचरा नहीं करूंगा। उसको मैंने मराठी में भी कहा था। उसका उच्चारण जो मेरा मराठी में था, उसका एक शब्द था कचरा, जो कि गलत हो गया था। मुझे मेरे दोस्त हैं सुदेश भोसले उन्होंने बताया कि जो यह शब्द है उसका उच्चारण गलत किया गया है। तो इसलिए मैं फिर से यह वीडियो दे रहा हूं और कहने जा रहा हूं, मी कचरा करणार नहीं। मैं कचरा नहीं करूंगा। धन्यवाद आपका।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

फैंस कर रहे जमकर तारीफ

Amitabh Bachchan ने इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद एक बार फिर से जनता का दिल जीत लिया है। वीडियो देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि, इस शब्द का गलत उच्चारण हर कोई समझ नहीं पाया था। पर उन्हें जब पता लगा तो तुरंत उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया और इसे ठीक कर दिया। इसलिए आप सदी के महानायक हैं।” वहीं कुछ लोग बिग बी की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि, इस बार सबकुछ परफेक्ट है। हमें इसका मतलब भी समझ आ गया।

Salman Khan के बाद पिता सलीम खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post