Ankita Lokhande : टेलीविजन की छोटी दुनिया से शुरूआत करने वाली अंकिता लोखंडे आज एक बड़ा नाम बन गई है जो सचमुच काबिल-ए-तारीफ है। अपने रिश्तों को लेकर पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की शुरूआत से ही चर्चाओं में बनी हुई हैं। बिग बॉस शो के बाद उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है जिसके बाद से उन्हें कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहे हैं। जल्द ही अंकिता लोखण्डे बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म में नज़र आने वाली हैं।
रणदीप हुड्डा की film में मिला ऑफर
रियलिटी शो बिग बॉस 17 की शुरुआत से ही अंकिता लोखंडे ने काफी सुर्खियां तो बटोरी ही लेकिन इसके साथ वो चर्चाओं में भी बनी रही। हालांकि बिग बॉस शो समाप्त हो गया है लेकिन अंकिता लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस शो अंकिता लोखंडे के लिए बेहद लकी साबित हुआ। शो के निकलने के बाद ही अंकिता को कई प्रोजेक्ट्स में काम करने का ऑफर मिल रहा है। अपने रिश्तों को निभाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखण्डे, रणदीप हुड्डा निर्देशित फिल्म में नज़र आने वाली हैं। हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए रणदीप द्वारा एक टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसे देखने के बाद दर्शक काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं।
बिग बॉस 17 के बादAnkita Lokhande को मिला बड़ा ऑफर
दरअसल टेलीविजन क्वीन एकता कपूर ने अंकिता लोखंडे को अपने अपकमिंग शो के लिए कास्ट किया है। हर साल एकता कपूर बिग बॉस शो के किसी न किसी कंटेस्टेंट का किस्मत चमकाती हैं और इस बार उन्होंने अंकिता लोखण्डे को चुना है। साथ ही अब अंकिता जल्द ही रणडीप हुड्डा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 22 मार्च 2024 को रिलीज की जाएगी।
ऐतिहासिक व्यक्ति के जीवन पर आधारित होगी फिल्म
बॉलीवुड के अभिनेता रणदीप हुड्डा और अभिनेत्री Ankita Lokhande की अपकमिंग फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ एक ऐतिहासिक फिल्म है। जो 22 मार्च 2024 को हिन्दी और मराठी भाषाओं बड़े पर्दे पर रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म से एक्टर रणदीप डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे साथ ही इस फिल्म में रणदीप अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। एक्ट्रेस अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउट पर इस फिल्म का जबरदस्त टीजर शेयर किया है साथ ही उन्होंने टीजर के नीचे कैप्शन लिखते हुए कहा है कि ”बिग बॉस 17 के तुरंत बाद एक नया अध्याय शुरू करना स्पेशल महसूस होता है, इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए मैं आभारी हूं।