Bigg Boss OTT 3 Winner : लम्बे इंतजार के बाद आखिर ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन के विनर की घोषणा हो ही गई है। सबको धूल चटाकर टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस सना मकबूल (Sana Makbul) ने Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वैसे तो सभी कंटेस्टेंट्स ने अपना बेस्ट दिया लेकिन सना मकबूल ने अकेले ही अपने दाव-पेंच लगाकर Bigg Boss OTT 3 का ताज अपने सिर सजाया।
इस बार Bigg Boss OTT 3 के होस्ट सबके पसंदीदा एक्टर में से एक अनिल कपूर थे। जिन्होंने अपने झक्कास अंदाज से जनता को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। बता दें रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन राव, नेजी और कृतिका मलिक ;बिग बॉस ओटीटी 3′ के टॉप 5 फाइनालिस्ट में शामिल थे। जिनमें से सबको पछाड़कर सना मकबूल ने ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी जीत ली है।
सबको हराकर Sana Makbul ने मारी बाजी
लगभग 42 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार सना मकबूल ने रियलिटी शो Bigg Boss OTT 3 का ताज अपने सिर सजा लिया है। इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ को खूब प्यार मिला। वैसे तो घर में सभी कंटेस्टंट जीतने का सपना लेकर आए थे लेकिन विजेता तो कोई एक ही बनता है। ऐसे में सना मकबूल ने अपने सपने को साकार कर लिया है। सना मकबूल की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने बधाइयों का तांता लगा दिया है।
#SanaMakbul is deserving Winner?
Like- No
Retweet- Yes#BiggBossOTT3 pic.twitter.com/qQXQQxkNZY— Khabri 👂 (@real_khabri_1) August 2, 2024
सना पर हुई पैसों की बारिश
Bigg Boss OTT 3 की शुरूआत में 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली थी। जिनके बीच दोस्ती से लेकर दुश्मनी तक देखने का मौका मिला। हफ्ते दर हफ्ते गुजरते चले गए लेकिन Sana Makbul ने अपने शानदार खेल के दम पर ‘बिग बॉस’ के घर में अपनी जगह मजबूती से बनाई रखी। दोस्तों के बेघर हो जाने के बावजूद सना ने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार ‘बिग बॉस’ की करारी जीत हासिल कर इतिहास रच डाला। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सना ने अपनी मेहनत से ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की चमचमाती ट्रॉफी तो अपने नाम की ही है लेकिन इसके अलावा सना पर पैसों की बरसात भी हुई है। Bigg Boss OTT 3 की इनामी राशि 25 लाख रुपये रखी गई थी और इसके साथ एक चमचमाती ट्रॉफी भी शामिल रही। ऐसे में Bigg Boss OTT 3 का विनर बनते ही के सना मकबूल ने इस भारी-भरकम प्राइज मनी पर अपना नाम लिखवा लिया है।
बुरा फंसे खलील उर रहमान कमर, PAK डायरेक्टर के अश्लील वीडियो से हिली इंटरनेट की दुनिया
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।