Allu Arjun : फिल्मी जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल करोड़ों के दिल में राज करने वाले मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ऐसी खबरें आ रही है कि थोड़ी ही देर में अल्लू अर्जुन को पुलिस थाने के लिए रवाना किया जाएगा। हालांकि इसके पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।
भगदड़ मामला लगातार चर्चाओं में
गौरतलब है कि भगदड़ मामले को लेकर भी अल्लू अर्जुन काफी चर्चाओं में हैं। जहां, नोटों की बारिश कर रही ‘पु्ष्पा 2’ फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्क्रीनिंग हैदराबाद के थिएटर में हुई। इसमें अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग उमड़े थे। इस बीच भगदड़ मच गई जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। इस पूरी घटना का आरोप एक्टर पर मड़ा गया। यहां तक कि तेलंगाना सीएम रेवंत ने भी इसके लिए अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार ठहराया। इसकी वजह से उन्हें एक रात के लिए जेल में गुजारा करना पड़ा। बता दें कि मेकर्स ने भी महिला के परिवार वालों को 50 लाख की राशि दी है। अब ऐसे में खबरें आ रही है कि अल्लू अर्जुन को एक बार फिर पुलिस स्टेशन ले जाया जाएगा।
अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म करने की फीस को लेकर मीका सिंह ने किया बड़ा खुलासा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।