Thursday, 16 January 2025

सैफ अली खान की हेल्थ पर बड़ी अपडेट, गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गहरे जख्म

Saif Ali Khan : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड हस्तियों और फैंस को गहरा…

सैफ अली खान की हेल्थ पर बड़ी अपडेट, गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गहरे जख्म

Saif Ali Khan : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड हस्तियों और फैंस को गहरा झटका लगा है। इस समय मुंबई के लीलावती अस्तपाल में सैफ अली खान का इलाज चल रहा है। सैफ अली खान के फैंस एक्टर की सलामती की दुआएं मांग रहे हैं। लीलावती अस्पताल से सैफ अली खान के हेल्थ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि, हमलावर ने चाकू से सैफ अली खान पर 6 वार किए हैं। जिससे सैफ अली खान की गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोटें आई हैं।

आधी रात हुआ सैफ पर हमला

बता दें कि, अपने शांत स्वभाव और विवादों से दूर रहने वाले बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने सबको हैरानी में डालकर रख दिया है। फिलहाल इस समय सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर सैफ की खबर सुनते ही फैंस के बीच टेंशन की लहर दौड़ पड़ी है। सैफ अली खान पर एक अंजान शख्स चोरी के इरादे से रात 2.30 बजे के आसपास मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुसकर हमला बोल दिया जिससे वो घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, पहले बदमाश और सैफ की नौकरानी के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो रही थी। जब सैफ दोनों को शांत कराने के इरादे से इस मामले में कूद पड़े तो गुस्साए हमलावर ने सैफ अली खान पर कई वार कर दिए।

सैफ की कॉस्मैटिक सर्जरी जारी

सूत्रों की मानें तो, सैफ अली खान की न्यूरो सर्जरी हो गई है। उनके शरीर से दो से तीन इंच लंबा शार्प ऑब्जैक्ट निकाला गया है। यह चाकू का ही हिस्सा बताया जा रहा है। अब सैफ अली खान की कॉस्मैटिक सर्जरी की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि घर में एक Duct थी जो बेडरूम के भीतर खुलती थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि ऐसी संभावना है कि इसी Duct से चोर घर में घुसे थे। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि, एक अज्ञात शख्स ने बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर पर आधीरात को उन पर हमला किया। सैफ पर छह बार चाकू से वार किए गए हैं जिनमें से दो वार बहुत गहरे हैं। इनमें से एक वार सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास किया गया है।

हमलावर घर के अंदर कैसे पहुंचा?

सूत्रों के मुताबिक, ये घटना सैफ अली खान के बच्चों तैमूर और जेह के कमरे में हुई है। वहीं मुंबई पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हमलावर घर के अंदर कैसे घुसे। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि हमलावर एक थे या उससे ज्यादा। कहा जा रहा है कि सैफ अली खान पर हमला करके हमलावर भाग निकले। फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि, क्या हमलावर बाहर से आए थे या फिर पहले से ही घर के अंदर मौजूद थे। मुंबई पुलिस सैफ अली खान के घर पर पहुंच गई है और स्टाफ से लगातार पूछताछ कर रही है। Saif Ali Khan

बदमाश ने सैफ अली खान के घर में घुसकर किया चाकू से हमला, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post