Thursday, 2 January 2025

Champaran Mutton: ऑस्कर के सेमीफाइनल में बिहार की फिल्म, दिल छू लेने वाली कहानी ने दिलाया ये मुकाम

Champaran Mutton | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 9 अगस्त 2023 | Entertainment News Champaran Mutton Movie in Oscar…

Champaran Mutton: ऑस्कर के सेमीफाइनल में बिहार की फिल्म, दिल छू लेने वाली कहानी ने दिलाया ये मुकाम
Champaran Mutton | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 9 अगस्त 2023 | Entertainment News

Champaran Mutton Movie in Oscar Semifinal: फिल्मी दुनिया में दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ अवार्ड, ऑस्कर के लिए किसी फिल्म का नामांकित होना ही बड़े गर्व की बात है। ऐसे में अगर कोई फिल्म, कई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर के सेमीफाइनल में पहुंचती है तो ये उस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों, फिल्म को बनाने वाले निर्माता, निर्देशक के साथ पूरे देश के लिए गर्व की बात होती है। देश के लिए ये गौरवान्वित होने का समय है, क्योंकि बिहार के युवाओं द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म ‘चंपारण मटन’ ऑस्कर के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें ऑस्कर द्वारा प्रतिवर्ष फिल्म प्रशिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालय में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र और छात्राओं द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्मों में से बेस्ट फिल्मों का चयन कर छात्रों को स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।

Champaran Mutton Movie in Oscar Semifinal:

ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड 2023 के लिए FTII (Film and Television institute of India) पुणे से पढ़ाई कर रहे बिहार के रहने वाले डायरेक्टर रंजन कुमार की फिल्म ‘चंपारण मटन ‘ समेत 1700 से अधिक फिल्मों को चुना गया था। अब फिल्म ‘चंपारण मटन’ ने कई बेहतरीन फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड 2023 के सेमीफाइनल राउंड में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही यह इस अवार्ड के लिए शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।

सेमी फाइनल राउंड में 16 फिल्मों से होगा ‘चंपारण मटन ‘ का मुकाबला –

ऑस्कर के स्टूडेंट अकादमी अवार्ड 2023 के लिए भारत की ‘ चंपारण मटन ‘ के साथ अन्य कई देशों की 1700 से अधिक फिल्में चुनी गई थी। जिनमें सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए चंपारण मटन ने टॉप 17 में अपनी जगह बनाते हुए, सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। सेमी फाइनल राउंड में ‘चंपारण मटन ‘ का 16 फिल्मों के साथ मुकाबला होगा।

फलक खान और चंदन रॉय ने निभाई है मुख्य भूमिका-

बिहार के रहने वाले रंजन कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म चंपारण मटन में निर्देशक रंजन कुमार ने बिहार में रहने वाले लोगों की दिल को छू लेने वाली कहानी को दर्शाया है। इस फिल्म में मुजफ्फरपुर की बेटी फलक खान (Falak Khan) के साथ पंचायत वेब सीरीज के माध्यम से प्रसिद्धि हासिल करने वाले अभिनेता चंदन राय (Chandan Roy) ने मुख्य भूमिका निभाई है।

इमोशन से भरी है फिल्म चंपारण मटन ‘ की कहानी –

फिल्म चंपारण मटन की कहानी कोरोना के समय पूरे देश में लगे लॉकडाउन काल की है। तीखे व्यंग्य से भरी इमोशनल कहानी वाली ये फिल्म मात्र आधे घंटे की है।।जिसमें एक ऐसी गर्भवती महिला के पति की कहानी को दिखाया गया है जिसकी कोरोना और लॉकडाउन की वजह से नौकरी चली गई है। प्रेगनेंसी के दौरान महिला को चंपारण का मशहूर मटन खाने का मन करता है। उसका पति जो बेहद गरीब है, जिसके पास नौकरी नहीं है, अपनी पत्नी की इच्छा को पूरा करने के लिए ₹800 किलो बिकने वाले मटन को कैसे खरीदता है और फिर उसको बनाने का इंतजाम करता है। फिल्म में इसी कहानी को बेहद खूबसूरती के साथ दर्शाया गया है। लॉकडाउन के दर्द को बयां करती इस कहानी को ऑस्कर के सेमीफाइनल में जगह मिली है।

RIP: मशहूर डायरेक्टर सिद्दीकी का हार्ट अटैक से निधन, सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ का किया था निर्देशन

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo

Related Post