Monday, 13 January 2025

कहां गायब हैं CID वाले, क्या फिर आएंगे नजर

CID : क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट को CID के नाम से जाना जाता है। कुछ स्थानों पर CID को सेंट्रल इंवेस्टिगेशन…

कहां गायब हैं CID वाले, क्या फिर आएंगे नजर

CID : क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट को CID के नाम से जाना जाता है। कुछ स्थानों पर CID को सेंट्रल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट भी कहा जाता है। भारत में हर राज्य सरकार की अपनी CID होती है। CID राज्य सरकारों का खुफिया जानकारी देने का काम करती है। यहां हम राज्य सरकारों वाली CID की बात नहीं कर रहे हैं। यहां एक दूसरी CID की बात हो रही है।

इस CID की है अलग धूम CID

यहां हम टीवी सीरियल वाली CID की बात कर रहे हैं। टीवी पर तो इस CID ने धूम मचाकर रखी हुई थी। इन दिनों यूटयूब तथा गूगल पर CID के एपिसोड करोड़ों दर्शक देखते हैं। यूटयूब पर तो CID के एपिसोड दिखाने के लिए दर्जनों फर्जी चैनल भी बना दिए गए हैं। CID के कुछ ऐसे दर्शक भी हैं जो इस CID के ऐसे दिवाने हैं कि उन्होंने CID के एक-एक एपिसोड को दर्जनों बार देखा है। इसी प्रकार के दर्शकों के लिए यह सवाल है कि CID शो में दिखने वाले कलाकार कहां गायब हो गए हैं? हम आपको बता देते हैं कि CID में दिखाई देने वाले आप सबके फेवरेट कलाकार कहां हैं।

जल्दी ही वापस आने वाली है CID

CID के दर्शकों को यह जानकार प्रसन्नता होगी कि सोनी टीवी पर अक्टूबर 2024 से एक बार फिर CID का शो शुरू होने वाला है। अब सवाल यह उठता है कि क्या नए सीजन में भी CID के पुराने किरदार ACP प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया, अभिजीत, पूर्वी तथा डा. सालुंके नजर आएंगे नहीं नहीं ? इस सवाल का जवाब सोनी टीवी ने गुप्त रखा है। इतना जरूर जान लेते हैं कि CID के पुराने चर्चित कलाकार इन दिनों कहां हैं और क्या कर रहे हैं।

कहां हैं CID के पुराने कलाकार

आपको बता दें कि CID के ज्यादातर पुराने कलाकार इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में ही मौजूद हैं। बात CID के सबसे चर्चित चेहरे ACP प्रद्युमन की करें तो इनका पूरा नाम शिवाजी सारन है शिवाजी इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं वे हिन्दी तथा मराठी की अनेक फिल्मों में नजर आते हैं। CID में फ्रेड्रिक्स का रोल करने वाले दिनेश फडनीस का 2023 में निधन हो गया था। दुर्भाग्य से CID के नये सीजन में फैंस को फ्रेेडिक्स नजर नहीं आएंगे। CID में इंस्पेक्टर दया की भूमिका निभाने वाले कलाकार का नाम दयानंद चन्द्रशेखर शेटटी है। CID से दया हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह से सक्रिय हैं। जल्द ही दया फिल्म सिंघम अगेन में नजर आने वाले है। CID के इंस्पेक्टर अभिजीत का असली नाम आदित्य श्रीवास्तव है। इंस्पेक्टर अभिजीत हिन्दी की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

CID में डा. तारिका की भूमिका निभाने वाली बेहतरीन अदाकारा का नाम श्रद्धा मुसाले है। CID की डा. तारिका अब एक उद्योगपति बन गई हैं वे अब CID में नजर नहीं आएंगी। CID में महिला इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाली इंस्पेक्टर पूर्वी का असली नाम अंशा सईद है। पूर्वी हाल ही में आई फिल्म घुड़चढ़ी में दिखाई दी थीं। वे पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। CID में डा. सालुंखे का रोल करने वाले कलाकार का नाम नरेन्द्र गुप्ता है। डा. सांलुखे के नाम से प्रसिद्ध नरेन्द्र गुप्ता हिन्दी फिल्मों में अक्सर नजर आ जाते हैं। CID के अगले सीजन में भी अपने फैंस को डा. सालुंखे नजर आ सकते हैं। अब आप समझ गए होंगे कि CID वाले कहां हैं और क्या कर रहे हैं। CID

गुरुजनों को किया सम्मानित, बढ़ाया हौसला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post