Saturday, 27 July 2024

दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड का खिताब इन सितारों के नाम

DadaSaheb Phalke Award : मायानगरी मुबंई में मंगलवार शाम ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड’ 2024 (Dadasaheb Phalke International Film…

दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड का खिताब इन सितारों के नाम

DadaSaheb Phalke Award : मायानगरी मुबंई में मंगलवार शाम ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड’ 2024 (Dadasaheb Phalke International Film Festival Award) का आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीवुड (Bollywood) के कई सितारे शामिल हुए। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Bollywood King Shahrukh Khan)  की कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को बेस्ट फिल्म (Best Film) की खिताब दिया गया।

मंगलवार की शाम मुंबई (Mumbai) में ‘दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड’ 2024 का आयोजन हुआ जिसमें बॉलीवुड के किंग खान, करीना कपूर, रानी मुखर्जी समेत तमाम सितारों ने अपनी चमक बिखेरकर इस शाम को काफी यादगार बनाते हुए अवॉर्डस (Awards) अपने नाम किए। सोशल मीडिया पर फाल्के अवॉर्ड (Phalke Award) की फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रही है।

क्या होता है दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड?

‘दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड’ (Dadasaheb Phalke International Film Festival Award)को फिल्मी दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार (Award) माना जाता है। यह अवॉर्ड कलाकारों को उनकी मेहनत और लगन के लिए दिया जाता है जो अपनी फिल्मों में बेहतरीन (Excellent) भूमिका निभाते हैं। मंगलवार को बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक के कई सितारे ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड’ में पहुंचे और अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए अवॉर्ड अपने नाम किया।

शाहरूख खान से लेकर बॉबी देओल तक ने किए अवॉर्ड अपने नाम

मंगलवार को बॉलीवुड के कई सितारों ने ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड’ अपने नाम किया। किंग खान (शाहरूख खान) को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर (Best Actor) के अवॉर्ड से नवाजा गया।वहीं साउथ इंडियन (South Indian) की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा (Nayantara) को ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress)का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बॉबी देओल (Bobby Deol) ने ‘एनिमल’ फिल्म के लिए बेस्ट नेगेटिव रोल एक्टर (Best Negative Role Actor) का पुरूस्कार अपने नाम किया।

इन सितारों ने मारी बाजी

बॉलीवुड के कई सितारों ने ‘दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड’ अपने नाम किया ही लेकिन इसके अलावा टेलीविजन के कई सितारे भी ये अवॉर्ड अपने नाम करने से पीछे नहीं रहे। चलिए जान लेते हैं किन-किन सितारों ने बाजी मारी है।

बॉलीवुड (Bollywood)

बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान)

बेस्ट एक्ट्रेस- नयनतारा (जवान)

बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल- बॉबी देओल (एनिमल)

बेस्ट डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- विक्की कौशल (सैम बहादुर)

मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस: अदा शर्मा (द केरल स्टोरी)

मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर: विक्रांत मैसी (12वीं फेल)

बेव सीरीज  (Web Series)

वेब सीरीज बेस्ट एक्टर शाहिद कपूर (फर्जी)

वेब सीरीज बेस्ट एक्ट्रेस: सुष्मिता सेन (आर्या सीजन 3)

वेब सीरीज बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स): आदित्य रॉय कपूर (नाइट मैनेजर)

वेब सीरीज बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स): करिश्मा तन्ना (स्कूप)

टेलीविजन (Television)

टीवी बेस्ट एक्ट्रेस: रूपाली गांगुली (अनुपमा)

टीवी बेस्ट एक्ट्रेस : नील भट्ट (गुम है किसी के प्यार में)

आज भी सुशांत सिंह राजपूत से है मेरा कनेक्शन,आत्मा से होती है बात-श्वेता सिंह कीर्ति

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post