Tuesday, 24 December 2024

‘पंजाब का माइकल जैक्सन’ बने दिलजीत दोसांझ, रचा इतिहास

Diljit Dosanjh : इन दिनों दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘अमरसिंह चमकीला’ को लेकर काफी सुर्खियां…

‘पंजाब का माइकल जैक्सन’ बने दिलजीत दोसांझ, रचा इतिहास

Diljit Dosanjh : इन दिनों दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘अमरसिंह चमकीला’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ‘अमरसिंह चमकीला’ में Diljit Dosanjh ने धाकड़ किरदार निभाकर दुनियाभर में अपनी चमक बिखेरना शुरू कर दिया है। ऐसे में हर तरफ से तारीफें बटोर रहे दिलजीत दोसांझ ने इतिहास (History) रच दिया है।

Diljit Dosanjh

पंजाबी सिंगर और एक्टर Diljit Dosanjh इन दिनों जनता का खूब प्यार बटोर रहे हैं। दिलजीत इन दिनों अपनी एक्टिंग और सिंगिग से लोगों को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हर जगह बस दिलजीत दोसांझ का नाम ही गूंज रहा है और उनका जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। वैसे तो दिलजीत ने संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़कर खूब सफलता हासिल की है। हाल ही में मुंबई में उनका कॉन्सर्ट हुआ था, जहां उनके गानों पर पूरा बॉलीवुड सुध-बुध खोकर झूमता नजर आया था। वहीं अब उनके कनाडा वाले कॉन्सर्ट ने पूरे देश में हलचल मचाकर इतिहास रच दिया है।

Diljit Dosanjh ने बिखेरा चमक

दरअसल दिलजीत दोसांझ ने कनाडा के वैंकूवर (Vancouver) के बीसी प्लेस स्टेडियम में परफॉर्म करके 54,000 से अधिक फैंस को मदहोश कर इतिहास रच डाला। इसी के साथ दिलजीत वैंकूवर के बीसी प्लेस स्टेडियम (Vancouver’s BC Place Stadium) में परफोर्मेंस करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बन गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने परफॉर्मेंस की कुछ झलकियां शेयर करते हुए लिखा- ‘हिस्ट्री लिख दी गई है, बीसी प्लेस्ड स्टेडियम खचाखच भरा है, पूरी टिकटें बिक गई हैं दिल-लूमिनाटी टूर’।

‘पंजाब का माइकल जैक्सन’ बने दिलजीत

चमकीला फिल्म से दुनिया में चमक बिखेरने वाले Diljit Dosanjh का सोशल मीडिया पर उनके प्रोग्राम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रोग्राम के जनरल मैनेजर सिंगर से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दिलजीत कह रहे हैं, ‘धन्यवाद सर हमें यहां बुलाने के लिए धन्यवाद’ वहीं जनरल मैनेजर कहते हुए दिख रहे हैं, भारत के बाहर ये अब तक का सबसे बड़ा पंजाबी शो है।’ Diljit Dosanjh के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटाते हुए ढ़ेरों बधाई दे रहे हैं। सेलिब्रिटीज ने भी दिलजीत पाजी को बधाईयां देनी शुरू कर दी है। बता दें फैंस ने दिलजीत को ‘पंजाब का माइकल जैक्सन’ के नाम से पुकारना शुरू कर दिया है।

रिजीत सिंह ने सबके सामने माहिरा खान से क्यों मांगी माफी!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post