Sunday, 22 December 2024

24 साल बाद फैजल खान का बदला लुक, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

Faizal Khan : सुपरस्टार आमिर खान के छोटे भाई और फिल्म मेला के अभिनेता फैजल खान का हाल ही में…

24 साल बाद फैजल खान का बदला लुक, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

Faizal Khan : सुपरस्टार आमिर खान के छोटे भाई और फिल्म मेला के अभिनेता फैजल खान का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके बदलते हुए लुक और लाइफस्टाइल को दिखाता है। इस वीडियो में फैजल खुद सब्जी खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ ही वह अपने घर के कामों को भी खुद करते हैं, जो उनकी सादगी और आत्मनिर्भरता को दर्शाता है।

फैजल का नया अवतार

2000 में आई फिल्म मेला में अभिनेता फैजल खान ने अपनी भूमिका से दर्शकों का दिल जीता था। अब 24 साल बाद उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है। पहले जहां वह मस्कुलर लुक के लिए जाने जाते थे, अब वह अपनी सादगी और क्यूटनेस के लिए फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए हैं। वीडियो में फैजल ब्लू शर्ट और डेनिम पहने हुए नजर आ रहे हैं और अपनी दिनचर्या के बारे में बात कर रहे हैं।

खुद करते हैं घर के सारे काम

वीडियो में फैजल कहते हैं, “जल्दी बांध दो भाई, मुझे भूख लग रही है। घर जाकर खाना बनाना है।” इसके बाद वह बताते हैं कि वह घर के सारे काम खुद करते हैं और ड्राइविंग भी खुद करते हैं। वह इसे अपने जीवन का हिस्सा मानते हुए कहते हैं, “मैं खुद को एक ‘वन मैन आर्मी’ मानता हूं।” फैजल की यह बातें उनके आत्मनिर्भर और साधारण जीवन को दर्शाती हैं।

फैंस का प्यार और रिएक्शन

वीडियो के बाद फैजल के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके प्रति अपनी सराहना व्यक्त की है। एक यूजर ने लिखा-  “औ सो क्यूट,” वहीं दूसरे ने कहा- “मेला फिल्म में उनका रोल लाजवाब था।” तीसरे यूजर ने उनकी सादगी की तारीफ करते हुए लिखा- “बहुत अच्छी सादगी वाली पर्सनैलिटी है।” चौथे यूजर ने दोनों भाईयों की तुलना करते हुए कहा, “दोनों भाई सिंपल हैं।”

फिल्मी करियर की शुरुआत

फैजल खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म प्यार का मौसम से की थी। इसके बाद उन्होंने कयामत से कयामत तक में भी आमिर खान के साथ अभिनय किया। हालांकि, उनका फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। बावजूद इसके, मेला फिल्म में उन्हें बहुत प्यार मिला था लेकिन आमिर खान जैसी सफलता उन्हें हासिल नहीं हो पाई। फैजल खान की सादगी और आत्मनिर्भर जीवनशैली उनके फैंस के दिलों में एक खास जगह बना चुकी है और यही वजह है कि वह आज भी अपने फैंस के बीच उतने ही प्रिय हैं।

दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला अभिनेता: शाहरुख खान और टॉम क्रूज से भी आगे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post