Saturday, 18 January 2025

किंग खान से ज्यादा कमाती है गौरी खान, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

Gauri Khan Net Worth : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने हाल ही में…

किंग खान से ज्यादा कमाती है गौरी खान, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

Gauri Khan Net Worth : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने हाल ही में एक रेस्टोरेंट (Restaurant) खोला है जिसका नाम तोरी (Tori) है ये एक जापानी भाषा का नाम है। जिसका मतलब मंदिर का प्रवेश द्वार होता है। इस लग्जरी रेस्टोरेंट में गौरी खान ने रेड एंड गोल्डन डेको के साथ अट्रैक्टिव लाइट्स का इस्तेमाल किया है जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।

गौरी खान का लग्जरी लाइफस्टाइल

लग्जरी लाइफ जीने की शौकीन गौरी खान अपने लाइफस्टाइल (Lifestyle) को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने डिजाइनिंग के जुनून को पेशे के रूप में चुनने वाली गौरी खान 1600 करोड़ संपत्ति की मालकिन है। बॉलीवुड की सबसे अमीर वूमन (Rich Woman) के नाम से मशहूर गौरी खान 25 लाख की नेम प्लेट, 200 करोड़ का घर, और 7 करोड़ की कार से चलती हैं।

अभिनेता शाहरूख खान की लग्जरी लाइफस्टाइल से कोई अंजान नहीं है लेकिन गौरी खान की लग्जरी लाइफ भी शाहरूख को एकदम टक्कर देने वाली है। गौरी खान की गिनती टॉप सुपर बिजनेस वुमन में की जाती है। अंबानी समेत कई मशहूर हस्तियों के घरों का इंटीरियर डिजाइन गौरी कर चुकी हैं।  गौरी खान हील्स और घड़ियों की बेहद शौकीन हैं। गौरी खान ज्वेलरी कंपनी पियागेट की लाइमलाइट वॉच पहनती हैं। जिसकी सुइयां प्लैटिनम की बनी हुई हैं। साथ ही इस घड़ी की ब्रेसलेट 18 कैरेट प्लैटिनम से बना है। यह घड़ी 7.1 कैरेट हीरे से जड़ा हुआ है।

गौरी खान ने अपने नाम से एक स्टूडियो की शुरूआत की थी। जो कि लोकप्रिय स्टूडियो कंपनियों में से एक है। इस स्टूडियो की कीमत 150 करोड़ रुपए से भी अधिक है।

फेमस बिजनेस वुमन गौरी खान ने साल 2002 में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस की ओपनिंग की थी जो कि भारत की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों में शामिल है। रेड चिलीज एंटरटेनमट प्रोडक्शन हाउस में मैं हूं ना, चेन्नई एक्सप्रेस, ओम शांति ओम, माय नेम इज खान जैसी कई हिट फिल्मों का प्रोडक्शन हो चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार गौरी खान इस प्रोजक्शन हाउस से हर साल करीब 500 करोड़ से अधिक की कमाई करती हैं।

शाहरूख खान और गोरी खान के मन्नत नाम से मशहूर आलीशन बंगले को हर कोई जानता है। मन्नत की गिनती भारत के सबसे खास और खूबसूरत बंगलों में की जाती है। मन्नत को शाहरूख और गौरी ने साल 2001 में लगभग 200 करोड़ में खरीदकर साल 2005 में बंगले का नाम मन्नत रखा था। इस आलीशान बंगले में कई मॉर्डन चीजें हैं और इस घर के इंटियर को गौरी ने खुद डिजाइन किया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मन्नत के नेम प्लेट की कीमत 25 लाख रुपए है।

 

दीपिका पादुकोण के घर सितम्बर में गुड न्यूज, खास अंदाज में शेयर की पोस्ट

देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post