Monday, 6 January 2025

बेटी को ‘Barbie’ फिल्म दिखाने पहुंची कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस हुई शर्मिंदा, मीरा राजपूत ने भी फिल्म पर कसा तंज

सुप्रिया श्रीवास्तव, 25 जुलाई, बॉलीवुड Hollywood Movie Barbie इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई है। खासतौर से अगर बात…

बेटी को ‘Barbie’ फिल्म दिखाने पहुंची कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस हुई शर्मिंदा, मीरा राजपूत ने भी फिल्म पर कसा तंज
सुप्रिया श्रीवास्तव, 25 जुलाई, बॉलीवुड

Hollywood Movie Barbie इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई है। खासतौर से अगर बात की जाए भारत की तो यहां पर इस फिल्म का और भी अधिक क्रेज देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड और टीवी जगत के सेलिब्रिटी अपने बच्चों के साथ फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। लेकिन इसी बीच टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री जूही परमार (Juhi Parmar) और बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Bollywood Actor Shahid Kapoor’s Wife Meera Rajput) में बार्बी (Barbie) फिल्म पर अपना रोष प्रकट किया है।

बेटी को फिल्म दिखाने पहुंची जूही परमार (Juhi Parmar) 10 मिनट में ही आई वापस –

कुमकुम भाग्य सीरियल से हर घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री जूही परमार (Juhi Parmar) अपनी 10 साल की बेटी समायरा को बार्बी फिल्म दिखाने पहुंची, लेकिन अभिनेत्री के मुताबिक मात्र 10 से 15 मिनट में ही वो थिएटर से बाहर आ गई।

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने Barbie फिल्म के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है, और बताया है कि किस वजह से मात्र 10 से 15 मिनट में उन्हें फिल्म छोड़कर बाहर आना पड़ा।

जूही अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि- “मैं आज जो कुछ भी शेयर कर रही हूं उससे मेरे बहुत सारे ऑडियंस खुश नहीं होंगे और आप में से कुछ लोग मुझसे गुस्सा भी हो सकते हैं लेकिन मैं इस नोट को एक कंसर्न पेरेंट्स के रूप में शेयर कर रही हूं, मुझे गलत ना समझें। जो गलती मैंने की वह न करें और प्लीज अपने बच्चे को फिल्म के लिए ले जाने से पहले चेक कर लें। ये ऑप्शन आपका है! (एसआईसी)”

आगे उन्होंने लिखा कि -“ डियर बार्बी मैं अपनी गलती को मानने से स्टार्ट कर रही हूं। मैं अपनी 10 साल की बेटी समायरा को तुम्हारी फिल्म दिखाने चली गई। बिना ये फैक्ट रिसर्च किए कि ये पीजी-14 मूवी है। फिल्म में 10 मिनट तक सही भाषा नहीं थी और आपत्तिजनक सीन भी थे। लास्ट में परेशान होकर मैं ये सोचते हुए बाहर निकल आई कि मैंने अपनी बेटी को ये क्या दिखा दिया। वो कब से तुम्हारी फिल्म देखने का वेट कर रही थी। मैं शॉक्ड थी, निराश थी और मेरा दिल टूट गया कि मैंने अपनी बेटी को क्या दिखा दिया।”

“ मैं पहली थी जो फिल्म शुरू होने के 10-15 मिनट बाद ही इसे बीच में छोड़कर वहां से बाहर आ गई थी। हालांकि बाद में मैंने नोटिस किया कि कुछ और पेरेंट्स भी फिल्म बीच में छोड़कर बाहर निकल आए थे और उनके बच्चे रो रहे थे। वहीं कुछ ने पूरी फिल्म देखी थी। मैं खुश हूं कि मैंने 10 से 15 मिनट में ही हॉल से बाहर आ गई थी। मैं तो ये कहूंगी कि तुम्हारी फिल्म बार्बी लैंग्वेज और कंटेंट की वजह से 13 साल से ऊपर के बच्चों के लिए भी सही नहीं है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

मीरा राजपूत ने कसा Hollywood पर तंज –

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने ‘बार्बी’ देखने के बाद Hollywood पर तंज कसते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक थिएटर स्क्रीन की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि -‘हॉलीवुड ये हॉलीवुड वो… खैर हॉलीवुड, बॉलीवुड जैसा गाना और डांस नहीं कर सकता।”

भारत में खूब पॉपुलर हो रही Openhiemer और Barbie:

Christopher Nolan की Openhiemer और ग्रेटा गेरविग (Greta Gerwig) की फिल्म ‘Barbie एक साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये दोनो हॉलीवुड फिल्में जब से रिलीज हुई हैं, चारों तरफ बस इसी के चर्चे हैं।

क्रिस्टोफर नोलन की Oppenheimer क्या मार्गोट रोबी की Barbie को दे पाएगी मात ?

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo

##barbie #oppenheimer #juhiparmar #meerarajput

Related Post