Thursday, 27 February 2025

थप्पड़ कांड नहीं ले रहा थमने का नाम, कंगना के सपोर्ट में आगे आए ये सितारे

Kangana Ranaut Slapped : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मंडी की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ हुआ थप्पड…

थप्पड़ कांड नहीं ले रहा थमने का नाम, कंगना के सपोर्ट में आगे आए ये सितारे

Kangana Ranaut Slapped : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मंडी की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ हुआ थप्पड कांड की खबरें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। हालाकिं थप्पड कांड को दो दिन बीत चुके हैं लेकिन इसके बाबजूद सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। जहां 7 जून को CISF कुलविंदर कौर (CISF कुलविंदर कौर) के सपोर्ट में पंजाब के किसान सहित भारतीय पहलवान और ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया उतरे थे वहीं अब कंगना के सपोर्ट में भी बॉलीवुड के कई सितारे आगे आ गए हैं।

Kangana Ranaut Slapped

लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी सांसद कंगना रनौत की जबरदस्त जीत के बाद उनके साथ हुए थप्पड कांड पर हंगामा अब भी मचा हुआ है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को चांटा जड़ दिया था। ऐसे में कंगना के सपोर्ट में बॉलीवुड के कई सितारे उतर गए हैं और CISF महिला जवान ने जो किया उसे गलत बताया है। चलिए जान लेते हैं कौन-कौन से सितारे कंगना के समर्थन में आए हैं।

मुझे बहुत अफसोस हुआ-अनुपम खेर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) से जब कंगना के साथ हुए थप्पड कांड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दुःख जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे बहुत अफसोस हुआ। एक महिला के साथ एक दूसरी महिला ने अपनी पॉजिशन का फायदा उठाकर, जो इस तरह की हरकत की है, वो बिल्कुल गलत है। इसपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।’ आगे अनुपम खेर ने कहा, ‘अगर उनकी कोई भी नाराजगी थी, तब भी उन्हें अपनी पॉजिशन का फायदा उठाकर ये सब नहीं करना चाहिए। अगर पास्ट की किसी चीज से आपको दुःख हुआ है, तो उसे कहने के बहुत अलग तरीके होते हैं, लेकिन जो हुआ वो बहुत दुखद है। मैं ये इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि कंगना अब सांसद हैं या फिर एक्ट्रेस हैं, लेकिन कंगना महिला भी हैं। एक महिला या किसी के भी साथ हुई इस तरह की वॉयलेंस को स्वीकारा नहीं जा सकता। ये गलत बात है।’

ये बहुत गलत है-नाना पाटेकर

बॉलीवुड में अपने जबरदस्त एक्टिंग और डायलॉग से सिक्का जमाने वाले नाना पाटेकर (Nana Patekar) से जब इस पूरे मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये बहुत ही गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए।’

CISF को मिलनी चाहिए सजा-शेखर सुमन

जब बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन से एक इवेंट में कंगना रनौत के साथ हुई बदसलूकी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए कहा कि, ‘ये बहुत ही गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए। ये गैरकानूनी है, जो उन्होंने (महिला जवान) किया है उन्हें उसकी सजा मिलनी चाहिए।’ आगे शेखर का कहना है, ‘मैं समझ सकता हूं कि उनके दिल में कोई विरोध था या कोई नाराजगी थी। लेकिन उसको इजहार करने का तरीका बहुत गलत था। आगे आकर गुस्से में भी बात की जा सकती है। इस तरह से किसी पर हाथ उठाना ठीक नहीं है।’

मेरे लिए ये काफी शॉकिंग था-शिवांगी जोशी

टेलीविजन की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा में से एक शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने भी कंगना रनौत के साथ हुई बदसलूकी को गलत बताया और बोला, ‘उनके साथ जो हुआ वो मैंने सुना, पढ़ा और वीडियोज भी देखें। मुझे लगता है कि ये बहुत गलत हुआ है। मेरे लिए ये काफी शॉकिंग था। ये बहुत अनप्रोफेशनल है। वॉयलेंस को एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता।’

कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली CISF जवान हुई सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post