टेलीविजन: कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले स्टंट रियल्टी शो खतरों के खिलाड़ी का 13वें सीजन (Khatron Ke Khiladi 13) का शूट शुरू हो गया है। जल्द ही यह शो टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला है। रोहित शेट्टी के इस स्टंट रियलिटी शो का दर्शकों में बेहद क्रेज देखने को मिलता है। यही वजह है कि एक सीजन के खत्म होते ही दर्शक दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। इस शो का कितना क्रेज है, इस बात का अंदाजा आप इस से ही लगा सकते हैं कि अभी शो शुरू नहीं हुआ है लेकिन फैन इस शो से जुड़ी पल-पल की खबर से अपडेट रहने का प्रयास करते रहते हैं।
खतरों के खिलाड़ी के सेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। इस सीजन की कंटेस्टेंट और टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा स्टंट के दौरान घायल हो गई हैं। अभिनेत्री ने खुद अपनी चोट की तस्वीरें मिरर सेल्फी में ली है। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि ऐश्वर्या के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 13) के शूट के दौरान घायल हुई अभिनेत्री –
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में पत्र लेखन का किरदार निभा कर पापुलैरिटी हासिल करने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर रही है।। शो का शूट शुरू हो चुका है, और शो जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। एक दूसरे को मात देने के लिए सभी कंटेस्टेंट कमर कसकर तैयार हो चुके हैं। इसी दौरान स्टंट परफॉर्म करते हुए अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के हांथ में चोट आ गई है। ऐश्वर्या शर्मा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस इन्हें लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
View this post on Instagram
इस सीजन में नजर आएंगे ये सितारे –
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में ऐश्वर्या शर्मा के अलावा अर्चना गौतम, शीजान खान, रोहित रॉय, शिव ठाकरे, अंजली आनंद, अंजुम फकीह, डेज़ी शाह, साउंडस मौफकीर और अर्जित तनेजा कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। शो का शूट शुरू हो चुका है, जल्द ही यह शो टेलीविजन पर प्रसारित होगा। हालांकि अभी इसकी कंफर्म डेट सामने नहीं आई है।