By-Supriya Srivastava, 6 July, Television
Entertainment News: दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 13वें (Khatron Ke Khiladi 13) सीजन की शूटिंग खत्म हो चुकी है। सभी कंटेस्टेंट भारत वापस आ चुके है। अब जल्द ही ये शो ऑन एयर हो जाएगा। आगे पढ़े किस दिन से दर्शक खतरों के खिलाड़ी शो के इस सीजन को टीवी पर देख पाएंगे।
Khatron Ke Khiladi 13 will On air soon-
रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित रहते हैं। 12 सीजन की शानदार सफलता के बाद, खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। यह शो 15 जुलाई से कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा। दर्शक 15 जुलाई से हर शनिवार रविवार रात 9 बजे इस शो को देख पाएंगे।
शूटिंग खत्म कर भारत वापस आए कंटेस्टेंट –
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग खत्म हो चुकी है। 13 कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma), शीजान खान (Sheezan M Khan) रोहित बोस रॉय (Rohit Bose Roy), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), अंजलि अंगद (Anjali Angad), अर्चना गौतम (Archana Gautam), रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi), अंजुम फकीह (Anjum Fakih),अर्जित तनेजा (Arjit Taneja), साउंड्स मौफाकिर (Soundous Moufakir), सुमेध मुद्गलकर (Sumedh Mudgalkar), नायरा बनर्जी (Nyrra Banerjee) और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के साथ शुरू हुए इस सफर में, 4 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बने।
टेलीविजन जगत की ताजा खबरों के अनुसार खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में ऐश्वर्या शर्मा, शिव ठाकरे और अर्जित तनेजा के साथ एक अन्य कंटेस्टेंट का नाम फाइनलिस्ट के रूप में सामने आया है। हालांकि शो मेकर्स की तरफ से अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
View this post on Instagram
फिलहाल 15 जुलाई से ये शो ऑन एयर हो जाएगा।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 को लेकर आप कितना उत्साहित है, किस कंटेस्टेंट को शो में देखने के लिए आप सबसे अधिक उत्साहित हैं, आपको क्या लगता है कि कौन बनेगा इस सीजन का विजेता। कमेंट सेक्शन में अपनी राय अवश्य लिखें।
Don 3- अमिताभ, शाहरूख के बाद अब ये अभिनेता बनेगा डॉन
#Khatronkekhiladi13 #kkk13 #shivthkare #colorstv #khatronkekhiladiseason13